कोलकाता, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उत्तरी कोलकाता के राजाबाजार इलाके में घटी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि अपराधी का पता लगाने और हत्या के पीछे के मकसद को जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने मृतक की पहचान महबूब आलम (41) के रूप में की।
अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके का निवासी आलम पेशे से फल विक्रेता था।
पुलिस ने बताया कि आलम सोमवार सुबह से राजाबाजार स्थित अपनी दुकान पर था। सुबह 9:30 से 10:00 बजे के बीच एक युवक वहां पहुंचा। यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच कोई कहासुनी हुई थी या नहीं।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अचानक से महबूब पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम दिनदहाड़े और लोगों के सामने दिया गया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल के पास सड़क के एक हिस्से को सील कर दिया गया है और पुलिस हत्यारे की पहचान करने के लिए चश्मदीदों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा कि घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारे को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति की हत्या क्यों की गई। उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

