सेनेगल की सत्तारूढ़ पार्टी ‘पास्तेफ’ को संसदीय चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत

0
8

डकार, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मतगणना आयोग द्वारा घोषित अस्थायी परिणामों के अनुसार, सेनेगल की सत्तारूढ़ पार्टी ‘पास्तेफ’ ने विधायी चुनावों में 165 संसदीय सीटों में से 130 जीतकर तीन-चौथाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 73,71,891 पंजीकृत मतदाताओं में से, डाले गए वैध मतों की संख्या 36,23,633 थी। अवैध मतों की संख्या 26,326 थी।

अस्थायी परिणामों के अनुसार, सेनेगल के पूर्व राष्ट्रपति मैकी सैल के नेतृत्व वाला गठबंधन 16 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अमादौ बा के नेतृत्व वाले गठबंधन को सात सीटें और डकार के मेयर बार्थेलेमी डायस के नेतृत्व वाले गठबंधन को तीन सीटें मिलीं।

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, ये आंकड़े संवैधानिक परिषद द्वारा घोषित किए जाने के बाद अंतिम होंगे, यदि कोई आपत्ति नहीं हो तो पांच दिनों के अंदर ऐसा किया जा सकता है।