बिहार : पटना में यातायात प्रबंधन के लिए 650 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

0
8

पटना, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इस क्रम में यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाने के लिए शहर भर में 650 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इस क्रम में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पहले ही 197 स्थानों की पहचान कर ली है, जहां कैमरे लगाए जाने हैं। सीसीटीवी उन इलाकों में प्राथमिकता पर लगाए जाएंगे, जहां वर्तमान में कोई निगरानी कवरेज नहीं है।

नई योजना के तहत अशोक राजपथ पर नवनिर्मित डबल-डेकर पुल और जेपी गंगा पथ पर सभ्यता द्वार से दीदारगंज तक कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसके अलावा शहर के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर निगरानी के बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।

एक विस्तृत प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया गया है और अब वित्तीय स्वीकृति की प्रतीक्षा है।

मंजूरी मिलते ही सभी 650 नए कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से पटना में अपराध रोकथाम, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और यातायात नियमन को महत्वपूर्ण रूप से बेहतर बनाया जाएगा।

इस बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी पहले से ही जारी है।

मौजूदा निगरानी कैमरों द्वारा ली गई तस्वीरों के आधार पर स्वचालित चालान जारी किए जा रहे हैं और जुर्माना सीधे वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है।

वर्तमान में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर भर में लगभग 415 स्थानों पर कुल 3,357 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

इनमें 2,602 निगरानी कैमरे, 473 रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे, 150 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे, 12 स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरे और 120 व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (वीडीसी) कैमरे शामिल हैं।