मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता करण जौहर अक्सर नए-नए कलाकारों का मौका देते हैं। वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसका जीता जागता उदाहरण हैं। करण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली सीरीज ‘द ट्राइब’ को प्रोड्यूसर हैं। रिलीज से पहले उन्होंने कहा है कि वह ट्रोल होने के लिए तैयार हैं।
करण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें ‘द ट्राइब’ के कलाकार दिखाई दे रहे हैं। अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरी, आर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी। इस सीरीज में नौ एपिसोड हैं। यह सीरीज पांच युवा, ग्लैमरस और समृद्ध कंटेंट क्रिएटर्स की जिंदगी पर आधारित है।
करण जौहर ने फोटो के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ” द ट्राइब!!!! (मुझे ट्रोल करें। मैं फिर भी आपके कमेंट्स आनंद के साथ पढ़ूंगा।)”
करण के इस पोस्ट पर कई यूजर के रिएक्शन आए। एक यूजर ने लिखा, करण आप जो भी फिल्में बनाते हैं, वह शानदार होती है।
दूसरे यूजर ने लिखा कि, हम इस सीरीज के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
‘द ट्राइब’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था। जिसे दर्शकों ने भी ढेर सारा प्यार दिया था। दो मिनट और 52 सेकंड के इस ट्रेलर में पांच युवा भारतीय अलाना, अलाविया, सृष्टि, आर्याना और अल्फिया को दिखाया गया है। यह सभी डिजिटल प्रचारक और निवेशक हार्दिक जावेरी के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करते हैं। इसका प्रीमियर 4 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर होगा।
इस सीरीज से फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। खास बात यह है कि फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से अनन्या पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ‘द ट्राइब’ को ओमकार पोतदार ने डायरेक्ट किया है।