Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 8225

सूखेे से जूझ रहे किसानों की स्थिति पर भाजपा ने कर्नाटक सरकार को घेरा

0

बेंगलुरु, 9 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में सूखेे से जूझ रहे किसानों की स्थिति पर विपक्ष के नेता आर अशोक ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि या तो उसे पिछली भाजपा सरकार की तरह किसानों को मुआवजा देना चाहिए या उसे भंग कर देना चाहिए।

अशोक राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत को सूखा अध्ययन रिपोर्ट सौंपने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

अशोक ने उस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य भाजपा नेता शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल को किसानों के सामने आने वाले संकट के बारे में भी जानकारी दी।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया, ‘हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और कांग्रेस सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के बारे में बताया है। करीब 600 किसान आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार को कोई चिंता नहीं है। अधिकारी तो आ गए लेकिन, मंत्री किसानों से नहीं मिले।’

उन्होंने कहा, ‘सूखे की वजह से उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र से पलायन शुरू हो गया है। पांच माह के सूखे के बाद भी कांग्रेस सरकार ने एक पैसे का मुआवजा नहीं दिया है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मुआवजे की घोषणा की। लेकिन, यह उन तक नहीं पहुंचा है। कांग्रेस ने कृषक समुदाय को अनाथ कर दिया है। लेकिन कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि केंद्र सरकार मदद के लिए आगे नहीं आ रही है।’

अशोक ने कहा, ‘जब बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री थे तो केंद्र से सहायता की प्रतीक्षा किए बिना राज्य प्रशासन ने ऐसी ही स्थिति में मुआवजा प्रदान किया था। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से भाजपा सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजा दिया था।’

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार केवल दिखावा करने में लगी है। जब हमारी सरकार एक-दो माह में मुआवजा जारी कर सकती है तो कांग्रेस को भी किसानों को सहायता देनी चाहिए।’

उन्होंने कहा “सूखे के छह महीने बीत चुके हैं। जो लोग मुसलमानों के लिए 1,000 करोड़ रुपये देते हैं, वे किसानों के मामले में इसे 100 करोड़ रुपये तक सीमित कर देंगे। यदि वे मुआवजा नहीं दे सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चहिए।’

उन्होंने सरकार से दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की भी मांग की।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

भोपाल के चिल्ड्रन होम की 39 बालिकाएं परिजनों को सौंपी गईं

0

भोपाल, 9 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध तौर पर चल रहे आंचल चिल्ड्रन होम की 39 बालिकाओं को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, बाल अधिकार से जुड़ी संस्थाएं जांच में लगी हुई हैं।

राजधानी के परवलिया सड़क क्षेत्र में स्थित आंचल चिल्ड्रन होम से 26 बालिकाओं के लापता होने का मामला सामने आया। पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और जांच में पता चला कि यह 26 बालिकाएं अपने घरों को पहुंच गई हैं।

मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 41 और ऐसी बालिकाएं हैं, जिन्हें इस चिल्ड्रन होम में रखा गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जागृति किरार के सामने इन बालिकाओं को पेश किया गया और 41 में से 39 बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

दो बालिकाएं अनाथ हैं, जो बालिका आश्रय गृह के पास रहेंगी। बताया गया है कि इन सभी बालिकाओं की आने वाले समय में काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

जेपी नड्डा का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा, असम और अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे बैठक

0

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से पूर्वोत्तर राज्यों के अपने तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इस तीन दिवसीय दौरे में नड्डा असम और अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर बयान जारी कर बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। नड्डा 10 जनवरी को असम में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी और राज्य कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और 11 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में राज्य कार्यकारिणी और राज्य कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

दोनों राज्यों के दौरे के दौरान नड्डा लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। असम दौरे के दौरान नड्डा कामख्या मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। नड्डा मंगलवार की रात 9 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट के बाहर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। नड्डा असम के खानपारा स्थित कोइनाधोरा राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

बुधवार को सुबह 9:30 बजे भाजपा अध्यक्ष नड्डा सबसे पहले मां कामाख्या मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर 2 बजे गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सभागार में असम राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। शाम 6:30 बजे नड्डा गुवाहाटी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

नड्डा 11 जनवरी को सुबह 9 बजे अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश में वह ईटानगर हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां पार्टी नेताओं और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद नड्डा सुबह 10:30 बजे ईटानगर के स्टेट बैंक्वेट हॉल में अरुणाचल प्रदेश भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर बाद 3:05 बजे के लगभग नड्डा ईटानगर के राज्य अतिथि गृह में राज्य भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

आईडीएफ उत्तरी कमान पर हिजबुल्लाह ड्रोन ने हमला किया, कोई हताहत नहीं

0

तेल अवीव, 9 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि हिजबुल्लाह समूह द्वारा लॉन्च किए गए विस्फोटक से भरे ड्रोन ने सफेद शहर में उनके उत्तरी कमान मुख्यालय को निशाना बनाया।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हमले में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक इमारत पर हमला किया गया है, जिससे उसे मामूली क्षति हुई।

आईडीएफ ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई और यूएवी पर इंटरसेप्टर मिसाइलें लॉन्च कीं। इजरायली सेना के बयान से पता चला है कि सीमा पर मालकिया और यिफ्ताह इलाकों में लेबनान की ओर से कई रॉकेट और मिसाइलें भी दागी गईं।

आईडीएफ ने पुष्टि की कि उसने मंगलवार सुबह दक्षिणी लेबनान के कफ्र किला में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सिलसिलेवार हमले किए। यह भी कहा गया कि ड्रोन लॉन्च करने वाले दस्ते पर हमला करने से पहले ही हमला कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह ने टेलीविजन पर दो संबोधनों में कहा था कि इजरायल को बख्शा नहीं जाएगा।

उनकी यह धमकी पिछले हफ्ते बेरूत में हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य और उप राजनीतिक नेता सालेह अल अरोउरी की हत्या के बाद आई थी।

हालांकि, हिजबुल्लाह प्रमुख की धमकी के बाद, इज़रायल ने एक और ड्रोन हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के अनुभवी कमांडर विसम अल-तिवाल की मौत हो गई थी। यह हमला उस समय हुआ था, जब वह एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में यात्रा कर रहे थे।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के अगले टेस्ट ओपनर के चयन के लिए ऑफ-फील्ड व्यक्तित्व के बजाय बल्लेबाजी फॉर्म को देखें : इयान चैपल

0

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस) डेविड वार्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने अगले टेस्ट ओपनर की तलाश में है, ऐसे में महान क्रिकेटर इयान चैपल ने चयनकर्ताओं से मैदान के बाहर के व्यक्तित्व के बजाय बल्ले की फॉर्म पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

उनकी टिप्पणियाँ प्रमुख दावेदारों में से एक, सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज समूह के बीच संबंधों के प्रकाश में आती हैं, जो बहुत अच्छे नहीं हैं, खासकर 2018 सैंडपेपर-गेट घोटाले के बाद।

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ प्रतिबंधित होने के बाद, बैनक्रॉफ्ट ने सुझाव दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मैदान में उनके द्वारा बदली गई गेंद की स्थिति के बारे में पता था, जिसे पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन के गेंदबाजी क्वार्टर ने एक संयुक्त बयान में नकार दिया था।

चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे बस इतना जानने की जरूरत थी कि क्या (खिलाड़ी) 100 रन बना सकता है, या क्या वह पांच विकेट ले सकता है? और अगर इसका जवाब हां था, तो वह टीम में था। अगर व्यक्तित्व के हिसाब से कोई समस्या थी तो एक कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा काम था कि यह काम करे। यदि आप पूछें कि क्या मुझे लगता है कि व्यक्तित्व ने चयन को प्रभावित किया है, तो मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ा है।”

बैनक्रॉफ्ट पिछले दो सीज़न में शेफ़ील्ड शील्ड में अग्रणी रन-स्कोरर रहे हैं, और आखिरी बार उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था।

बैनक्रॉफ्ट और गेंदबाजी समूह के साथ उनके संबंधों के बारे में बोलते हुए, चैपल को लगता है कि पिछली घटनाओं को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में उनके संभावित चयन के रास्ते में नहीं आना चाहिए।

“आपको वास्तव में कैमरून बैनक्रॉफ्ट और गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा। मैं वहां नहीं हूं, मैं ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हूं और जब तक आप ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे तब तक आपको इसका पता नहीं चलेगा।” ।”

“सबसे पहले, अगर कोई सोचता है – जैसा कि स्टीव वॉ ने सुझाव दिया – कि एक टूरिंग पार्टी में सभी 16 खिलाड़ी वास्तव में एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो वे सांता क्लॉज़ और ईस्टर बनी में विश्वास करते हैं, क्योंकि ऐसा नहीं होता है। आपके पास 16 अलग-अलग व्यक्तित्व हैं , कुछ आगे बढ़ने वाले हैं और कुछ नहीं।”

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, “एक कप्तान के रूप में मैंने हमेशा यही पूछा था कि मैं जो कर रहा हूं उसका लोग सम्मान करें। मुझे उनकी 21वीं या उनकी शादियों में निमंत्रण की उम्मीद नहीं थी। कुछ लोगों के साथ जाहिर तौर पर मेरी अच्छी बनती थी। लेकिन मुख्य बात यह थी कि वे मेरा सम्मान करते थे और मेरे फैसलों का सम्मान करते हैं इसमें चयन भी शामिल था।”

–आईएएनएस

आरआर

नाबालिग बेटी और अन्य लड़कियों के साथ लोगों से कर रही थी ठगी, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार

0

ग्रेटर नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में लोगों को फंसाकर उनसे रुपए ऐंठने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इसमें एक मां, बेटी (नाबालिग) समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग बीते 6 महीने से गैंग बनाकर युवकों को मैसेज भेजकर फंसाते थे और लाखों रुपये की ठगी करते थे।

पुलिस ने गिरोह को संचालित करने वाले फर्जी वकील, उसके साथी, दो महिला और एक बाल अपचारी महिला को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के शिकार एक पीड़ित ने थाना सूरजपुर पर एक महिला कविता तथा उसके साथी फारूख (फर्जी वकील) व उनके अन्य साथियों पर लड़की से मिलाने का झांसा देकर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और जेल भिजवाने के नाम पर 1,63,000 रुपये ठगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फारूख, कविता, विष्णु उर्फ डमरू, पूजा और एक बाल अपचारी महिला (कविता की बेटी) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कई सामान, 82,000 रुपये नगद, मोबाइल और वैगनार कार बरामद हुई है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह की मुख्य सरगना कविता है, जो अपने साथी फारूख व कुछ पुरुष साथियों, खुद की बेटी, भतीजी और अन्य लड़कियों के साथ मिलकर किसी भी व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाती है। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले जाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर ठगी करते थे। गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।

5 जनवरी 2023 को गैंग की महिला ने एक पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की घटना थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित से पैसे लेने के बाद घटना को झूठा करार दिया था। इसी तरह 22 सितंबर 2023 में कविता ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था। यह मामला जांच में झूठा साबित हुआ था। 25 अक्टूबर को थाना बीटा-2 में एक युवक पर रेप और अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया गया। बाद में लगभग 4 लाख रूपये लेकर प्रार्थना पत्र को वापस लिया गया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

शिवसेना-यूबीटी ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, स्पीकर नार्वेकर के बीच मुलाकात पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

0

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना-यूबीटी ने शिंदे समेत 16 शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित करने के संवेदनशील मामले पर फैसले से पहले 7 जनवरी को दोपहर के भोजन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के बीच बैठक पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दाखिल किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को आदेश दिया था कि वह उद्धव ठाकरे और शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर 10 जनवरी तक अपने फैसले का ऐलान करें।

शिवसेना-यूबीटी नेता सुनील प्रभु द्वारा दायर आवेदन में कहा गया है कि “अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने से सिर्फ तीन दिन पहले स्पीकर के लिए एकनाथ शिंदे से मिलना बेहद अनुचित है”।

आगे कहा गया है, “दसवीं अनुसूची के तहत निर्णायक प्राधिकारी के रूप में अध्यक्ष को निष्पक्ष तरीके से कार्य करना जरूरी है। अध्यक्ष के आचरण से विश्‍वास प्रेरित होना चाहिए और अपने उच्च कार्यालय में व्यक्त संवैधानिक विश्‍वास को उचित ठहराना चाहिए। हालांकि, अध्यक्ष का वर्तमान कार्य शीर्ष अदालत के समक्ष दायर आवेदन में कहा गया है, माननीय अध्यक्ष निर्णय लेने की प्रक्रिया की निष्पक्षता और निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं।”

इसमें कहा गया कि फैसले की समय सीमा से ठीक पहले सीएम शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात करने का स्पीकर का कृत्य कानूनी सिद्धांत का उल्लंघन है कि न्याय न केवल किया जाना चाहिए, बल्कि न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए।

जून 2022 में पार्टी में विभाजन के बाद शिवसेना के दोनों गुटों ने दलबदल विरोधी कानून के तहत एक-दूसरे के खिलाफ याचिकाएं दायर कीं।

बाद में मुख्यमंत्री शिंदे और उनके खेमे के खिलाफ दायर अयोग्यता कार्यवाही पर निर्णय लेने में अध्यक्ष द्वारा की गई देरी के खिलाफ शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने शीर्ष अदालत का रुख किया।

मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने निर्देश दिया था कि महाराष्ट्र स्पीकर को शिंदे सहित 16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ “अयोग्यता याचिकाओं पर उचित समय में फैसला करना चाहिए”, जिन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप था।

–आईएएनएस

एसजीके

भारतीय टीम हमारे खेल के हर पहलू को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है: उदय सहारन

0

जोहान्सबर्ग, 9 जनवरी (आईएएनएस) आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 शुरू होने में सिर्फ दस दिन दूर है, भारत के कप्तान उदय सहारन ने कहा कि टीम अपने खेल के हर पहलू को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

पुरुषों के अंडर19 विश्व कप के 15वें संस्करण की शुरुआत से पहले मौजूदा चैंपियन भारत को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। वे वर्तमान में अंडर19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, जहां उन्हें 10 जनवरी को फाइनल खेलना है।

“हमारी तैयारी गहन रही है, और टीम हमारे खेल के हर पहलू को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हम इस स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं, लेकिन टीम के भीतर उत्साह स्पष्ट है।’

सहारन ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, “दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ अंडर19 टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की संभावना रोमांचक और प्रेरक दोनों है। हमारे पास प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और टीम भावना का बेहतरीन मिश्रण है और हम प्रतिस्पर्धा में भाग लेने और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं।”

भारत 2020 के फाइनल की पुनरावृत्ति में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा, जिसे बांग्लादेश ने जीता था। हाल ही में, बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात में अंडर19 पुरुष एशिया कप सेमीफाइनल में भारत को हराया था और ट्रॉफी जीती थी।

बांग्लादेश के कप्तान महफुजुर रहमान रब्बी ने कहा, “हम उत्सुक है। इस आयु स्तर के अधिकांश खिलाड़ियों को अंडर19 विश्व कप में भाग लेने का एक अवसर मिलता है और हम इस आयोजन को यादगार बनाना चाहते हैं। हमें प्रेरणा के लिए दूर तक देखने की जरूरत नहीं है।”

“हम पिछले महीने ही एशियाई चैंपियन बने थे और चार साल पहले हमारे पूर्ववर्तियों ने विश्व कप जीता था। हम विश्व कप जीतने के लिए वहां जाएंगे। बांग्लादेश ने पहले भी ऐसा किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम एशिया कप से दक्षिण अफ्रीका तक इस गति को बरकरार नहीं रख सकें,’ ।

19 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रत्येक टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी, जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका, 2014 अंडर19 विश्व कप विजेता, पोचेफस्ट्रूम में 2016 संस्करण के चैंपियन वेस्टइंडीज से भिड़ेंगे।

20 जनवरी को दो और प्रतिद्वंद्वी आपस में भिड़ेंगे, क्योंकि इंग्लैंड, जो 2022 पुरुष अंडर19 विश्व कप में भारत से उपविजेता रहा, पोटचेफस्ट्रूम में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा, जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान पूर्वी लंदन में भिड़ेंगे।

अभ्यास कार्यक्रम :

13 जनवरी, शनिवार

यूएसए बनाम नामीबिया, टक्स ओवल, प्रिटोरिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीयूटी ओवल, प्रिटोरिया

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, सेंट स्टिथियंस, जोहान्सबर्ग

नेपाल बनाम स्कॉटलैंड, ब्रामफिशर ओवल, जोहान्सबर्ग

14 जनवरी, रविवार

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, टक्स ओवल, प्रिटोरिया

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, टीयूटी ओवल, प्रिटोरिया

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, सेंट स्टिथियंस, जोहान्सबर्ग

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रैमफिशर ओवल, जोहान्सबर्ग

16 जनवरी, मंगलवार

नामीबिया बनाम आयरलैंड, टक्स ओवल, प्रिटोरिया

जिम्बाब्वे बनाम यूएसए, टीयूटी ओवल, प्रिटोरिया

वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, सेंट स्टिथियंस, जोहान्सबर्ग

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ब्रैमफिशर ओवल, जोहान्सबर्ग

17 जनवरी, बुधवार

श्रीलंका बनाम भारत, टक्स ओवल, प्रिटोरिया

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, टीयूटी ओवल, प्रिटोरिया

स्कॉटलैंड बनाम न्यूजीलैंड, सेंट स्टिथियंस, जोहान्सबर्ग

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ब्रामफिशर ओवल, जोहान्सबर्ग

–आईएएनएस

आरआर

दिल्ली की अदालत ने न्यूज़क्लिक एचआर को यूएपीए मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी

0

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को न्यूज़क्लिक के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मीडिया आउटलेट पर चीन समर्थक प्रचार प्रसार करने के लिए धन प्राप्त करने के आरोपों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी।

चक्रवर्ती ने विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आवेदन दायर कर चल रहे मामले में माफी की मांग की थी।

न्यायाधीश ने चक्रवर्ती को मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी, जो दावा करते हैं कि उनके पास ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसका वह दिल्ली पुलिस के समद्वा खुलासा करना चाहते हैं।

पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया था कि एजेंसी उनके बयान में दी गई जानकारी की गहन समीक्षा करने के बाद उनके आवेदन का समर्थन करने के संबंध में निर्णय लेगी।

अदालत ने 22 दिसंबर को दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए और 60 दिन का समय दिया था, क्योंकि उसने अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर कर तीन महीने समय बढ़ाने की मांग की थी।

न्यूज़क्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस आवेदन में कानून के तहत अनुमत अधिकतम अवधि के विस्तार की मांग की गई, जो कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) सहित विशेष अधिनियमों के तहत दर्ज मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी के दिन से 180 दिन है।

आवेदन में मामले में दस्तावेजों और सबूतों की विशाल प्रकृति पर जोर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि एजेंसी को दिल्ली के बाहर विभिन्न स्थानों का दौरा करने की जरूरत है, जिससे अपेक्षित देरी हो रही है।

स्पेशल सेल ने मामले के संबंध में 17 अगस्त को न्यूज़क्लिक के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अगस्त में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक जांच में न्यूज़क्लिक पर कथित तौर पर चीनी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े नेटवर्क द्वारा वित्त पोषित संगठन होने का आरोप लगाया गया था।

–आईएएनएस

एसजीके

निफ्टी मजबूत रुख के साथ खुला, पर मुनाफावसूली ने बढ़त पर पानी फेरा

0

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने मंगलवार को कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण निफ्टी मजबूत रुख के साथ खुला और इंट्राडे आधार पर 21700 को पार कर गया।

उन्होंने कहा कि दिन के अंत में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे दिन की बढ़त खत्म हो गई और निफ्टी 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21545 के स्तर पर बंद हुआ।

खेमका ने कहा कि सेक्टर के लिहाज से यह मिश्रित स्थिति है और रियल्टी, फार्मा, ऑटो और आईटी में खरीदारी देखी गई।

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में कंपनियों द्वारा जारी किए गए स्वस्थ पूर्व-तिमाही अपडेट के कारण रियल्टी क्षेत्र में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।”

खेमका ने कहा कि दिसंबर के लिए एसआईपी में 40.32 लाख लोगों (74 प्रतिशत सालाना; 31 प्रतिशत एमओएम) का रिकॉर्ड पंजीकरण भारत के व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों और बाजार में सकारात्मक गति में निवेशकों के बीच विश्वास को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विसेज ने सितंबर 2024 से ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट (ईएम) में भारत के फुली एक्सेसिबल रूट (एफएआर) बॉन्ड को शामिल करने से भावनाओं को बढ़ावा मिला।”

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाजार व्यापक दायरे में मजबूत होगा और आगामी कमाई सीजन से संकेत लेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का अल्पकालिक रुझान कमजोर बना हुआ है और 21750-21850 के निचले स्तर पर बिकवाली का दबाव उभरना अल्पावधि के लिए कमजोर पूर्वाग्रह का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, “यहां से कोई भी ऊपरी उछाल 21700 के स्तर के आसपास बाधा का सामना कर सकता है।”

–आईएएनएस

एसजीके

खरी बात