मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी हरिद्वार में थी, जहां उन्होंने ‘गंगा’ बैले की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा, हरिद्वार में “गंगा” बैले प्रस्तुत करने का सम्मान और सौभाग्य मिला।
हेमा मालिनी ने एक्स पर कुछ फोटो शेयर की। साथ ही एक पोस्ट भी लिखा। हेमा मालिनी ने लिखा, गंगा हमारे देश में सदियों से बह रही है। इसे साफ रखना हमारा कर्तव्य है। हालांकि, हमारी सभी नदियों की स्थिति एक जैसी है। इस ‘नृत्य नाटिका’ के माध्यम से, हम अपने देश की सभी नदियों में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हैं। मैं एक कलाकार, एक फिल्म स्टार, एक अभिनेत्री और एक डांसर हूं, इसलिए मैं जागरूकता बढ़ाने के लिए थीम बनाती हूं। मैं इस तरह से योगदान देने का प्रयास करती हूं।
पहली तस्वीर में हेमा महा मंडलेश्वर अवधेशानंद के साथ खड़ी थीं। एक अन्य तस्वीर में, हेमा योग गुरु रामदेव और चिदानंद सरस्वती के साथ हैं।
हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु सथियम’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। हेमा को ‘सपनों का सौदागर’ में मुख्य भूमिका के रूप में पहला ब्रेक मिला, और उसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें अक्सर धर्मेंद्र के साथ काम किया, जिनसे उन्होंने 1980 में शादी की।
वर्ष 1977 में हेमा ने ‘ड्रीम गर्ल’ नामक एक फिल्म में अभिनय किया। उन्होंने 1972 की कॉमेडी फिल्म ‘सीता और गीता’ में अपनी दोहरी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
वर्ष 2000 में हेमा मालिनी ने फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीता और 2019 में सिनेमा में 50 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड भी अपने नाम किया।