चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता और सांसद के. नवास कानी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
नवास कानी रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। वो वर्तमान में यहीं से सांसद हैं।
वह आईयूएमएल की तमिलनाडु इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं।
उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान, एसटी कूरियर के परिसरों में तलाशी ली जा रही है।