कोलकाता, 14 नवंबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में दो अलग-अलग घटनाओं में एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त करने का दावा किया है।
एक भारतीय ट्रक चालक सहित दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
पेट्रापोल भारत और बांग्लादेश के बीच एक एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) है, जिसका उपयोग दोनों देशों के हजारों लोग और सैकड़ों ट्रक करते हैं।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता एवं डीआईजी एनके पांडे ने बताया कि पहली घटना उस समय हुई, जब 145वीं बटालियन के बीएसएफ जवान सुरक्षा चौकी पर ड्यूटी पर थे।
उन्होंने बताया कि जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से आने वाले सभी लोगों के सामान की जांच कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “वैध दस्तावेजों के साथ बांग्लादेश की यात्रा करने वाले एक भारतीय नागरिक के ट्रॉली बैग की जांच करते समय, बीएसएफ कर्मियों ने दो सोने के तार पाए। सोने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाने के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।”
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि बांग्लादेश में किसी व्यक्ति ने उसे ट्रॉली बैग भारत ले जाने के लिए 500 रुपये की पेशकश की थी, भारत में कोई अन्य व्यक्ति ट्रॉली लेने वाला था।
उन्होंने कहा, “संदिग्ध तस्कर ने बताया कि उसे कुछ भी संदेह नहीं था, क्योंकि उसे लगा था कि बैग खाली था।”
डीआईजी के अनुसार दूसरी घटना तब हुई, जब बीएसएफ कर्मियों को बल की खुफिया शाखा से सोने की तस्करी के प्रयास की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा, “उन्होंने बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी। खाली ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर के केबिन में पांच सोने के बिस्किट मिले। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने कबूल किया कि उसे बांग्लादेश के बेनापोल में एक व्यक्ति से पेट्रापोल तक सोना पहुंचाने के लिए 2,500 रुपये मिले थे। दोनों जब्तियों से बरामद सोने का कुल वजन 1,049.66 ग्राम है और इसकी कीमत 79.61 लाख रुपये आंकी गई है।”
डीआईजी ने बीएसएफ जवानों के प्रयासों की सराहना की और भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर रहने वाले लोगों से अपील की कि वे सोने की तस्करी के किसी भी प्रयास की सूचना बल को दें।
उन्होंने कहा, “लोग सीधे बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 पर कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर वॉयस या टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”