गाजा युद्ध विराम वार्ता के लिए हमास का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा मिस्र

0
23

गाजा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। हमास ने शनिवार को घोषणा किया कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल काहिरा में गाजा युद्धविराम वार्ता के परिणामों को सुनने के लिए मिस्र जाएगा।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज्जात अल-रिश्क ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ हमास अधिकारी खलील अल-हय्या के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल का काहिरा का दौरा मिस्र और कतर के मध्यस्थों के निमंत्रण पर हो रहा है।

अल-रिश्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की घोषणा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के आधार पर दो जुलाई को हुई सहमति के प्रति हमास की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा कि हमास दो जुलाई को हुई सहमति को लागू करने के लिए तैयार है। उन्होंने इजरायल पर समझौते का पालन करने तथा युद्ध विराम की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न करने को बंद करने का आग्रह किया।

16 अगस्त को गाजा युद्ध विराम वार्ता के मध्यस्थ संयुक्त राज्य अमेरिका, मिस्र और कतर ने दोहा में दो दिनों तक चर्चा की और एक नया गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मध्यस्थों ने चर्चा को रचनात्मक और सकारात्मक माहौल में होने की बात कही है। हालांकि हमास इजरायल पर प्रस्ताव में नई शर्तें जोड़ने का आरोप लगाया और वार्ता के परिणाम के बारे में संदेह जताया।

इस सप्ताह के प्रारम्भ में काहिरा में युद्ध विराम वार्ता फिर से शुरू हो गई है।