अहमदाबाद पुलिस ने अवैध ई-सिगरेट जब्त की, दो गिरफ्तार

0
52

अहमदाबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अहमदाबाद अपराध शाखा पुलिस ने कालूपुर में 9.42 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह ऑपरेशन अहमदाबाद के गांधी रोड के भीड़भाड़ वाले इलाके में चलाया गया। गांधी रोड पर वलंदा नी हवेली के पास ई-सिगरेट ले जा रहे एक संदिग्ध के बारे में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने निर्दिष्ट स्थान की निगरानी शुरू की।

इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को देखा, जिसकी पहचान बाद में कालूपुर के 25 वर्षीय अजीम शेख के रूप में हुई, जो ई-सिगरेट से भरा बैग ले जा रहा था। पूछताछ करने पर अजीम शेख ने बताया कि उसने गांधी रोड पर एक दुकान से ई-सिगरेट खरीदी थी।

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अरिहंत किचन में छापा मारा, जहां उन्हें ई-सिगरेट के बड़े स्टोरेज का पता चला। परिसर से कुल 628 ई-सिगरेट बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 9.42 लाख रुपये है।

शहर के मध्य में स्थित यह दुकान मेघानी नगर के 34 वर्षीय निवासी मनोज मनियार के स्वामित्व में है। शेख और मनियार दोनों पर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम