फराह खान ने अपनी रील्स की शूटिंग के लिए नियुक्त किया नया ‘कैमरामैन’

0
13

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने कॉमेडियन कीकू शारदा और राजीव ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक साथ सोशल मीडिया पर एक रील वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।

फराह की पोस्ट में इन लोगों के बीच आपस में हंसी मजाक हो रहा है। रील वीडियो में फराह मजाकिया अंदाज में राजीव से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहती हैं।

इस रील वीडियो में फराह पीले रंग के कुर्ते और नीले रंग के फ्लेयर्ड पजामा में दिखाई दे रही हैं। क्लिप में, वह कीकू और राजीव के साथ एक मजेदार चर्चा में शामिल होती हैं। इसमें वह कहती हैं, “हमारी रील्स बहुत चल रही है, तो अभी हम साथ में रील बना रहे हैं, इसलिए हमें कुछ डायनेमिक करना होगा।”

उनकी इस बात पर कीकू उत्साह से उछल पड़ते हैं और कहते हैं, “मेरे पास एक कमाल का आइडिया है,” और रील के लिए अपना कॉन्सेप्ट बताते हैं। हालांकि, राजीव मज़ाकिया अंदाज़ में बीच में रोकते हुए कहते हैं, “पर ये तो दो लोगों का हुआ ना… तो मैं क्या करूंगा?” इस पर फराह चुटकीले अंदाज़ में जवाब देती हैं, “तो शूट कौन करेगा, ये लो शूट करो।”

उनके बीच बातचीत हंसी मजाक पूरी रील में चलता रहा।

फराह ने वीडियो पर कैप्शन दिया, “यह सहयोग किसी ने नहीं मांगा था, लेकिन हम इसे वैसे भी दे रहे हैं… किकू शारदा… दोस्ताना अंदाज हैशटैग राजीव ठाकुर।”

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फराह खान ने 80 से अधिक फिल्मों में और 100 से अधिक गानों की कोरियोग्राफी की है। उन्होंने ‘मानसून वेडिंग’, ‘बॉम्बे ड्रीम्स’ और ‘वैनिटी फेयर’ जैसी कई अंतरराष्ट्रीय फ‍िल्‍मों में भी काम किया है।

हाल ही में उन्होंने एटली द्वारा निर्देशित 2023 की एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ की कोरियोग्राफर थीं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में थे। साथ ही इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा ​​भी थे।

ज्ञात हो कि फराह खान ने ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।