Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 8227

दो दिवंगत जस्टिस की पत्नियों को नहीं मिल रही सरकारी सुविधाएं, झारखंड हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

0

रांची, 9 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट ने दो दिवंगत जस्टिस की पत्नियों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई की अगली तारीख तक इस मामले में सरकार को पक्ष रखने को कहा है।

दरअसल, हाईकोर्ट के दो दिवंगत जस्टिस स्व. प्रदीप कुमार की पत्नी मीता कुमार और स्व. प्रशांत कुमार की पत्नी अलका श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर झारखंड सरकार की ओर से वर्ष 2015 में जारी एक सरकारी संकल्प का हवाला देते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।

कोर्ट ने इस पत्र पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे याचिका में बदल दिया और इस मामले में राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी, कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव, वित्त सचिव एवं हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को प्रतिवादी बनाया है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

चीन में सभी नैदानिक ​​​​रक्त का इस्तेमाल नागरिकों के मुफ्त दान से होता है

0

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वर्ष 1998 में चीन में रक्तदान कानून लागू होने के बाद से, चीन में रक्तदान की मात्रा और संख्या में वृद्धि जारी रही है, और सभी नैदानिक ​​​​रक्त नागरिकों के मुफ्त दान से आया है।

हाल के कई वर्षों में, चीन के रक्त सुरक्षा आपूर्ति स्तर में सुधार जारी रहा है, और रक्त आपातकालीन गारंटी क्षमताओं को लगातार मजबूत किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी “वर्ष 2021 की वैश्विक रक्त सुरक्षा और उपलब्धता रिपोर्ट” से पता चलता है कि चीन कुल स्वैच्छिक रक्तदान, रक्त गुणवत्ता के सुरक्षा स्तर और उचित नैदानिक ​​रक्त उपयोग स्तर के मामले में दुनिया में शीर्ष पर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और छह अन्य विभागों ने 8 जनवरी को एक नोटिस जारी कर सभी इलाकों को “रक्तदाता-केंद्रित” सेवा अवधारणा स्थापित करने और अवैतनिक रक्तदान सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता बताई।

विभिन्न स्तरीय कम्युनिस्ट यूथ लीग संगठनों और रेड क्रॉस सोसाइटियों को मुफ्त रक्तदान के प्रचार, जुटान और सेवा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों को संगठित करना चाहिए। और सभी स्तरों पर स्वास्थ्य प्रशासनिक विभागों और रक्त केंद्रों को रक्त जनमत निगरानी कार्य करना चाहिए, रक्तदाताओं के लिए शिकायत करने के चैनल खोलने चाहिए, और रक्तदाताओं की चिंता वाले मुद्दों का तुरंत समाधान करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

चीन में सोने की बिक्री में बढ़ोतरी

0

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीन का परंपरागत त्योहार वसंतोत्सव अगले महीने मनाया जाएगा। इसके चलते सोने की खपत पीक सीजन में प्रवेश कर गई। अधिक युवा लोग सोने खरीदना पसंद करते हैं।

अब आभूषण सोने की सूचीबद्ध कीमत प्रति ग्राम 600 युआन से अधिक है, जबकि पिछले साल की शुरूआत में सोने की कीमत प्रति ग्राम सिर्फ 420 युआन थी। हालांकि दामों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोने की बिक्री फिर भी अधिक है।

बैंकों में सोने की पट्टी की ब्रिकी भी अधिक रही। प्रति ग्राम की कीमत लगभग 490 युआन है। सोने की खपत में बढ़ोतरी के चलते उद्यमों में उत्पादन को बढ़ावा दिया गया।

विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले समय में सोने की कीमत में इजाफा जारी रहेगा। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जटिल कारणों की वजह से सोने के बाजार मूल्य में बड़ा उतार-चढ़ाव होगा। ऐसे में निवेश तर्कसंगत होना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

चीनी फुटबाल टीम एशिया कप में गौरव को पाने के लिए करेगी संघर्ष

0

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। एशिया में फुटबाल की उच्च स्तरीय प्रतियोगिता एएफसी एशिया कप की स्पर्द्धा इस शुक्रवार को कतर में शुरू होगी, जो 10 फरवरी तक चलेगी। मेजबान कतर, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 24 टीमें इसमें भाग लेंगी। चीनी टीम कतर के दोहा पहुंचने के बाद एशिया कप की अंतिम तैयारी में जुटी है।

चीनी फुटबाल टीम के सभी सदस्यों लिए यह एक नया अभियान है और अपने गौरव व चीनी फुटबाल के गौरव को हासिल करने लिए एक बड़ी चुनौती है। ध्यान रहे चीनी फुटबाल टीम ने खाड़ी क्षेत्र के मौसम से अनुकूल होने के लिए पिछले दिसंबर की 19 तारीख को यूएई के अबुधाबी पहुंचकर 20 दिन का प्रशिक्षण लिया था।

इस दौरान उसने चार वार्मअप मैच खेले। पहले मैच में चीनी टीम ने 5-1 से यूएई फुटबाल लीग बी की एक टीम को आसानी से हरा दिया। दूसरे मैच में वह ओमान से 0-2 से हार गयी। तीसरे मैच में वह चीनी हांगकांग से 1-2 से पराजित हुई, जिससे चीनी फुटबाल प्रेमियों में बड़ा असंतोष पैदा हुआ। अंतिम मैच में चीनी फुटबाल टीम ने 6-2 से यूएई फुटबाल लीग ए की एक टीम को मात दी।

उल्लेखनीय बात है कि पूर्व योजनानुसार चीनी फुटबाल टीम को भारतीय फुटबाल टीम के साथ भी एक मैच खेलना था। भारतीय टीम घरेलू लीग मैच के कारण अधुधाबी नहीं आ सकी। वार्मअप मैच में चीनी फुटबाल टीम का प्रदर्शन फीका रहा। चीनी टीम के मुख्य कोच सर्बियाई अलेक्सानदर जानकोविक ने हाल ही में मीडिया के साथ हुई बातचीत में पक्का विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी टीम की फॉर्म बहुत अच्छी है। न सिर्फ मानसिक और शारीरिक स्थिति में, बल्कि टैक्टिक्स और तकनीक में भी चीनी टीम ने खूब तैयारी की है और किसी चीज में कमी नहीं छोड़ी है। हर खिलाड़ी ने बड़ी प्रेरणा और आकांक्षा के साथ एशिया कप की तैयारी की है। अब हमारी टीम शारीरिक ट्रेनिंग के बोटमनेक दौर से गुजर चुकी है। हम जीतने के लिए लड़ने को तैयार हैं और पहले 8 के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे।

एशिया कप में 24 टीमें 6 ग्रुपों में बांटी गयी हैं। हरेक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी। चीनी टीम ताजिकिस्तान, लेबनान और कतर के साथ ग्रुप ए में है। 13 जनवरी को चीनी टीम का पहला मैच ताजिकिस्तान के साथ होगा। यह जीने-मरने का मुकाबला होगा। अगर चीनी टीम जीत हासिल कर सकी, तो इस ग्रुप में शीर्ष दो में प्रवेश करना लगभग तय होगा।

बता दें कि चीनी फुटबाल अब उतार के दौर से गुजर रही है। वह पहली पंक्ति की एशियाई टीमों से पीछे रह गयी है। चीनी फुटबाल प्रेमी चीनी फुटबाल के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। पिछले साल फुटबाल पर जिम्मेदार चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के पूर्व महानिदेशक तु चोत्सा, चीनी फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष और चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। कतर में होने वाले एशिया कप में चीनी टीम को खुद को साबित करने और चीनी फुटबाल में विश्वास डालने का एक अच्छा मौका होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

चीन में निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज परीक्षण यात्रा के लिए रवाना

0

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, ईस्ट वालेंसिया, मंगलवार को परीक्षण यात्रा के लिए चीन में यांग्त्ज़ी नदी के नानथून सेक्टर जल क्षेत्र से रवाना हुआ। इस जहाज का डिजाइन और निर्माण नानथून शहर की एक जहाज निर्माण कंपनी ने किया है।

इस जहाज की लंबाई 399.99 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है और इसकी गहराई 33.2 मीटर है। इसकी अधिकतम क्षमता 24,188 मानक कंटेनर है।

पूरी तरह लोड होने पर इसकी ऊंचाई 22 मंजिला इमारत के बराबर है। इस जहाज के निर्माण में कई अग्रणी प्रौद्योगिकियों को शामिल किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी कई विशेषताएं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में शुमार हो गईं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

चीन में हाई-स्पीड रेलवे की लंबाई 45 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गई

0

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप द्वारा 9 जनवरी को आयोजित कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार, साल 2023 के अंत तक, चीन में रेलवे का परिचालन माइलेज 1 लाख 59 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गया, जिसमें से 45 हज़ार किलोमीटर हाई-स्पीड रेलवे है।

राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में देश में उच्च गुणवत्ता और दक्षता के साथ रेलवे निर्माण को बढ़ावा दिया गया। राष्ट्रीय रेलवे ने 764.5 अरब युआन का अचल संपत्ति निवेश पूरा किया, जिसमें साल 2022 की तुलना में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

साथ ही, वार्षिक रेलवे निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए 2,776 किलोमीटर हाई-स्पीड रेलवे सहित 3,637 किलोमीटर नई लाइनें परिचालन में लाई गईं।

बताया गया है कि साल 2023 में, दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के लीच्यांग शहर से शांगरी-ला तक के रेलवे, दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वेइचो प्रांत की राजधानी क्वेइयांग से दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग तक के हाई-स्पीड रेलवे सहित 34 परियोजनाएं पूरी की गईं और परिचालन में लाई गईं।

वहीं, दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में पाइयुन स्टेशन, दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नानछांग में ईस्ट स्टेशन सहित 102 यात्री स्टेशनों को उच्च गुणवत्ता के साथ परिचालन में लाया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

बंगाल स्कूल नौकरी मामलेे में सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

0

कोलकाता, 9 जनवरी (आईएएनएस)। स्कूल नौकरी के लिए नकद मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की विशेष खंडपीठ को अपनी जांच पर एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपी।

सीबीआई अधिकारियों द्वारा कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत में एक नया आरोप पत्र प्रस्तुत करने के ठीक एक दिन बाद अनुपालन रिपोर्ट न्यायमूर्ति देबांगशु और न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी की विशेष पीठ में प्रस्तुत की गई।

ताजा आरोप पत्र में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी श्रेणियों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के साथ-साथ गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं पर एजेंसी द्वारा दर्ज सभी चार मामलों में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को सीधे तौर पर शामिल माना है।

मंगलवार को सीबीआई के वकील ने कलकत्ता हाईकोर्ट की विशेष पीठ को एक दिन पहले दायर पूरक आरोपपत्र के बारे में भी जानकारी दी। मामले में अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी।

सोमवार को ताजा आरोप पत्र और मंगलवार को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल नौकरी मामले में जांच प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए केंद्रीय एजेंसी के लिए एक विशिष्ट समय सीमा तय की है।

सूत्रों ने कहा कि चटर्जी के अलावा, राज्य शिक्षा विभाग के कई पूर्व अधिकारियों का उल्लेख ताजा आरोप पत्र में किया गया है, जिनमें तीन लोगों को अब आरोपी बनाया गया है, जबकि पहले उन्हें मामले में गवाह के रूप में दिखाया गया था।

सूत्रों ने यह भी कहा कि ताजा आरोप पत्र इस तरह से तैयार किया गया है ताकि मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा आगे और निरंतर जांच के रास्ते खुले रहें।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

बांग्लादेश के नवनिर्वाचित सांसद बुधवार को लेंगे पद की शपथ

0

ढाका, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की संसद के नवनिर्वाचित सदस्य बुधवार को पद की शपथ लेंगे। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह पुष्टि की।

संसद सचिवालय के वरिष्ठ सचिव केएम अब्दुस सलाम ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, ‘स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी बुधवार सुबह 10 बजे ढाका में एक समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित सांसदों को पद की शपथ दिलाएंगे।’

चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार को हुए चुनावों में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) पार्टी ने 298 में से 223 सीटें जीतीं हैं। 2009 से पार्टी की लगातार यह चौथी जीत है। इससे पहले पार्टी ने 1996 से लेकर 2001 तक सरकार चलाई थी।

शेख हसीना आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली नेता हैं। परिणाम से पता चला कि स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 61 सीटें जीतीं, जबकि जातीय पार्टी को 11 सीटें मिलीं और अन्य एएल सहयोगियों को दो सीटें मिलीं।

इसके अलावा एक अन्य राजनीतिक समूह बांग्लादेश कल्याण पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की। देश में बड़े पैमाने पर हिंसा और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं और समर्थकों की गिरफ्तारी के बीच चुनाव हुए।

एएल द्वारा चुनावों की अध्यक्षता के लिए एक स्वतंत्र कार्यवाहक सरकार की उनकी मांगों को खारिज करने के बाद बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया। जबकि एक अन्य विपक्षी पार्टी ने भी लोगों से वोट न डालने का आह्वान किया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) के अनुसार, 28 अक्टूबर 2023 को एक विपक्षी रैली के दौरान हिंसा हो गई थी। हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 5,500 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले के संबंध में 10 हजार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

इसने सरकार पर जेलों को सत्तारूढ़ अवामी लीग के राजनीतिक विरोधियों से भरने का आरोप लगाया था। हालांकि, अवामी लीग ने इन आरोपों से इनकार किया था।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू की अन्य राज्यों पर भी नजर

0

पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड की लोकसभा चुनाव को लेकर न केवल बिहार बल्कि झारखंड पर भी नजर है। जदयू पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपने उम्मीदवार देगी।

बिहार में जदयू ने 16 से 17 सीटों पर अपना दावा ठोंकते हुए साफ कर दिया है कि सिटिंग सीट पर तो कोई समझौता नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में तय है कि जदयू बिहार में कम से कम 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा जदयू अरुणाचल पश्चिम से अपने उम्मीदवार की भी घोषणा कर चुकी है।

बताया जाता है कि जदयू की नजर मणिपुर और यूपी पर भी है। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार भी कहते हैं कि जदयू यूपी में पहले से काफी मजबूत हुई है। अन्य राज्यों में भी जदयू संगठन को मजबूत करने में जुटी है। यूपी के फूलपुर से वहां के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव लड़ने का आग्रह भी किया है। वैसे, उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में सहयोगी दलों से चर्चा के बाद ही कुछ तय होगा।

जदयू की नजर झारखंड पर भी है। झारखंड अलग राज्य बनने के बाद जदयू वहां मजबूत भी थी, लेकिन बाद में पार्टी वहां कमजोर होती चली गई। हालांकि, जदयू झारखंड के नेता खीरू महतो को राज्यसभा भेजकर पार्टी को फिर मजबूत करने में जुटी है। इस दौरान जदयू नेताओं को सक्रियता भी झारखंड में बढ़ी है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स में 28 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति रद्द की

0

रांची, 9 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट ने रांची स्थित मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में लैब टेक्नीशियनों के 28 पदों पर वर्ष 2020 में हुई नियुक्ति रद्द कर दी है। कोर्ट ने नियुक्ति के लिए तय किए मापदंडों को गलत ठहराया है।

इसके साथ ही नए सिरे से लिखित परीक्षा आयोजित करने और अनुभव के आधार पर मापदंड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। भुवन भास्कर नामक एक अभ्यर्थी ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि रिम्स ने साल 2019 में इसकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था, लेकिन, इसमें जो अहर्ताएं रखी गईं, वह केंद्र सरकार के निर्देशों के विपरीत थीं।

याचिकाकर्ता का कहना था कि आयोग ने लिखित परीक्षा और अनुभव के अलावा स्किल टेस्ट को भी आधार बनाकर नंबर जोड़े। केंद्र सरकार का निर्देश है कि स्किल टेस्ट के अंक को परीक्षा में नहीं जोड़ा जा सकता।

हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन. पाठक ने याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनते हुए साल 2022 के जून महीने में फैसला सुरक्षित रखा था। अपने फैसले में अदालत ने यह आदेश दिया है कि नए सिरे से लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर नियुक्ति करें। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता समीर सौरव ने अदालत में पक्ष रका।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

खरी बात