इजरायल: बस स्टॉप से टकराया ​​ट्रक, दर्जनों घायल, लोगों ने ड्राइवर की ली जान

0
27

तेल अवीव, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के तेल अवीव के उत्तर में गिलियट इंटरचेंज पर रविवार को एक ट्रक बस स्टॉप से ​​टकरा गया, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि लोगों ने मौके पर ही ड्राइवर को जान से मार दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद इजरायल की रेस्क्यू सर्विस, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) घटनास्थल पर पहुंची। लगभग 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

16 घायलों को उपचार के लिए बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मैगन डेविड एडोम ने कहा, “सुबह 10:08 बजे, यार्कन क्षेत्र में एमडीए के 101 आपातकालीन कॉल सेंटर पर एक ट्रक के रामत हशरोन में अहरोन यारिव बुलेवार्ड पर एक बस स्टॉप से ​​टकराने की सूचना मिली। दर्जनों घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया।

इसके अतिरिक्त, MDA की ब्लड सर्विस ने घायलों की देखभाल करने वाले अस्पतालों को 90 यूनिट ब्लड की स्पलाई की।

अधिकारी इस घटना को संदिग्ध आतंकी हमला मान रहे हैं।

इस बीच, इजराइल पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि ‘नागरिकों ने घटनास्थल पर ही ड्राइवर को जान से मार दिया। घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।’

बयान में आगे कहा गया है, ‘मध्य इजराइल में ट्रक से टक्कर के बाद पुलिस घटनास्थल की सुरक्षा कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक ट्रक यात्रियों को उतार रही बस से टकरा गया, जिससे कई नागरिक घायल हो गए।’