Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8330

रक्तदान से जरूरतमंदों की होती है प्राणो की रक्षा : मंत्री लखमा

0

 

रायपुर

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बस्तर (जगदलपुर) जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तदान से जरूरतमंदो की प्राणों की रक्षा होती है।

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अक्सर रक्त की आवश्यकता होती है। कई बार समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने पर व्यक्ति की जान संकट में आ जाती है। किसी व्यक्ति का जीवन रक्त के अभाव में संकट में न पड़े, इसके लिए रक्तदान मानवता के लिए जरूरी है। मंत्री श्री लखमा ने  रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर खुशी जताते हुए कहा कि लोगों के जीवन को बचाने की यह ललक प्रेरणादायी है।

मंत्री श्री लखमा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निरंतर रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदाताओं के इस पुनित कार्य से किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा हो पाएगी। ऐसा पुनित कार्य दूसरों के जीवन के प्रति संवेदनशील रखने वाले व्यक्ति ही सहजता के साथ रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से मन को सुकून मिलता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवोदय के स्वयंसेवक तथा एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., एनसीसी के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल डी. विजय भास्कर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री एलेक्जेंडर चेरियन सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला अस्पताल के कर्मचारी तथा स्वयंसेवी रक्तदाता उपस्थित थे।

नवीन उल हक ने क्यों झटका था विराट कोहली का हाथ, उस दिन कैसे बिगड़ी बात; हो गया खुलासा

0

नई दिल्ली

एक मई 2023 की देर रात उस समय दुनिया की सबसे क्रिकेट लीग आईपीएल और महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली विवादों में आ गए, जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर भिड़ गए। अब इस पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने खुलासा किया है कि उस दिन क्या हुआ था। उन्होंने कहा है कि वह न तो किसी को कुछ गलत कहते हैं और ना ही गलत सुनना पसंद करते हैं।

बीते एक मई को आरसीबी और एलसीजी के बीच खेले गए मैच के बाद नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान नवीन उल हक ने मैच के बाद हाथ मिलाते समय विराट का हाथ झटक दिया था। इसी को लेकर बाद में एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर ने नवीन का साथ दिया और वे विराट कोहली से भिड़ गए। अब बीबीसी से बात करते हुए नवीन ने कहा है कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया पहले जैसी ही होगी।

इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का सौ-सौ फीसदी जुर्माना लगाया है, जबकि नवीन की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई। गंभीर ने भी इस मसले पर अपनी बात रखी और उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, "नवीन उल हक अपनी जगह पर सही था। इसलिए मैंने उसका साथ दिया। यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका साथ मरते दम तक दूंगा।" नवीन ने बताया कि इसकी शुरुआत उनकी तरफ से नहीं की गई।
 
नवीन बोले, “मैच खत्म होने के बाद जब हमने हाथ मिलाए तो उस समय उन्होंने इसकी शुरुआत की। मैच रेफरी भी थे उस समय। जो फाइन लगे हैं उससे साफ होता है कि ये सब किसने शुरू किया। मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता, लेकिन अगर मैं करता भी हूं तो गेंदबाजी के दौरान करता हूं, क्योंकि में गेंदबाज हूं, लेकिन उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द तक नहीं कहा।" नवीन जिस समय की बात कर रहे हैं उस समय वे खुद क्रीज पर थे और विराट कोहली कवर क्षेत्र में फील्डर थे।

अफगानी पेसर का कहना है कि जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है तभी से वे मैदान पर किसी के खिलाफ कोई कमेंट नहीं करते, लेकिन अगर कोई उनसे उलझता है तो वे इसका जवाब देते हैं। फिर चाहे उनके सामने कोई भी खिलाड़ी क्यों ना हो। नवीन कहते हैं, "वहां मौजूद खिलाड़ियों ने देखा कि मैंने कितना धैर्य रखा। आप वीडियो देख सकते हैं, जब मैं बैटिंग के लिए गया तो मैदान पर क्या हुआ।"

हाथ मिलाते समय क्या हुआ था?

नवीन उल हक ने बताया, “मैच के बाद हाथ मिलाते समय, मैं विराट कोहली से हाथ मिलाने के बाद दूसरे खिलाड़ी की ओर जा रहा था, लेकिन उसी समय उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया, इसलिए जब उन्होंने ऐसा किया तो मैं भी इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया (हाथ झटका) दी।” इस पूरे विवाद के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच गरमागरमी देखने को मिली। नवीन ने आम खाने की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया, बल्कि मैंने आम का लुत्फ उठाया।

 

बाँधो की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी : जल संसाधन मंत्री सिलावट

0

10 वर्ष की स्थिति का आकलन कर बाढ़ ,अतिवृष्टि के डाटा से विश्लेषण करें
अतिवर्षा ,जलभराव और डेम के गेट खोलने की सूचना स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी दी जाए
नहरों की सफाई और सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दें

भोपाल

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में जल संसाधन विभाग की बैठक में निर्देश दिए कि बाँधो की सुरक्षा में किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही नहीं होना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए।

       बांध सुरक्षा, बाढ़ और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के लिए वैकल्पिक प्लान तैयार कर के रखे।  बड़े और मध्यम स्तर के बाँध के संरक्षण, सुरक्षा का  भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बनाई जाए। साथ ही सभी बाँध के गेट को खोलने और बंद करने के पूर्व सभी परिस्थितियों का आकलन कर लिया जाए।  निर्माणाधीन परियोजना के संबंध में भी समीक्षा कर ली जाए। चेनल से पानी निकालने की व्यवस्था भी सुचारू बनाई जाए।

मंत्री सिलावट ने नहरों की सफाई और मरम्मत का काम 10 दिन में पूर्ण करने के लिए सभी बड़े बांधों पर अधिकारियों की तैनाती और जिम्मेदारी तय करने उन्होंने कहा कि भोपाल में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और सीसीटीवी कैमरे से भी सतत निगाह रखी जाए। किसी भी जलाशय में सीवेज़ और लीकेज की स्थिति तुरंत ठीक कर ली जाए। मंत्री सिलावट ने कहा कि विगत 10 वर्ष में प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्याओं का अध्ययन कर उसके अनुसार कार्य-योजना तैयार की जाए।   

मानसून काल में बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिये राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारियों एवं जिला स्तर पर गठित बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी के मोबाइल नंबर रखे जाए और व्हाटस् एप ग्रुप बना कर समीक्षा की जाए।  जलाशयों के वॉटर लेवल, गेटों की स्थिति एवं वर्षा के आँकड़े व्हाटस् एप एवं फोन द्वारा प्रतिदिन भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये।

मंत्रालय के सिचुऐशन रूम में बाढ़ की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है, इसलिए  डिज़ास्टर वॉरनिंग एण्ड रिस्पोंस सिस्टम में मोबाइल एप से आँकड़ों की प्रवृष्टि किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त किया जाये।  

 अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्र ने बताया की प्रदेश के 1362  जलाशयों का भौतिक सत्यापन कराया गया है, जिसका डाटा केंद्र और राज्य सरकार दोनों को उपलब्ध कराया गया है। कंट्रोल रूम राज्य स्तर पर स्थापित किया गया है, जिसमें 15 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  गुरूवार 15 जून से कंट्रोल रूम अपना काम शुरू कर देगा और हर 4  घंटे की अपडेट रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की अनुशंसा भी भेजेगा।

 

उद्यम क्रांति योजना से सुखेड़े ने किया कमाल

0

खुद की इंजीनियरिंग यूनिट से आत्म-निर्भर होने के साथ आधा दर्जन युवाओं को भी दिया रोजगार

भोपाल

खुशियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रोजगार के इच्छुक युवाओं को उनके रुचि के उद्यमों को वित्तीय सहायता मुहैया कराकर उन्हें रोजगार संपन्न बनाने के लिए है, यह योजना जब उनके साथ ही दूसरे बेरोजगारों को भी रोजगार संपन्न बनाने लगे तो निश्चित ही इसे सोने पर सुहागा कहा जा सकता है।

ये खुशियों की दास्ताँ है,पीथमपुर की सुरुचि खेड़े की जो अपने आप को आत्म-निर्भर बताती हैं। श्रीनाथ इंजीनियरिंग की अब वे मालिक हैं और उनकी यूनिट, ऑटो मोबाइल के लिए शीट मेटल पार्टस का निर्माण करती है।उन्होंने इस यूनिट में 7 युवाओं को रोजगार भी दिया है। उनकी यूनिट से पार्ट्स की सप्लाई पीथमपुर के विभिन्न  आटोमोबाइल इकाइयों में जोर-शोर से जारी है।  

 पटेल नगर,  सेक्टर-1, पीथमपुर जिला धार की रहने वाली सुखेड़े बताती हैं कि वे मध्यवर्गीय परिवार से संबंध  रखती है और जैसा कि आमतौर पर भारतीय परिवारों में होता है कि पढ़ाई करो और  नौकरी करो, यही उनके परिवार का भी कहना था, लेकिन हमेशा से आत्म-निर्भर बनने की प्रबल इच्छा के चलते उन्होंने अपना उद्यम लगाने के प्रयास किए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने प्रयासों को उड़ान दी।

सुखेड़े बताती है कि उनके आइडिया को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार ने हाथो-हाथ लिया।  योजना का आकर्षण था 3 प्रतिशत का ब्याज अनुदान। वे कहती हैं कि योजना आनलाइन होने से कार्यालयों के चक्कर भी नहीं लगाना पड़े। साथ ही ऑनलाइन स्वीकृति होने के बाद उनका प्रकरण बैंक आफ इंडिया सागोर भेजा गया। उनके  मोबाइल सेल्स एवं सर्विस यूनिट के लिए 25 लाख का लोन आसानी से मिल गया और वे देखते ही देखते अपनी यूनिट को लगाने में सफल हुई। पिछले ही साल 13 सितंबर से उन्होंने अपनी यूनिट शुरू की है और उनके पार्ट्स की सप्लाई नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।वे बड़े गर्व से कहती है कि आज मेरे साथ 7 अन्य व्यक्तियों को भी इस योजना से रोजगार मिला है। मैं खुद के उद्योग के साथ अन्य युवाओं को रोजगार देकर आत्म-निर्भर और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया है।

 

छत्तीसगढ़ के 297 हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज के लिए रवाना

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज 2023 के लिए बुधवार को नागपुर के अंतरराष्ट्रीय विमानतल से फ्लायनास की फ्लाइट नंबर एक्स वाए 5578  से राज्य के 297 हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज के लिए रवाना हुआ। हज हाउस नागपुर से बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, साथ ही छत्तीसगढ़ की खुश हाली और तरक्की की दुआ करने हज यात्रियों से को कहा गया।

इस अवसर पर विशेष रुप से अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हाफिज खान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद शाहिद ने उपस्थित होकर प्रदेश के हज यात्रियों को यात्रा की दिली मुबारक बाद दी।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव श्री साजिद मेमन, हज कमेटी सदस्य मौलाना कारी अशफाक अंजुम, मौलाना कारी इमरान अशरफी, मोहम्मद इमरान, श्री अब्दुल रज्जाक खान, डॉ. रुबीना अल्वी, लुतरा दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अकबर बख्सी. मोहम्मद रियाज, श्री अब्दुल इमरान जावेद नाना अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर मोहम्मद यूसुफ, सलीम अशरफी, मोहम्मद हुसैन मलकानी उपस्थित थे।

PM मोदी US में चर्चिल और मंडेला के बाद बनाएंगे रिकॉर्ड, फैमिली डिनर, स्टेट डिनर… जानें क्या है खास

0

न्यूयॉर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह एक वीवीआईपी दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की ये राजकीय यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण बनने जा रहा है. पीएम मोदी अमेरिका पहुचते ही न्यूयॉर्क में 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वाशिंगटन में उनका आधिकारिक दौरा शुरू होगा. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जिससे उनका नाम ब्रिटेन के पूर्व पीएम विस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के साथ जुड़ जाएगा.

बता दें कि दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. पीएम मोदी 21 जून को ही न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. उसी दिन वे संयुक्त राष्ट्र के सचिवालय में योग कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

योग को यूएन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की अगुआई भारत ने की थी. भारत के इस प्रस्ताव पर 175 देशों ने सहमति जताई थी. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूएन सचिवालय में पीएम मोदी का योग दिवस मनाने के लिए मौजूद होना खास होगा.

राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी के साथ प्राइवेट डिनर

अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 21 जून को ही न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाएंगे. वाशिंगटन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य और व्यापक तैयारियां की गई है. 21 जून की रात को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल के द्वारा उनके यहां डिनर पर आमंत्रित हैं. ये डिनर बेहद निजी होगा.

व्हाइट हाउस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि "हम व्हाइट हाउस के लॉन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण आगमन समारोह करेंगे. इससे एक रात पहले, यानी कि 21 जून को मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन और बाइडेन परिवार के पास कुछ एकांत पल होंगे जहां उन्हें वास्तव में एक साथ बैठने और बातचीत करने का मौका मिलेगा.

बाइडेन फैमिली के साथ पीएम मोदी के इस डिनर के वेन्यू का खुलासा नहीं किया गया है.  

व्हाइट हाउस के पार्क में भव्य स्वागत

इसके बाद 22 जून को पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के बगल में मौजूद पार्क साउथ लॉन्स में भव्य तैयारियां की गई है. यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं. इस कार्यक्रम का व्हाइट हाउस के सबसे बड़े स्वागत समारोहों में से एक होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे.

1,500 से अधिक भारतीय अमेरिकी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी क्षेत्रों से पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाशिंगटन आने की योजना बना रहे हैं. 500 से अधिक भारतीय अमेरिकी कैलिफोर्निया, इलिनोइस, टेक्सास, जॉर्जिया और फ्लोरिडा जैसे राज्यों से आ रहे हैं.

स्वागत समारोह के बाद को मोदी और बाइडेन दोनों संबोधित करेंगे. इसके बाद ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं की वन टू वन बातचीत होगी. फिर एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी.

व्हाइट हाउस के सामने का पार्क और PM के सम्मान में भव्य स्टेट डिनर

22 जून की रात को पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति हाउस के सामने साउथ लॉन्स में भव्य स्टेट डिनर देंगे.  इस डिनर में वैसी शख्सियतें शामिल होंगी जो भारत अमेरिका के रिश्ते को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "मुझे लगता है कि स्टेट डिनर वास्तव में भारत से आने वाले समर्थकों के साथ अमेरिका-भारत संबंधों का उत्सव होगा.   शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब मुझे लोगों से इस राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए टिकट मांगने का अनुरोध न मिला हो. मुझे विश्वास है कि यह एक शानदार उत्सव होगा.”

इस राजकीय भोज के बारे में व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि इसे ऐसा बनाया गया है कि पीएम मोदी को अपील कर सके.

पीएम मोदी के स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए इतने लोग आ रहे हैं कि वाशिंगटन में होटल में ओवर बुकिंग की स्थिति हो गई है.

23 जून को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीएम मोदी के लिए लंच देंगी. ये लंच स्टेट डिपार्टमेंट के फॉगी बॉटम मुख्यालय में दिया जाएगा.

अमेरिकी संसद को संबोधित कर इतिहास रचेंगे पीएम मोदी

23 जून को ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. जब प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे होंगे तो वे इतिहास रच रहे होंगे. इस संबोधन के साथ ही पीएम मोदी इजरायल को छोड़कर दुनिया के तीसरे ऐसे नेता होंगे जिनके नाम अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करने का गौरव होगा.

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल साल 1941, 43 और 1952 में अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं. जबकि नेल्सन मंडेला 1990 और 1994 में अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं. जबकि प्रधानमंत्री मोदी 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं.

 बता दें कि मोदी विश्व के उन गिने-चुने नेताओं में से एक हैं जिनके साथ राष्ट्रपति बाइडेन के गर्मजोशी भरे रिश्ते रहे हैं. हाल के समय में इन दोनों नेताओं के बीच बार-बार मुलाकात होती रही है.

अधिकारियों का मानना है कि यह व्यक्तिगत संबंध भारत-अमेरिका साझेदारी का प्रमुख उत्प्ररेक है.

पहले पति का मर्डर….फिर Google पर सर्च की ‘लग्जरी जेल’: अमेरिकी महिला की खुंखार मर्डर मिस्ट्री

0

अमेरिकी
अमेरिकी महिला द्वारा अपने पति का एक बेखौफ मर्डर करने का मामला सामने आया। अमेरिकी महिला कोरी रिचिंस जिसने पहले अपने पति की हत्या की और फिस जेल जाने के लिए गूगल पर एक लग्जरी जेल भी सर्च की। कोरी ने गूगल पर 'अमीरों के लिए लग्जरी जेल' और जीवन बीमा कंपनियों से मिलने वाला टर्म प्लैन के लिए कई बार सर्च किया।  

  रिपोर्ट के मुताबिक, तीन बच्चों की मां 33 वर्षीय कोरी  रिचिंस ने मार्च 2022 में अपने पति एरिक रिचिन्स को फेंटानाइल जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी।  इसके बाद उसने गूगल पर लग्जरी जेलों के बारे में जानकारी के लिए सर्च किया।  उसने वेब पर यह भी सर्च किया कि जीवन बीमा कंपनियां दावेदारों को भुगतान करने में कितना समय लेती हैं?
 
इतना ही नहीं मर्ड करने के बाद उसने हर ऐसी जानकारी के बारे में सर्च किया जो पुलिस कार्रवाई के दौरान करती है। जैसे कि क्या पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए मजबूर कर सकती है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब अदालत में सुनवाई के दौरान इन सारे दस्तावेजों को पेश किया गया। हालांकि आरोपी कोरी हिरासत में है।

 इन सबूतों के आधार पर कोर्ट में न्यायाधीश ने इसे समाज के लिए खतरा बताया और उन्हें जेल में ही रहने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार, कोरी ने अपने पति की याद में बच्चों के लिए एक किताब भी लिखी थी जिसका नाम है  "आर यू विद मी?"  

बता दें कि साल 2022 के मार्च महीने में कोरी ने खुद ही पुलिस को देर रात अपने पति के मरने की खबर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि रात के खाने में महिला ने अपने पति को  फेंटेनाइल नाम की दवाई दी जो ओवरडोज होने के चलते उसके पति की मौत हो गई। 

इस गेंदबाज के नाम क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, आखिरी गेंद पर लुटाए 18 रन

0

नई दिल्ली

तमिलनाडु में इस समय राज्य क्रिकेट संघ द्वारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल का आयोजन किया जा रहा है। इसी टूर्नामेंट में ऐसा देखा गया जब क्रिकेट के इतिहास में आखिरी गेंद पर एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा रन लुटाने का काम किया है। गेंदबाज 4 या 6 नहीं, बल्कि आखिरी गेंद पर कुल 18 रन लुटाए और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।

दरअसल, चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ सैलम स्पार्टन्स के गेंदबाज अभिषेक तनवर ने पहले तीन ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में कुल 18 रन दिए थे और एक सफलता हासिल की थी। ऐसे में खुद कप्तान अभिषेक तनवर आखिरी ओवर करने आए और उन्होंने कुल 18 रन आखिरी गेंद पर ही दे दिए। क्रिकेट के इतिहास की ये सबसे महंगी आखिरी बॉल थी।
 
आपको बता दें, अभिषेक तनवर ने चेपॉक टीम के खिलाड़ी संजय यादव को पारी की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी। ऐसे में अगली गेंद फ्री हिट थी, जिस पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। हालांकि, ये गेंद नो बॉल हो गई। इसके बाद अगली गेंद भी फ्री हिट थी, जिस पर दो रन आए, लेकिन कप्तान अभिषेक ने फिर से ओवरस्टेप कर दिया।

अब तक 11 रन आ चुके थे और गेंद अभी भी बाकी थी। ऐसे में अभिषेक तनवर ने अगली गेंद फेंकी तो वह वाइड हो गई। रन 12 बन चुके थे, लेकिन आखिरी गेंद अभी भी बाकी थी। कप्तान अभिषेक ने अगली गेंद फेंकी जो फ्री हिट थी। इस पर संजय यादव ने छक्का जड़ दिया। इस तरह कुल 18 रन आखिरी गेंद पर बने। इसे किसी टी20 लीग में तो नहीं गिना जाएगा, लेकिन निश्चित रूप से ये क्रिकेट में सबसे महंगी आखिरी गेंद थी।

 

खेल-खेल में हिंदू से मुसलमान, साजिश में शामिल पाकिस्तान! योगी सरकार लेने जा रही बड़ा ऐक्शन

0

नोएडा
गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के सरगना शाहनवाज उर्फ बद्दो के दो मोबाइल में पुलिस को पाकिस्तान के 30 फोन नंबर और छह ई-मेल आईडी मिलीं। 10 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद पुलिस ने बद्दो को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में भी जुट गई है। योगी सरकार धर्मांतरण के आरोपी के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बद्दो के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया जाएगा।

शाहनवाज उर्फ बद्दो को पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके से गिरफ्तार किया था। सोमवार रात करीब 12 बजे गाजियाबाद पुलिस बद्दो को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां से कड़ी सुरक्षा में उसे गाजियाबाद लाया गया। उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई, जिसमें वो सामान्य मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बद्दो के पास से दो मोबाइल और कंप्यूटर सीपीयू बरामद हुआ है। बद्दो के एक मोबाइल में 30 पाकिस्तानी नंबर मिले, इसके साथ ही छह पाकिस्तानी ई-मेल आईडी मिली हैं। इन ईमेल आईडी से तमाम मेल बद्दो के पास आए हैं।

गुलाम कश्मीर के छात्र की मार्कशीट मिली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बद्दो के मोबाइल से मिली एक पाकिस्तानी ई-मेल में गुलाम कश्मीर के दसवीं के छात्र की मार्कशीट मिली, साथ ही लाहौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी का आईकार्ड मिला। पुलिस को अंदेशा है कि बद्दो ने यह सारे दस्तावेज फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट बनवाने के लिए इकट्ठा किए हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पीसीआर लेगी पुलिस पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बद्दो ने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया है। इसके चलते उसके दोनों मोबाइल और सीपीयू का डेटा रिकवर कराने के लिए उन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से साक्ष्य जुटाने के बाद बद्दो से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उसे पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लिया जाएगा। डेटा डिलीट करने के चलते उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में साक्ष्य मिटाने की धारा भी बढ़ाई जाएगी।

राजनगर निवासी छात्र को एक साल में 350 कॉल कीं
बद्दो के नंबर की सीडीआर जांचने पर पता चला कि उसने राजनगर निवासी छात्र को एक साल में 350 बार कॉल की थी। इंस्टग्राम और व्हाट्सएप पर की गई कॉल अलग हैं। बद्दो ने छात्र की महिला मित्र से भी दोस्ती कर ली थी। एक ग्रुप में खुद के साथ छात्र और छात्र की महिला मित्र को ही जोड़ रखा था।

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है कॉन्वेंट में पढ़ा सरगना
बद्दो ने स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मुंब्रा ठाणे के कान्वेंट शिक्षण संस्थानों से की। बीए पास बद्दो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। अधिकारियों द्वारा अंग्रेजी में पूछे गए सवालों का जवाब उसने अंग्रेजी में ही दिया। उसने जेल भेजे गए अब्दुल रहमान से कोई ताल्लुक न होने की बात भी कही।

धर्मांतरण के आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा
पुलिस ने पूछताछ में बद्दो पर जो भी आरोप लगाए, वह सिरे से खारिज करता रहा। सुबूत दिखाने के बाद भी वह आरोपों को नकारता रहा। बद्दो से पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी के अधिकारियों ने भी पूछताछ की। स्थानीय खुफिया विभाग के अधिकारी भी पूछताछ में शामिल हुए, जिन्होंने बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन जानने का प्रयास किया।

बैंक खातों की जांच
पुलिस की अभी तक की जांच में बद्दो और उसके परिवार के 10 बैंक खाते ट्रेस हुए हैं। एक खाते में 35 लाख की ट्रांजेक्शन मिली है। बैंक से जानकारी मांगी गई है कि किस नाम के खाते से रकम आई और कहा भेजी गई। पुलिस ने 30 बैंकों को पत्र भेजकर बद्दो और उसके परिवार के नाम के खातों की जानकारी मांगी है। पुलिस 25-30 खातों का अंदेशा जताया है।

पुलिस से की शिकायत, मेरा नाम बिगाड़ दिया
गिरफ्त में आने के बाद से धर्मांतरण गिरोह के सरगना बद्दो ने पुलिस से सिर्फ एक शिकायत की। उसने कहा कि वर्चुअल दुनिया में लोग उसे बेड-ओ नाम से जानते हैं, लेकिन पुलिस ने उसका नाम बिगाड़कर बद्दो कर दिया।

लगाया जाएगा एनएसए  
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने कहा कि बद्दो ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। डेटा रिकवर कराने के लिए उसके मोबाइल और सीपीयू को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। राष्ट्र की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता को प्रभावित करने वाला अपराध करने के चलते उसपर एनएसए लगाया जाएगा।

 

अग्रवाल महिला मंडल ने किया छाछ वितरित

0

रायपुर

अग्रणी सामाजिक संस्था अग्रवाल महिला मंडल ने अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर के सामने तपती गर्मी को देखते हुए आने-जाने वाले 1500 से अधिक लोगों को छाछ का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका ने किया।

अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल व  प्रचार प्रसार मंत्री प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को लू से बचने के लिए समय-समय पर छाछ का वितरण महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर के सामने 1500 से अधिक लोगों को गन्नारस, छाछ व नींबू पानी का वितरण किया गया। ठंडी ठंडी छाछ ग्रहण इस तपती गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली ।

इस अवसर पर अग्रवाल  महिला मंडल संरक्षिका मधु अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल, मार्गदर्शिका माया मुरारका, निर्मला अग्रवाल, राजबाला बंसल, मिथिलेश अग्रवाल, शशी अग्रवाल ( रामसागर पारा), विमला अग्रवाल, शशि पोद्दार, आरती गुप्ता, शशि अग्रवाल (मोवा), किरण गोयल, सीमा भगत, मनीषा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल व ,निधि सरावगी शामिल थी।

खरी बात