ओडिशा : भाजपा विधायक उम्मीदवार का बीजद कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

0
18

भुवनेश्वर, 1 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सालीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक उम्मीदवार अरिंदम रॉय ने सत्तारूढ़ बीजद कार्यकर्ताओं पर मलासासन गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।

राज्य में मतदान के आखिरी चरण में छह लोकसभा क्षेत्रों और 42 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

पत्रकारों से बात करते हुए रॉय ने कहा, “जब मैं यहां आया तो बूथ के अंदर 8-10 युवक घुसे थे। उनमें से एक ने एक महिला का हाथ पकड़ रखा था और उसे ईवीएम पर एक खास पार्टी का बटन दबाने के लिए कह रहा था। पूछे जाने पर उसने खुद को पोलिंग एजेंट बताया। जब मैंने आपत्ति जताई, तो कुछ बीजद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हाथापाई करने लगे।”

सूत्रों के अनुसार, बीजद के कुछ कार्यकर्ताओं ने मलासासन गांव में बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट संजय राउत और चार अन्य पार्टी समर्थकों पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रॉय ने दावा किया कि उन्हें सालीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम छह बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की जानकारी मिली है।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वह मामले की शिकायत एडीएम और एसडीपीओ से करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता मलासासन गांव में मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की भी मांग कर रहे हैं।

हालांकि, कटक जिला प्रशासन ने सालीपुर में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को खारिज कर दिया।

कटक डीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सालीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 184 और 185 में बूथ से 150 मीटर दूर दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बूथ कैप्चरिंग के दावे गलत हैं।”