पेरिस के थाने में व्यक्ति ने दो अधिकारियों को गोली मारी

0
59

पेरिस, 10 मई (आईएएनएस/डीपीए)। पेरिस के एक थाने में एक व्यक्ति ने दो पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी। व्यक्ति ने हिरासत के दौरान अधिकारियों से उनकी सर्विस पिस्तौल छीनी और फायरिंग कर दी।

बीएफएमटीवी चैनल और समाचार पत्र ले पेरिसियन ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, “व्यक्ति को घरेलू हिंसा के आरोप में गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था।”

रिपोर्टों के अनुसार, जब थाने में उसकी तलाशी की कोशिश की जा रही थी, तभी उसने हथियार छीन लिया और दोनों अधिकारियों को गोली मार दी।

एक पुलिस अधिकारी के शरीर के ऊपरी हिस्से और दूसरे को जांघ में गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर कथित तौर पर घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया।

–आईएएनएस/डीपीए