यहूदी केंद्र पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका डिपोर्ट

0
14

न्यूयॉर्क, 11 जून (आईएएनएस)। कनाडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। इसकी घोषणा फेडरल अथॉरिटीज ने की है। गिरफ्तार शख्स पर आईएसआईएस को मदद करने की कोशिश और ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर सामूहिक गोलीबारी की साजिश रचने का आरोप है।

पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शाहजेब खान को 4 सितंबर 2024 को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था, जिस पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से प्रेरित हिंसक हमले की योजना बनाने का आरोप है।

अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि शाहजेब का इरादा कनाडा से न्यूयॉर्क की सीमा पार करके 7 अक्टूबर 2024 को इजरायल पर हमास आतंकवादी हमले की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक यहूदी फैसिलिटी पर सामूहिक गोलीबारी करना था।

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने शाहजेब खान के प्रत्यर्पण की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध हमले को रोकने के प्रयासों की तारीफ की है।

काश पटेल ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “बड़ी खबर… आज दोपहर मुहम्मद शाहजेब खान को आईएसआईएस को मदद करने और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश के आरोप में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया।”

इसके साथ ही काश पटेल ने नाकाम साजिश के बारे में और भी चौंकाने वाली बातों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि खान ने एक प्रतीकात्मक तिथि पर हमला करने की योजना बनाई थी।

काश पटेल ने पोस्ट में लिखा था, “खान ने कथित तौर पर 7 अक्टूबर 2024 को हमले की योजना बनाई थी, जो इजरायल पर हुए हमास आतंकवादी हमले की बरसी है।”

एफबीआई डायरेक्टर ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के बीच त्वरित समन्वय की तारीफ करते हुए लिखा, “शुक्र है कि एफबीआई टीमों और हमारे सहयोगियों के शानदार काम ने उन योजनाओं का खुलासा किया।”

खान की गिरफ्तारी और अंततः प्रत्यर्पण सीमा पार खुफिया जानकारी साझा करने के महत्व को रेखांकित करती है।

काश पटेल ने इस मामले के व्यापक संदर्भ पर प्रकाश डालते हुए वैश्विक स्तर पर यहूदी विरोधी खतरों में इजाफे की ओर इशारा किया है।

काश पटेल ने लिखा, “यह मामला दुनिया के हर कोने में आतंकवाद के निरंतर खतरे की याद दिलाता है।”

शाहजेब खान अब अमेरिका की हिरासत में है और न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा चलने की उम्मीद है।