Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8263

नेपाल में 8 माह में 6 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे

0

काठमांडू
 इस वर्ष के आठ महीनों में छह लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल पहुंचे हैं। नेपाल पर्यटन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त तक 6,01,360 पर्यटक नेपाल पहुंचे।

पिछले अगस्त महीने में ही 67,153 पर्यटक नेपाल आए हैं। यह आंकड़ा नेपाल के विभिन्न एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटकों का है।

पर्यटन बोर्ड की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक पिछले वर्ष 2022 के इसी अवधि में 41 हजार तीन सौ चार पर्यटकों ने नेपाल में प्रवेश किया था। कोरोना से ठीक पहले यानी 2019 में यह आंकड़ा 73,814 पर्यटकों का था।

बोर्ड के निदेशक मणिराज लामिछाने ने कहा कि हाल के महीनों में पर्यटकों के आगमन में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पर्यटकों के आगमन में निरंतर वृद्धि के कारण 2023 में 10 लाख पर्यटकों के लक्ष्य तक पहुंचना आसान होगा। पर्यटन बोर्ड का मानना है कि सड़क मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या इससे कई गुणा अधिक होती है। खुली सीमा होने और करीब दर्जन भर नाका होने के कारण उनका आंकड़ा रखना कठिन होता है।

पिछले अगस्त महीने में भारत से 26,665, चीन से 5,027, अमेरिका से 4,629, श्रीलंका से 3,558 और बांग्लादेश से 3,190 पर्यटकों ने हवाई मार्ग से नेपाल में प्रवेश किया है। इसी तरह ब्रिटेन से 2,711 पर्यटक, स्पेन से 1,588 पर्यटक, जापान से 1,520 पर्यटक, इटली से 1,496 पर्यटक और ऑस्ट्रेलिया से 1,347 पर्यटक नेपाल आए हैं।

 

पूर्वी कांगो में संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग, 43 की मौत, 56 घायल

कांगो
 अफ्रीकी देश कांगो में संयुक्त राष्ट्र के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सेना के सुरक्षाबलों की तरफ से हुई फायरिंग में 43 लोगों के मारे जाने सूचना आ रही है। सेना ने शुरू में सात लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। सरकार ने पूर्वी कांगो के शहर गोमा में संयुक्त राष्ट्र विरोधी हिंसक प्रदर्शनों पर कार्रवाई की थी, जिसमें 56 अन्य लोग घायल हो गए।

दरअसल, एक पुलिसकर्मी पर हमले का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांगो की सेना ने गोमा शहर में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और अन्य विदेशी संगठनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को हिंसक तरीके से तितर-बितर कर दिया।

कांगो के अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मी की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए सात प्रदर्शनकारियों को मार गिराया। मगर सेना के ही दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमले में मरने वालों की संख्या 40 से ऊपर है।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि के वह सैनिकों द्वारा प्रदर्शनकारियों की मौतों की जांच कर रहे हैं। प्रांतीय सेना के प्रवक्ता गुइलाउम एनडजिक ने इन रिपोर्टों का खंडन किया और कहा कि मरने वालों की संख्या सात बनी हुई है।

बता दें कि कांगो सेना के अधिकारियों का एक वीडियो वायरल है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सेना दर्जनों शवों को एक ट्रॉली में घसीटते हुए भर रही है।

गोमा में इंटरनेशनल रेड क्रॉस की स्थानीय ब्रांच की प्रमुख ऐनी सिल्वी लिंडर ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के बाद उनके क्लिनिक में बड़ी संख्या में लोग आए थे, जो गंभीर रूप से चाकू और गोली से घायल हुए थे। ऐनी ने कहा कि क्लिनिक पर लाए गए घायलों में कुछ मर चुके थे।

महंगाई की मार : पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 300 रुपये लीटर के पार

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में महंगाई की मार से त्रस्त जनता को अब पेट्रोल-डीजल के लिए 300 रुपये प्रति लीटर से अधिक चुकाना होगा। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये लीटर से बढ़कर 305.36 रुपये लीटर हो गई है। इसके अलावा, 293.40 रुपये लीटर की कीमत पर बिक रहे डीजल की कीमत 18.44 रुपये इजाफे के साथ 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 15 अगस्त को भी कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई थी और उसके बाद एक बार फिर दामों को बढ़ाया गया है।

अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 1.09 रुपये की गिरावट जारी रही। वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।

वहीं, कार्यवाहक व्यवस्था लागू होने के बाद से रुपये में 4.6 फीसदी की गिरावट आई है। अगस्त तक रुपये में 6.2 फीसदी की गिरावट आई है। इस बीच, स्थानीय समाचार पत्र डॉन ने हाल ही में रिपोर्ट दी है कि 17 अगस्त तक मुद्रास्फीति साल-दर-साल के आधार पर 27.57 प्रतिशत बढ़ी है, जिसका मुख्य कारण पेट्रोलियम की कीमतों में हुई वृद्धि है।

 

 

 

नॉर्थम्पटनशायर के दिग्गज स्पिनर ग्रीम व्हाइट ने लिया पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास

0

लंदन
नॉर्थम्पटनशायर के सर्वकालिक अग्रणी टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्रीम व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 36 वर्षीय व्हाइट ने अपने 18 साल के करियर में सभी प्रारूपों में 276 मैचों में 280 विकेट लिए, जिसमें नॉर्थेंट्स में उनके दो कार्यकाल और 2010 से 2013 तक नॉटिंघमशायर में तीन साल का कार्यकाल था।

उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए कुल 189 मैच खेले, जिसमें टी20 क्रिकेट में 113 मैच शामिल हैं – यह आंकड़ा केवल एलेक्स वेकली से अधिक है – जिसमें उन्होंने 28.78 के औसत से 91 विकेट लिए। क्लब के साथ उनका जुड़ाव 2001 में शुरू हुआ, जब वे वांटेज रोड पर नव-निर्मित अकादमी में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए, और श्रीलंका में 2006 के अंडर -19 विश्व कप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद, उन्होंने पांच साल बाद प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

नॉर्थम्पटनशायर की आधिकारिक वेबसाइट ने व्हाइट के हवाले से कहा, क्लब का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान है और रहेगा। मैं एक स्थानीय लड़का हूं और वेंटेज रोड पर अपने प्रशंसकों के सामने जितनी बार भी शर्ट पहना हूं वह अद्भुत रहा है।

उन्होंने कहा, मैं लगभग 20 वर्षों तक खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं, जब मैं पहली बार 13 साल की उम्र में अकादमी में शामिल हुआ था तब मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। प्रशंसकों ने हमेशा मेरे पूरे करियर में बहुत समर्थन किया है और मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें इसका बदला चुकाया है ऐसे प्रदर्शन के साथ जिसका उन्होंने आनंद लिया और जिस पर उन्हें गर्व हुआ।

उन्होंने कहा, मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रहा हूं, और मेरे पास जो ट्रॉफियां हैं उन्हें जीतना वास्तव में एक सपना ही रहा है।

प्रथम-टीम के अवसरों की कमी के कारण व्हाइट को 2010 में नॉटिंघमशायर जाना पड़ा, लेकिन वह 2013 के दौरान ऋण पर क्लब में लौट आए और अगले सीज़न में स्थायी आधार पर फिर से शामिल हो गए।

2015 में, उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर को टी20 ब्लास्ट के फाइनल में पहुंचने में मदद की, जहां वे लंकाशायर से हार गए, लेकिन अगले वर्ष एजबेस्टन लौटने पर, क्लब एक बेहतर प्रदर्शन कर गया। उस खिताब ने व्हाइट के लिए एक शानदार वर्ष बिताया, जिसे 50 ओवर के कप में वर्ष का राष्ट्रीय खिलाड़ी भी नामित किया गया और इंग्लैंड लायंस के लिए चयन अर्जित किया गया।

2018 में उन्होंने विशेष रूप से सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, और 2021 में उन्हें नॉर्थम्पटनशायर कैप से सम्मानित किया गया, जो छोटे प्रारूपों में उनकी उपलब्धियों के लिए मुख्य रूप से प्रशंसा प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर थे।

 

अनकैप्ड स्पिनर थियो वैन वोएर्कोम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल

डबलिन
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। पॉल स्टर्लिंग टीम की कप्तानी करेंगे।स्टर्लिंग अपने पूर्ववर्ती कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जबकि कर्टिस कैंपर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।

आयरलैंड की टीम 20 से 26 सितंबर के बीच हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज और ब्रिस्टल में तीन एकदिवसीय मैचों में विश्व चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगी।टीम में न्यूजीलैंड में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर थियो वैन वोएर्कोम नए चेहरे हैं, जो आयरलैंड की प्रांतीय प्रतियोगिता में नॉर्दर्न नाइट्स के लिए खेल चुके हैं।

आयरलैंड के पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, हालांकि टीम का स्वरूप पूरी तरह से परिचित है, फिर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव हैं जिन पर हम गौर करेंगे। मुख्य बदलाव शीर्ष क्रम में हैं जहां एंड्रयू बालबर्नी पॉल स्टर्लिंग के साथ ओपनिंग करेंगे। इस जोड़ी के पास बहुत अच्छी समझ है और हमारा मानना है कि वे 50 ओवर के खेल में दीर्घकालिक ओपनिंग विकल्प के रूप में विकसित हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, इसके साथ ही, कर्टिस कैंपर नंबर 3 पर कदम रखेंगे, जहां हमारा मानना है कि उनके पास इस भूमिका में सफल होने के लिए तकनीक और योग्यता है – वह टीम में किसी के भी मुकाबले तेज गति से खेलते हैं, जबकि पिछले कुछ वर्षों से मध्यक्रम में वह हमारे लिए मुख्य आधार रहे हैं, हमारा मानना है कि उसके पास ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने और वास्तव में सकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता है। हम इस श्रृंखला को अपनी एक दिवसीय टीम के विकास में महत्वपूर्ण मानते हैं और खिलाड़ी निश्चित रूप से 2020 के बाद पहली बार वनडे में इंग्लैंड के साथ मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं।

आयरलैंड की टीम इस प्रकार है: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), थियो वैन वोएर्कोम, क्रेग यंग।

 

 

आयुष आपके द्वार योजना में मैदानी अमला घर-घर उपलब्ध करा रहा है चिकित्सा सेवा

0

भोपाल

प्रदेश में एक अगस्त से शुरू की गई आयुष आपके द्वार योजना में आयुष विभाग का मैदानी अमला घर-घर पहुँच कर नागरिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है। आयुष आपके द्वार योजना 30 सितम्बर तक निरंतर संचालित होगी। आयुष संचालनालय ने विभाग के जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

वर्षाजनित रोग से बचाव की सुविधा

यह योजना बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से जन-सामान्य के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही है। भोपाल जिले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के 28 औषधालयों की टीम जिलेभर में भ्रमण कर रही है। गठित टीमें विशेष रूप से हाट-बाजार के दिन नागरिकों को साफ-सफाई और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दे रही हैं। नागरिकों को आवश्यकता अनुसार दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। गठित टीमों ने जिले के स्कूल और कॉलेज में भी विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू और डिहाइड्रेशन से बचाव की जानकारी दी। बच्चों को मच्छरदानी के उपयोग एवं स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने के बारे में भी बताया गया।

योग और आयुष क्योर एप

आयुष विभाग की टीम नागरिकों को योग के फायदों के बारे में भी जानकारी दे रही है। नियमित योगाभ्यास के लिये नजदीक के आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में भी जाने की सलाह दी जा रही है। आयुष विभाग ने भारतीय चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों को टेली-मेडिसिन के माध्यम से जोड़ा है। नागरिक एप को अपलोड कर विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं। साथ ही नागरिकों को अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

 

छत्तीसगढ़ में मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाने का अमित शाह ने किया दावा

0

महासमुंद

छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को महासमुंद जिले के अर्जुंदा सरायपाली पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढि?ा अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए जय जोहार कहा। उन्होंने रामभक्त मां शबरी को प्रणाम किया। उन्होने नरेन्द्र मोदी के नेृतत्व में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कहते हुए उपस्थित जनसमुदाय से स्वीकरोक्ति दिलवाई।

अमित शाह यहां जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है, क्योंकि आज हमरा मिशन आदित्य सूर्ययान सफलता पूर्वक लॉन्च हो गया। इसके लिए मैं सभी वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाने का काम किया और इसे 15 साल तक संवारने का काम डॉ रमन सिंह ने किया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करना मोदी सरकार की जनजातीय कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दशार्ता है। उन्होंने ये भी कहा कि पहले 20 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे रमन सिंह ने 32 प्रतिशत करने का काम किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने प्रदेश के आदिवासी भाइयों को क्या दिया, ये बताइए।
शाह ने कहा कि किसानों पर पहले 14 प्रतिशत ब्याज लगता था, आज 2 फीसदी ब्याज पर ऋण देने की शुरूआत भाजपा ने की। उन्होंने कहा कि हमारे चावल वाले बाबा रमन सिंह ने पीडीएस व्यवस्था लागू कर घर-घर राशन की व्यवस्था की। 12 जनजातियों को आदिवासी सर्टिफिकेट देने का काम मोदी सरकार ने किया। अब हमारे बच्चे कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर भी बनेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ओडिशा के गरीब परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं दिया।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने आदिवासी भाइयों के लिए बजट 24 हजार करोड़ के बजाय 1 लाख 19 हजार करने का काम किया। 6 लाख करोड़ रुपए एकलव्य स्कूलों पर खर्च किए। आदिवासी कल्याण के सारे काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा भूपेश बघेल की सरकार कैसी है, भ्रष्टाचार जैसी है। अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाने का वादा किया।

फेमस टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस दुबई में स्विमिंग पूल कर रही एंजॉय

0

मुंबई

फेमस टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस बहुत कम उम्र में मुंबई आ गईं और सपनों के शहर में अपनी पढ़ाई पूरी की। एरिका हमेशा से एक मॉडल बनने की ख्वाहिश रखती थीं और अपने सपनों को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। जल्द ही, एरिका फर्नांडिस कई फेमस ब्रांडों का चेहरा बन गईं और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना ली।

एरिका ने कई तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया है और अपना नाम बनाया। वह इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक साबित हुईं और उन्हें अपार सफलता और फेम हासिल हुआ। उनके फोकस और टैलेंट ने उन्हें शोबिज की दुनिया में टॉप हीरोइनों में से एक बना दिया, जिनके बड़े संख्या में फैंस भी हैं।

एरिका की फोटोज
अपने फलते-फूलते करियर के अलावा, Erica Fernandes में फैशन की भी अद्भुत समझ है और इसके बारे में कोई दो राय नहीं है। ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर बोल्ड बिकिनी लुक तक, डिवा हर लुक में सुपरमॉडल की तरह नजर आती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट उनके फैंस की आंखों को सुकून देते हैं क्योंकि वह अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। एरिका अपने ड्रेसेज की पसंद से फैशन में हमेशा आगे रहती हैं और उन्हें एक ट्रेंडसेटर के रूप में जाना जाता है। वह अक्सर अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और जब अपने फैशन सेंस को साबित करने की बात आती है तो वह एक कदम आगे रहती हैं।

एरिका फर्नांडिस की बिकिनी फोटो
उनकी हालिया तस्वीरें उनकी फैमिली के साथ में हैं। सभी स्विमिंग पूल में एंजॉय कर रहे हैं लेकिन एरिका की सिंगल फोटो ने सभी का ध्यान खींचा। वो ब्लैक और ब्लू बिकिनी में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

दुबई शिफ्ट हो गई हैं एरिका
निजी जिंदगी की बात करें, तो एरिका फर्नांडिस हाल ही में मुंबई से दुबई शिफ्ट हो गई हैं और फिलहाल वहीं रह रही हैं। उन्हें दुबई गए हुए कई महीने हो गए हैं, और नई जगह पर उनका समय काफी अच्छे से बीत रहा है। एरिका ने शेयर किया कि उन्हें नहीं लगता कि वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकली हैं क्योंकि दुबई हमेशा से उनका घर रहा है क्योंकि उनका परिवार वहीं रहता है।

युवा सम्मेलन में शामिल होने आज राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ आएंगे

0

रायपुर .

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना है। हालांकि कुमारी सैलजा ने 6 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की बात कही है।

नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होने वाले राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 40 नामों का हो सकता है ऐलान
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 40 नामों का ऐलान किया जा सकता है। ब्लाक स्तर पर मिले आवेदनों को लेकर तीन से पांच नाम का पैनल तैयार हो गया है। कई जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है। अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद नामों का ऐलान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन 4 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं, ऐसे में कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी।

 

यूथ वोट बैंक को फोकस कर राहुल की सभा
माना जाता है कि युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। प्रदेश में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें फर्स्ट टाइम वोट करने वाले यूथ की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस ही पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। युवाओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है।

रायपुर में 974 रुपये में मिलेगी घरेलू गैस सिलिंडर, उज्जवला 903 व व्यावसायिक गैस सिलिंडर 1900.50

0

रायपुर

रसोई गैस की बढ़ती महंगाइ से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को दो वर्ष बाद थोड़ी राहत मिली है। एलपीजी कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी कर दी है। इसके अनुसार अब 1174 रुपये में बिकने वाली 14.2 किग्राम घरेलू गैस सिलिंडर 974 रुपये में मिलेगी। इसके साथ ही उज्जवला योजना वालों को गैस सिलिंडर 903 रुपये में मिलेगी। वहीं दूसरी ओर 19.2 किग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1900.50 रुपये हो गई है।

उल्लेखनीय हैं कि मंगलवार को ही केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये सस्ते करने की घोषणा की थी, लेकिन उस समय कंपनियों में भ्रम की स्थिति थी कि ये कटौती उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में मिलेगी या सीधे दाम घटेंगे। बुधवार को कंपनियों को पूरी स्थिति साफ हो गई और उन्होंने दाम घटाने की घोषणा कर दी। इसके तहत अब उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस 200 रुपये सस्ता मिलेगा।

जो किसी ने नहीं किया वो हम करेंगे; आदित्य एल1 बनाने वाले वैज्ञानिक का दावा, क्यों है यह सबसे स्मार्ट

0

नई दिल्ली

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने पहले सौर मिशन आदित्य एल1 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद लोगों की निगाहें और उम्मीदें आदित्य एल1 पर भी टिकी हैं। शनिवार सुबह 11.50 पर आदित्य एल1 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर आदित्य एल1 अंतरिक्ष के उस 'झरोखे' एल1 (लैग्रेंज प्वाइंट -1) तक पहुंचेगा जहां से सूर्य को बेहद साफ और सहज तरीके से देखा जा सकता है। एल1 प्वाइंट पर पहुंचकर मिशन पहली बार अपने निकटतम तारे और उसके आसपास के विभिन्न डेटा और पहलुओं का अध्ययन करेगा। आदित्य एल1 सौर कोरोना पर डेटा के साथ-साथ विजुअल इमिशन लाइन का अध्ययन करेगा। इस काम के लिए आदित्य एल1 में उन्नत उपकरण लगे हैं। आखिर यह कैसे काम करेगा आइए इस बारे में जानते हैं बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (आईआईए) के प्रोफेसर जगदेव सिंह से, जिन्होंने इंटरव्यू में मिशन के बारे में बताया है।

जगदेव सिंह के प्रारंभिक प्रयास के परिणामस्वरूप विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ पेलोड का विकास किया गया। यह प्राइमरी पेलोड है जिसे आदित्य-एल1 के जरिए अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा। लॉन्च से पहले जयदेव सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि वह मिशन की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं। जगदेव सिंह ने बातचीत में मिशन के बारे में बताया है। उन्होंने कहा आदित्य-1 या आदित्य-एल1 सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का पहला समर्पित वैज्ञानिक मिशन है। प्रारंभिक योजना इसे 800 किमी की निचली पृथ्वी कक्षा में लॉन्च करने की थी, लेकिन 2012 में इसरो के साथ चर्चा के बाद, यह निर्णय लिया गया कि मिशन को एल1 (लैग्रेंज प्वाइंट -1) के चारों ओर एक हेलो कक्षा में डाला जाएगा, जो कि पृथ्वी से सूर्य की ओर किमी 15 लाख किलोमीटर पर स्थित है।

सिंह ने कहा, "इस मिशन के साथ, हम सूर्य के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने में सक्षम होंगे, जिसमें तापमान प्लाज्मा भी शामिल है। प्लाज्मा तापमान इतना अधिक क्यों हो जाता है, ऐसी कौन सी प्रक्रियाएं हैं जिनके कारण ठंडा प्लाज्मा गर्म हो जाता है, आदि का अवलोकन करने में सक्षम हो पाएंगे। यह हमें पृथ्वी तक पहुंचने वाले कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के सटीक समय और गति की सटीक भविष्यवाणी करने में भी मदद करेगा। यह मौसम पूर्वानुमान या आपदा चेतावनी की तरह होगा। भले ही आदित्य-एल1 मिशन की कल्पना 2012 में की गई थी लेकिन इसे आकार देने का आपका काम बहुत पहले ही शुरू हो गया था। क्या आप हमें बता सकते हैं कि यह यात्रा कैसे शुरू हुई?

आदित्य एल1 मिशन की जर्नी को लेकर सिंह ने बताया इस मिशन की शुरुआत 2012 में ही हो गई थी लेकिन इसे अब लॉन्च किया जा रहा है। इसके पीछे क्या कारण है? जगदेव सिंह ने कहा, "16 फरवरी 1980 को भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण हुआ था और उस समय संस्थापक-निदेशक एमके वेनु बप्पू ने मुझे सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने के लिए प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया था। मैंने 1980 और 2010 के बीच 10 ऐसे अभियान चलाए… मुझे एहसास हुआ कि ग्रहण के दौरान, आपको केवल 5-7 मिनट तक ही अध्ययन कर सकते हैं। यह व्यवस्थित लंबे समय की रिसर्च को सीमित करता है। ये रिसर्च ज्यादा दिनों तक नहीं हो पाता। मैंने निरंतर अवधि के लिए सूर्य के पहलुओं का अध्ययन करने में मदद करने के मिशन के लिए इसरो और अन्य एजेंसियों में कई लोगों से बात की। 2009 के आसपास ऐसे संभावित मिशन के बारे में बातचीत शुरू हुई और बाद में 2012 में एक ठोस योजना विकसित की गई।"

मिशन की अवधि क्या है और आप सूर्य के अध्ययन को लेकर सिंह ने बताया कि इसमें 127 दिन लगने वाले हैं। उन्होंने कहा, "अंतरिक्ष यान को वहां पहुंचने में 127 दिन लगेंगे और फिर हम कुछ परीक्षण करेंगे। उम्मीद है कि अगले साल फरवरी या मार्च तक डेटा आना शुरू हो जाएगा। आम तौर पर, एक उपग्रह को पांच साल तक रहने की योजना बनाई जाती है, जो कि न्यूनतम मिशन लाइफ है लेकिन यह हमें 10-15 साल तक डेटा प्रदान करना जारी रख सकता है।"

सिंह ने कहा, "चूंकि उपग्रह को एल1 पर रखा जाएगा, जो एक स्थिर बिंदु है, और वहां हमें बहुत अधिक परिश्रम नहीं करना होगा। वह कक्षा स्थिर होगी, इसलिए हम मिशन की लाइफ के अधिक होने की उम्मीद कर रहे हैं। यह पहली बार है जब हम सौर कोरोना, प्लाज्मा के गर्म होने और क्रोमोस्फीयर से कोरोना तक ऊर्जा के ट्रांसफर की भूमिका पर अध्ययन कर पाएंगे। हम शानदार डेटा को हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। अब तक, कोई भी लगातार इस तरह डेटा हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ है।"

 

विराट कोहली और हारिस रउफ के बीच IND vs PAK मैच से पहले क्या हुई बातचीत? PCB ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

0

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले से एक दिन पहले जब दोनों टीमें एकसाथ मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी तब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की एक दूसरे से मुलाकात हुई। इस दौरान विराट कोहली हारिस रउफ से तो रोहित शर्मा बाबर आजम और इमाम उल हक से मिले। फैंस अकसर जानना चाहते हैं कि जब लंबे अंतराल के बाद इन चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के खिलाड़ियों की एक दूसरे से मुलाकात होती है तो इनके बीच क्या बातचीत होती है। पीसीबी ने अब खिलाड़ियों की इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ-साफ सुनने को मिल रहा है कि विराट कोहली की हारिस रउफ से और रोहित शर्मा की बाबर आजम से क्या बातचीत हुई।

 दोनों देश के फैंस भले ही इस मुकाबले से पहले थोड़े आक्रामक रूप में दिखाई देते हैं, मगर जब भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मैच से पहले मैदान पर मुलाकात होती है तो वह काफी कूल नजर आते हैं। सभी खिलाड़ी एक दूसरे का हालचाल पूछते हैं और क्रिकेट के अलावा भी अन्य चीजों के बारे में बात करते हैं।

आइए आप भी देखें वीडियो
एशिया कप दोनों टीमों के लिए विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा। एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जो अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में भाग ले रही टीमों की तैयारी के लिये अहम होगा। वहीं आयोजकों और क्रिकेटप्रेमियों के लिये भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सब मुकाबलों से बढ़कर रहता आया है।

भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमामुल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी , सऊद शकील, तैयब ताहिर।

 

बाइडन ने उम्मीद जताई कि शी चिनफिंग भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

0

वाशिंगटन
 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उम्मीद जताई कि चीन के उनके समकक्ष शी चिनफिंग भारत की राजधानी में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

अगले सप्ताह नयी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में बाइडन समेत विश्व के करीब दो दर्जन नेता भाग लेने वाले हैं जिसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

हाल में मीडिया में आई खबरों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

बाइडन ने  सम्मेलन में राष्ट्रपति शी के हिस्सा लेने को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा, ”मुझे उम्मीद है कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।”

इस बीच, 'एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट' (एएसपीआई) में 'साउथ एशिया इनिशिएटिव्स' की निदेशक फरवा आमेर ने कहा कि राष्ट्रपति शी के भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग न लेने को इस बात के सबूत के रूप में देखा जा सकता है कि चीन इस समय भारत को केंद्र यानी नेतृत्व का स्थान सौंपने के लिए इच्छुक नहीं है।

आमेर ने कहा,” अब तक का सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम… जो कुछ लोग कह सकते हैं कि अपेक्षित था… वह राष्ट्रपति शी का भारत द्वारा आयोजित आगामी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ना लेने का फैसला है। इस कदम के बहुत से अर्थ हैं।”

उन्होंने कहा, ”सबसे पहले यह अनुमान लगाया जा सकता है भारत को नेतृत्व की कमान सौंपने के लिए चीन इच्छुक नहीं है, विशेषतौर पर इस क्षेत्र में और व्यापक पड़ोस में। यह फैसला प्रमुख भूमिका और प्रभाव बनाए रखने के चीन के इरादे को रेखांकित करता है जो क्षेत्र में नाजुक शक्ति संतुलन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।”

आमेर ने बताया कि दूसरी बात यह है कि राष्ट्रपति शी की अनुपस्थिति एक अनुस्मारक के रूप में कार्य कर रही है कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए निरंतर और जटिल राजनयिक प्रयासों की आवश्यकता होगी। दोनों देशों के बीच वार्ता की प्रक्रिया लंबी चलेगी जो हिमालय क्षेत्र के व्यापक भू-राजनीतिक परिदृश्य और कहीं न कहीं अमेरिका के साथ चीन की सामरिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ी होगी।

आमेर ने कहा ‘आगे देखते हुए, यह स्पष्ट है कि चीन-भारत संबंध जटिल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। सीमा संबंधी मुद्दे ऐतिहासिक विवादों, राष्ट्रीय गौरव और रणनीतिक हितों के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं। चूंकि दोनों देश वैश्विक मंच पर प्रभाव के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, इसलिए उनकी बातचीत न केवल क्षेत्रीय गतिशीलता से बल्कि चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्धा से भी प्रभावित होगी।''

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से चीन-भारत संबंधों में बढ़ते तनाव और अनसुलझे सीमा मुद्दों को देखा गया है। कई दौर की राजनयिक चर्चाओं और कोर कमांडरों की हालिया बैठक के बावजूद, सीमा विवादों का स्पष्ट और आसान समाधान सामने नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हाल में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच संभावित बैठक के संकेत थे लेकिन वास्तव में बातचीत एक संक्षिप्त आदान-प्रदान तक ही सीमित रही, जो संबंधों में गहरी जटिलताओं को दर्शाती है।’

आमेर ने कहा '' इसके बाद चीन द्वारा एक नया नक्शा जारी किया गया, जिसमें पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश और विवादित अक्साई चिन पठार पर उसने अपनी संप्रभुता का दावा किया, जिससे तनाव और बढ़ गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा चीन के दावे को ‘बेतुका’ बताए जाने सहित भारत के कड़े विरोध ने स्थिति की गंभीरता को रेखांकित किया। अपनी ओर से, चीन ने एक जानी-पहचानी रणनीति अपनाते हुए सभी पक्षों से सामान्य बने रहने और मुद्दे की अधिक व्याख्या करने से बचने का आग्रह किया।”

नासा के मंगल हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर 56 उड़ानें पूरी की

लॉस एंजिल्स
नासा के मंगल हेलीकॉप्टर ने लाल ग्रह पर अपनी 56 उड़ानें पूरी कर ली। यह जानकारी एजेंसी ने  दी। नासा के अनुसार, मंगल हेलीकॉप्टर ने 25 अगस्त को अपनी 56वीं उड़ान शुरु की थी, जिसमें वह 12 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचा और 141 सेकंड में 410 मीटर की यात्रा की।

इंजेनुइटी नामक यह हेलीकॉप्टर 18 फरवरी, 2021 को मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर पहुंचा था, जो नासा के पर्सिवरेंस रोवर से जुड़ा हुआ था। यह हेलीकॉप्टर एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन है, जिसे किसी अन्य ग्रह पर संचालित उड़ान का परीक्षण करने के लिए पहली बार डिजाइन किया गया है।

नासा के अनुसार, हेलीकॉप्टर को 90 सेकंड तक उड़ान भरने, एक समय में लगभग 300 मीटर की दूरी तक करने और जमीन से लगभग तीन से 4.5 मीटर की दूरी तक उडने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

नासा के अनुसार, अब तक, इस हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर 100.2 उड़ान मिनट पूरा किया है, 12.9 किलोमीटर की दूरी तय की है और 18 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचा है।

 

खरी बात