तृणमूल नेता ने जेल अधिकारियों से की ‘विशेष सुविधा’ की मांग

0
40

कोलकाता, 21 जनवरी (आईएएनएस)। करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले में आरोपी और पीएमएलए की एक विशेष अदालत द्वारा 3 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्य ने जेल अधिकारियों से ‘विशेष सुविधाएं’ मांगी हैं।

सूत्रों ने कहा कि दक्षिण कोलकाता में प्रेसीडेंसी सेंट्रल करेक्शनल होम में अपनी पहली रात में, उन्होंने जेल अधिकारियों से अपनी पसंद के भोजन और शौचालय जैसी कई तरह की मांगें कीं।

उन्होंने मांग की है कि वह जेल का खाना नहीं खाएंगे और मांग की कि उन्हें घर से खाना लाने की इजाजत दी जाए।

सूत्र ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी मांगों को अस्वीकार कर दिया और कहा कि बाकी कैदियों को जो दिया जा रहा है, वही उनको भी मिलेगा। उन्हें यह भी बताया गया है कि उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी।

उन्होंने अधिकारियों से अपनी पसंद के शौचालय के बारे में भी पूछा और जेल कर्मचारियों को बताया था कि वह पश्चिमी शैली के शौचालयों का उपयोग करने के आदी हैं। इस मांग को भी अधिकारियों ने ठुकरा दिया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी