Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8264

ठाणे में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत

0

 ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बालकुम इलाके में  एक 40 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह लिफ्ट 40वीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर पी-तीन (पार्किंग क्षेत्र में तीन स्तरीय भूमिगत) में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि जिस इमारत में घटना हुई वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है। उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट की है। प्रथम दृष्टया लिफ्ट के गिरने की वजह इसकी सहायक केबल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और भूमिगत पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला। तडवी ने कहा, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई।''

मृतक मजदूरों की पहचान
मृतक मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारीदास (38) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।

छत्तीसगढ़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड : राजधानी में 2000 से अधिक योग साधकों ने किया सेतुबंध आसन का प्रदर्शन

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ ने सेतुबंध आसन के प्रदर्शन के लिए गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेशभर से आए 2000 से अधिक योगाभ्यासियों ने तिरंगे रंग का प्रतिरूप बनाते हुए एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सेतुबंध आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर शुभकामना संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ जब तक करेगा योग, तब तक रहेगा निरोग। उन्होंने कहा कि सेतुबंध आसन मन और शरीर को ब्रिज की तहत जोड़ता है। गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने रिकार्ड बनने की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉॅर्ड में नाम दर्ज कराना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के स्वास्थ को प्राथमिकता में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को महती जिम्मेदारी सौंपी। इसे पूरा करते हुए आयोग द्वारा प्रदेश में लगभग 50 नियमित नि:शुल्क योगाभ्यास केन्द्र शुरू किये गए हैं। सभी संभागों के योगसाधकों में प्रशिक्षण देकर गांव-गांव तक योग का प्रचार किया जा रहा है।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग तन, मन और धन को सुरक्षित रखता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार आम नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनके विधानसभी क्षेत्र के 90 प्रतिशत से अधिक वार्डों में नि:शुल्क योग केन्द्र खोले गए हैं। डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि सभी योगसाधक 10-10 लोगों को योग सिखाएं। अगले वर्ष बड़ी संख्या में एक बार फिर सभी रिकॉर्ड बनाएंगे।

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायामो तथा ध्यान का अभ्यास भी किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्यगण राजेश नारा, रविन्द्र सिंह, गणेश योगी, संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, आईजी रतनलाल डांगी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकगण सहित बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक और साधकगण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप से तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2000 के पार

0

रबात
मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 के पार हो गई है जबकि इससे अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कम से कम 2,012 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 2,059 लोग घायल हुए हैं जिनमें 1,404 की हालत गंभीर है। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप के झटकों के बीच लोग बदहवास भागते नजर आए। भूकंप के झटकों से कई इमारतों की नींव हिल गई तो कुछ के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि शुक्रवार देर रात मोरक्को में 839,000 लोगों की आबादी वाले मराकेश शहर से 77 किलोमीटर (48 मील) दक्षिण-पश्चिम में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप से तरौदंत और मराकेश शहरों में कई घर ढह गए। भूकंप के झटके रबात और कैसाब्लांका सहित मोरक्को के कई शहरों में महसूस किए गए। मराकेश में रहने वाले एक विदेशी चीनी झांग काई ने कहा, भूकंप ने भूकंप के केंद्र के निकटतम बड़े शहर, मराकेश के पुराने शहर में कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया, और कई निवासियों को संभावित झटकों के डर से खुली जगह में रात बितानी पड़ी।

ऑउरज़ाज़ेट से भूकंप के केंद्र तक रास्ते में पहाड़ों और इमारतों से चट्टानें और मलबे सड़क पर बिखरे हुए देखे गए। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए बचावकर्मियों को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। भूकंप से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल मदीना के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है।

मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है भारत: प्रधानमंत्री मोदी
इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय मोरक्को की सहायता के लिए सामने आएगा। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ‘मोरक्को के लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन' देने का वादा किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि वह इस खबर से ‘हताश' हैं और उन्होंने मोरक्को को सहायता करने का आश्वासन दिया।

Welcome 3: अक्षय की नई फिल्म को मिले रिएक्शन, ‘वेलकम 3’ का किया ऐलान

0

मुंबई
अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई सफल फ्रेंचाइजी में काम किया है जिनमें से एक है ‘वेलकम’। एक्टर ने अपने 56वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म ‘वेलकम 3’ का ऐलान किया। उन्होंने ‘वेलकम टू द जंगल’ का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

अक्षय कुमार ने किया ‘वेलकम टू द जंगल’ का ऐलान
अपने बर्थडे पर खिलाड़ी कुमार ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी हिट फ्रेंचाइजी वेलकम के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें कई मशहूर कलाकार एक साथ नजर आएंगे। ये फिल्म जंगल के थीम पर बनी है। लोगों को ‘वेलकम 3’ का ये अनाउंसमेंट वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर फनी मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है।

फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर बन रहे मजेदार मीम्स
फिल्म का पोस्टर भी कल रिलीज कर दिया गया है। ‘वेलकम 3’ को लेकर लोगों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। किसी ने फिल्म देखने के लिए उत्साह जताया तो कोई अभी से इसे फ्लॉप बता रहा है। एक फैन ने तो अक्षय से ‘हेरा फेरी 3’ का अपडेट भी मांग लिया।

‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और एक्ट्रेस में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। हालांकि, फैंस वेलकम में आइकोनिक किरदार उदय और मजनू करने वाले नाना पाटेकर और अनिल कपूर को मिस कर रहे हैं। फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में डाली धनराशि

0

ग्‍वालियर.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने प्रदेश भर की 1.31 करोड़ बहनाें के खातों में 1269 करोड़ रुपए एक बटन दबाकर अंतरित किए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। फूलबाग पर आयोजित इस सभा को सबसे पहले संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में फेंकना होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनदर्शन यात्रा शुरू की। जन दर्शन यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के साथ रथ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। जगह जगह मुख्यमंत्री का स्वागत लोग कर रहे थे। उनके स्वागत का जवाब भी शिवराज सिंह गर्मजोशी से दे रहे थे। जन दर्शन यात्रा करीब डेढ़ किमी है। यात्रा के बाद मुख्यमंत्री फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करेंगे और उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आने के बाद अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद सीएम जन आशीर्वाद देंगे। इस दौरान यात्रा के रूट के दोनों तरफ सैकड़ों महिलाएं और बच्चे जमा हो गए। वे सभी मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा व लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। उनका स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां पर वे पूजा अर्चना करने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे फूलबाग में आयोजि लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान आज ग्‍वालियर से लाड़ली बहनों के खाते में धनराशि अंतर‍ित करेंगे। इस आयोजन से पहले सीएम श‍िवराज ने ट्वीट कर लाड़ली बहनों के नाम संदेश दिया। श‍िवराज ने कहा- मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। उन्‍होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं रोड शो की तैयारियों का प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार की देर शाम जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हो सकें। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

प्रभारी मंत्री ने अचलेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर रोड, इंदरगंज, जयेंद्रगंज, नदी गेट व फूलबाग बारादरी तक रोड शो के रूट का जायजा लिया। साथ ही फूलबाग मैदान पर आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियां भी देखीं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने आ रहीं बहनाओं सहित अन्य नागरिकों को निर्धारित स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने पर भी बल दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर, हरीश मेवाफरोश व दीपक शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अपर कलेक्टर टीएन सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

आदित्य एल-1 ने सूर्य की ओर लगाई एक और छलांग; ISRO का बड़ा अपडेट

0

 नई दिल्ली

भारत का पहला सौर मिशन आदित्य एल-1 सफलतापूर्वक ऊंचाई हासिल कर रहा है। रविवार को आदित्य एल-1 की कक्षा में तीसरी बार बदलाव किया गया। इसरो ने बताया कि बेंगलुरु स्थित ISTRAC ने तीसरी बार सफलतापूर्वक आदित्य एल-1 की कक्षा को बढ़ा दिया है। अब आदित्य एल-1 की कक्षा 296X71767 किलोमीटर की हो गई है। बता दें कि 16 दिन पृथ्वी की कक्षा में बिताने के बाद यह एल-1 पॉइंट की ओर छलांग लगाएगा।

कब-कब हुआ कक्षा में परिवर्तन
इससे पहले दो बार आदित्य एल-1 की कक्षा में परिवर्तन किया जा चुका है। दो सितंबर को इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था। इसके बाद तीन सितंबर को पहली बार इसकी कक्षा में  परिवर्तन किया गया। 5 सितंबर को दूसरी बार थ्रस्टर को फायर करके इसकी कक्षा बदल दी गई। अब तक तीन बार यह प्रक्रिया हो चुकी है। दो बार और आदित्य एल-1 की कक्षा में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद यह लंबे सफर पर निकलेगा। अब 15 सितंबर को एक बार फिर यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

एल-1 पॉइंट तक पहुंचने में लगेंगे चार महीने
आदित्य एल-1 को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में चार महीने का वक्त लगेगा। एल-1 पॉइंट से यह सूर्य का अध्ययन करेगा। यह ऐसा पॉइंट है जहां पर सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बैलेंस हो जाता है। ऐसे में यहां से अध्ययन करने में ऊर्जा कम लगती है। पृथ्वी और सूर्य के बीच ऐसे पांच पॉइंट है। फिलहाल इस बार लैंग्रेंजियन बिंदु एल-1 की ओर आदित्य मिशन को रवाना किया गया है। यह पॉइंट पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है।

 

न्यायाधीशों के तबादले

0

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू का बलरामपुर-रामानुजगंज तबादला किया है। उनकी जगह पर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद पदस्थ किए गए हैं।

रायपुर के सीजेएम भूपेंद्र कुमार वासनीकर का कांकेर, राजनांदगांव के सीजेएम दिग्विजय सिंह को रायपुर तथा कबीरधाम के एसीजेएम ओम प्रकाश साहू का राजनांदगांव स्थानांतरण किया गया है। रायपुर की सिविल जज दिव्या गोयल को सक्ती तथा बिलासपुर में सिविल जज नीरज श्रीवास्तव का रायगढ़ तबादला किया गया है। सिविल जज एंट्री लेवल पर खुशबू जैन को महासमुंद में पोस्टिंग दी गई है।

पाकिस्तान के खिलाफ ‘हाई वोल्टेज’ मैच से पहले राहुल-किशन की गुत्थी सुलझाना चाहेगा भारत

0

कोलंबो
 भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले एशिया कप 'सुपर फोर' मैच से पहले केएल राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम होगा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम प्रबंधन का ध्यान टीम के लक्ष्यों पर तो लगा हुआ है लेकिन साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को उतारना चाहेगा।

लेकिन इसके लिए उन्हें राहुल-किशन के चयन की पहेली का जवाब ढूंढने की जरूरत होगी और साथ ही वे उम्मीद करेंगे कि मुकाबले में बारिश की बाधा नहीं पड़े जिसके लिए सोमवार को विवादास्पद 'रिजर्व' दिन रखा गया है। राहुल की टीम में वापसी से चयन के लिए खिलाड़ियों के 'पूल' में इजाफा हो गया है लेकिन यह भारत के लिए सुखद सरदर्द भी होगा।

ऐसा इसलिये क्योंकि किशन ने पिछले लगभग एक महीने में सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है जिसमें उन्होंने चार मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं। तीन वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक पिछले हफ्ते पालेकल में एशिया कप ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ।

इस दौरान किशन ने पारी का आगाज करने से लेकर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में सहजता दिखायी है। झारखंड के इस 25 साल के खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरुआत की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह मध्यक्रम में उतरे। किशन बायें हाथ के बल्लेबाज हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी विविधता भी आयी है।

ऐसा लगता है कि किशन के लिए सब चीजें सही जा रही हैं। लेकिन बेंगलुरु के क्रिकेटर राहुल के पांचवें नंबर पर दावे को नजरअंदाज करना भी मुश्किल है जबकि वह जांघ की चोट और सर्जरी के बाद की 'रिहैबिलिटेशन' प्रक्रिया के कारण इस साल मार्च के बाद से कोई वनडे मुकाबला नहीं खेले हैं। इसके पीछे यह कारण है कि राहुल (31 वर्ष) 2019 के बाद से भारत के सबसे मजबूत वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2019 में 13 मैचों में 47.67 के औसत से 572 रन बनाये।

इसके बाद भी उनके अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। 2020 में उन्होंने नौ मैचों में 55.38 के औसत से 443 रन, 2021 में ती मैचों में 88.50 के औसत से 108 रन, 2022 में 10 मैचों में 27.89 के औसत से 251 रन और 2023 में छह मैचों में 56.50 के औसत से 226 रन बनाये हैं।

अगर इन आंकड़ों को और बारीकी से देखा जाये तो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन जुटाये हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। ये आंकड़े काफी मजबूत दिखते हैं और उनकी विकेटकीपिंग भी तरकश में एक अतिरिक्त तीर शामिल करती है। शुक्रवार को वह विकेटकीपिंग का कड़ा अभ्यास करते दिखे जिससे उनकी वापसी की तैयारी का संकेत मिलता है।

टीम प्रबंधन को मैच के दिन यह मुश्किल फैसला करना होगा। टीम जैसा संतुलन चाहती है, उसके लिहाज से यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैच के लिए मैदान पर वो जो भी संयोजन उतारें उनके लिए 'सुपर फोर' मैच में जीत दर्ज करना निहायती जरूरी होगा।

पाकिस्तान ने लाहौर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिये हैं। इससे एक और जीत उन्हें आसानी से फाइनल में पहुंचा देगी। भारत भी तालिका में शामिल होना चाहेगा लेकिन उन्हें पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा क्योंकि वे पिच की प्रकृति के बावजूद प्रभावित गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

निश्चित रूप से रोहित और अन्य भारतीय बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी की तेज तर्रार गेंदों से सतर्क रहेंगे लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई में अन्य गेंदबाज भी इतने ही घातक हैं। हारिस रऊफ अपनी रफ्तार से एशिया कप गेंदबाजी सूची में नौ विकेट (तीन मैच में) से शीर्ष पर चल रहे हैं और ऐसा लगता है कि वह अफरीदी (सात विकेट) से आगे निकल जायेंगे। नसीम शाह के भी सात विकेट हैं और वह भी प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को राहत नहीं लेने देंगे।

पाकिस्तान कागज पर गेंदबाजी विभाग में मजबूत दिखती है लेकिन भारत को भी भरोसा है कि उनके पास भी जवाबी हमले के लिए धारधार गेंदबाजी मौजूद है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी मजबूत होगी, वह नेपाल के खिलाफ लीग मैच में नहीं खेल पाये थे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर सहयोगी गेंदबाज की भूमिका कुशलता से निभा सकते हैं। लेकिन जब दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो अंतिम एकादश, फॉर्म, पिछले रिकॉर्ड ये सारे कारक अप्रासंगिक हो जाते हैं। मैदान पर दोनों टीम के बीच यह तूफानी टक्कर होगी।

टीम इस प्रकार हैं :

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तान:

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

काउंटी चैम्पियनशिप के तीन मैचों के लिए नॉर्थम्पटनशायर में शामिल हुए करुण नायर

नॉर्थम्पटनशायर
 भारतीय बल्लेबाज करुण नायर काउंटी चैम्पियनशिप के शेष बचे मैचों के लिए नॉर्थम्पटनशायर में शामिल हो गए हैं। करुण ने ऑस्ट्रेलिया के सैम व्हाइटमैन की जगह ली है। 31 वर्षीय खिलाड़ी का सभी प्रारूपों में प्रभावशाली रिकॉर्ड है और वह सैम व्हाइटमैन के स्थान पर शेष तीन काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए पहुंचे हैं।

नायर ने नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं वास्तव में नॉर्थम्पटनशायर में शामिल होने और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैंने काउंटी क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं जानता हूं कि पृथ्वी शॉ ने टीम के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया, इसलिए इसमें शामिल होने का अवसर पाना रोमांचक है।''

नायर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 85 मैचों में 48.94 के औसत और 15 शतकों के साथ 6,000 रन बनाए हैं। उन्हें 2016 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया और उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक को नाबाद तिहरे शतक में बदल दिया।

नायर ने कहा, "उम्मीद है कि मैं वहां रहते हुए टीम पर प्रभाव डाल सकूंगा, यही मेरे लिए मुख्य बात है। यह इन आखिरी तीन मैचों में टीम को कुछ जीत दिलाने में मदद करने और जितना मैं कर सकता हूं उतना करने के बारे में है।''

नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर को नायर जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को साइन करके खुशी हुई। सैडलर ने कहा, यह बहुत अच्छा है कि हम करुण को शेष सीज़न के लिए सुरक्षित करने में सक्षम हैं, वह वास्तव में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक है। नायर एक उच्च श्रेणी के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 11,000 रन बनाए हैं और उनके प्रथम श्रेणी रन विशेष रूप से विशेष हैं। बता दें कि नायर यूके पहुंच गए हैं और रविवार से वार्विकशायर के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी काउंटी चैंपियनशिप से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।

 

 

भोपाल विज्ञान मेला 15 से 18 सितम्बर तक

0

चन्द्रयान-3 के प्रोग्राम डायरेक्टर एवं वंदे-भारत ट्रेन के चीफ आर्किटेक्ट होंगे सम्मानित
ग्रास रूट इनोवेशन, उन्नत तकनीकों एवं नवाचारों का होगा प्रदर्शन
शहर के नाम से 10 वर्ष से सतत जारी भारत का अनूठा विज्ञान समागम मंत्री सखलेचा ने दी जानकारी

भोपाल

   विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को बताया कि चंद्रयान 3 की सफलता के जश्न के साथ म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में 10वां भोपाल विज्ञान मेला  बीएचईएल दशहरा मैदान, में 15 से 18 सितम्बर  तक होगा।

 मंत्री सखलेचा ने बताया कि भोपाल विज्ञान मेला, मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है जिसमें ग्रास रूट के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक विज्ञान एवं तकनीकी की प्रगति और नवाचारों से लोगों को अवगत कराया जाता है। मेले में हजारों छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर, किसान, उद्यमी, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं सामान्यजन सहभागिता करते है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, शोध संस्थानों, उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इसमें भाग लिया जाता है। मेले में विज्ञान आधारित विभिन्न गतिविधियाँ होती हैं। इस वर्ष का भोपाल विज्ञान मेला "साइंस, टेक्नालॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल" थीम पर  है।

ग्रास रूट इनोवेटर्स, उन्नत तकनीकों एवं नवाचारों का होगा प्रदर्शन

  इस वर्ष भी भोपाल विज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों, छात्र – वैज्ञानिक संवाद, मॉडल कान्टेस्ट के साथ ही ग्रास रूट एवं इनोवेटिव कारीगर पेवेलियन वेस्ट मैनेजमेंट पेवेलियन, हैंडीक्राफट पेवेलियन, स्टार्टअप पेवेलियन इत्यादि के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराया जायेगा।

 कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण परमाणु ऊर्जा, इसरो, डीआरडीओ ब्रम्होस, एनटीपीसी, सीएसआईआर, आईसीएमआर, आईसीएआर, एम्प्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं उद्योगों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली नवीनतम तकनीक एवं उत्पाद रहेंगे।  ग्राम रूट इनोवेशन एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेन्ट मॉडल कान्टेस्ट में अनगिनत बड़ी संस्थाओं के छात्रों द्वारा अपने इनोवेशन आईडियास एवं माडल्स को प्रदर्शित किया जायेगा। यहां नव उद्यमियों एवं स्टार्टअप द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनीकी समाधान भी प्रस्तुत किये जायेगें। मेले में प्रतिवर्ष अनुसार देश के शीर्ष वैज्ञानिकों एवं विभिन्न क्षेत्र की विख्यात हस्तियों का छात्रों से संवाद एवं मार्गदर्शन भी दिया जायेगा तथा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।

शीर्ष वैज्ञानिक होंगे सम्मानित

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ने कहा है कि चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए भोपाल विज्ञान मेले में इस मिशन से जुड़े डायरेक्टर सहित देश की तीन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 10वां भोपाल विज्ञान मेला 15 से 18 सितंबर 2023 तक भेल दशहरा मैदान में आयोजित होगा।

मंत्री सखलेचा ने शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत को पूरे विश्व में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मजबूती से स्थापित करने एवं देश को गौरव की अनुभूति कराने वाले देश के शीर्ष वैज्ञानिक चन्द्रयान- 3 के मिशन डायरेक्टर डॉ. पी. वीरामुथुवेल, इसरो बैंगलूरू, वन्दे भारत के चीफ आर्किटेक्ट सुधांशु मनी के साथ ही एम्स दिल्ली की डॉ. रमा जयासुंदर को भी विज्ञान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विज्ञान प्रतिभा सम्मान पूर्व में भी डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा, आउट स्टेडिंग सांईटिस्ट एण्ड चीफ कन्ट्रोलर ब्रम्होस, डॉ. पी. कुन्हीकृष्णन, डायरेक्टर, सतीश धवन स्पेस सेंटर, इसरों, प्रो. एम. जगदेश कुमार, पूर्व कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, यू. राजा बाबू, प्रोग्राम डायरेक्टर, डीआरडीओ, हैदराबाद को दिया जा चुका है।मंत्री सखलेचा ने बताया कि 17 और 18 सितम्बर को चन्द्रयान-3 महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा।

अनूठा है भोपाल विज्ञान मेला

भोपाल शहर के नाम पर यह विज्ञान मेला 10 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी एक विशिष्ट पहचान भोपाल के साथ ही प्रदेश, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी हैं। संभवतः शहर के नाम पर वृहद रूप में आयोजित होने वाला यह विज्ञान मेला इकलौता है, जिसमें छात्र शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर, किसान, उद्यमी वैज्ञानिक अधिकारी एवं सामान्यजन सहभागी होने के उत्सुक रहते हैं।

भोपाल विज्ञान मेले का शुभारंभ, समापन, प्रदेश एवं देश के शीर्ष वैज्ञानिक संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में होगा, जिसमें वैज्ञानिकों के साथ ही छात्र-प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा ।

 

छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक को लेकर राज्य शासन व प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नया रायपुर के अटल नगर में 18 एवं 19 सितंबर को प्रस्तावित जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। नया रायपुर के एक बड़े निजी होटल में होने वाली इस बैठक में देश-विदेश के लगभग ढाई सौ लोग जुटेंगे। बैठक को लेकर अभी तक साज-सज्जा में 30 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नया रायपुर में प्रस्तावित जी-20 की बैठक को लेकर राज्य शासन व प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। स्वामी विवेकानंद विमानतल से लेकर आयोजन स्थल तक जी रोड, आईपी रोड और कई मार्गों का सौंदर्यीकरण शुरू है। शासन स्तर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी-20 कर समूह की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधि मंडलों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से वाकिफ कराया जाएगा।

इसके लिए नया रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशेषता को प्रदर्शित करने वाले स्थल पुरातात्विक नगरी सिरपुर चित्रकूट जलप्रपात वन व खनिज संपदा तथा औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ के संस्कृत संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की होर्डिंग लगाई जा रही है। मेहमानों के लिए प्रदेश के लोक नृत्य व संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों से नया रायपुर में एयरपोर्ट से मेयफेयर रिसार्ट एवं नया रायपुर के अन्य मार्गों की वर्तमान स्थिति एवं आयोजन के लिए निर्मित होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर थ्री-3डी वॉक-थ्रू के संबंध में विस्तार से जानकारी ली है।

उन्होंने नवा रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाले स्थल, पुरातात्विक नगरी सिरपुर, चित्रकोट जलप्रपात, वन एवं खनिज संपदा और औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संबंधी होर्डिंग्स इत्यादि लगाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट से मेफेयर रिसार्ट सड़क मार्ग, पुराना जीई रोड, वीआईपी एवं अन्य मार्गों का सौन्दर्यीकरण और साज-सज्जा के और अन्य आवश्यक काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। जी-20 की बैठकों में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, संगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तरह से जी-20 वाटिका के लिए उचित जगहों पर विदेशी आगन्तुकों द्वारा पौधारोपण कराए जाने की तैयारियां की जा चुकी हैं। नगर निगम रायपुर, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जी20 की बैठक के लिए किए जा रहे तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से जानकारी दी है।

इस बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रायपुर में बैठक, शिखर सम्मेलन के पहले होता तो अच्छा होता। उन्होंने आशा जताई है कि जी-20 समूह की नया रायपुर में बैठक होने से छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को देश दुनिया में पहचान मिलेगी।

रायपुर दक्षिण बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है। यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों को शामिल कर दिया है। कुछ नए विषय भी शामिल किए हैं, जिसके माध्यम से भारत विश्व गुरू बने और भारत विश्व की अगवाई करे, उसके लिए रास्ता खुलता है। क्योंकि नरेंद्र मोदी अब विश्व नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि नया रायपुर में यह बैठक 6 माह पहले से प्रस्तावित है, प्रशासनिक स्तर पर इसकी जमकर तैयारी जारी है। अन्य राज्यों में भी शिखर सम्मेलन के बाद ही बैठक हो रही है। इसका फायदा जरूर होगा।

 

खरी बात