Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8329

जल संरक्षण पर एकराय हो रही नारी शक्ति

0

रायपुर

महाराष्ट्र मंडल में देर शाम तक चली विभिन्न महिला समाजों व समितियों की बैठक में जल संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने को लेकर एक राय देखी गई। साथ ही पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को कलेक्टर और नगर निगम के कमिश्नर के माध्यम से पूरी शक्ति के साथ मध्यम व बड़े भवनों में दबावपूर्ण तरीके से लागू करवाने को लेकर एकजुटता देखी गई।

महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि रायपुर की कान्यकुब्ज महिला समाज काफी समय से नो प्लास्टिक कैंपेन को लेकर काम कर रही हैं और उसमें उन्हें काफी सफलता मिल रही है। उनका यह अभियान सभी को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए। इसी तरह समलैंगिक विवाह को लेकर बनाए जाने वाले कानून के खिलाफ भी व्यापक अभियान छेड?े की बात पर महिला समाज, समितियों की ओर से सहमति दर्ज की गई।

महाराष्ट्र मंडल के पर्यावरण समिति प्रभारी अभय भागवतकर ने पौधारोपण की गंभीरता पर चर्चा की, तो सभी महिला समितियों की प्रमुखों ने इस पर समर्थन जताया। इसी तरह प्री वेडिंग शूट के खिलाफ भी महिलाओं ने इसे अपनी संस्कृति के खिलाफ बताते हुए अपने तीखे विचार व्यक्त किए और भविष्य में इसके खिलाफ एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

बैठक में महाराष्ट्रीयन तेली समाज की हर्षिता लांजेवर, सोनी समाज की धनलक्ष्मी सोनी, पुष्टिकर समाज की महिला प्रमुख शेफाली पुरोहित, युवा संगिनी संस्था की अध्यक्ष व कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की डॉ. मीनाक्षी बाजपेई, छत्तीसगढ़ महिला मंच की सह सचिव अर्चना वोहरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज की महिला प्रमुख सारिका गेडेकर, लायनेस क्लब की मधु यादव, महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर की उज्जवल डबली, महाराष्ट्र मंडल की स्वावलंबन समिति व परामर्श दात्री समिति की प्रभारी शताब्दी पांडे, सांस्कृतिक समिति की सह प्रभारी गौरी क्षीरसागर, आध्यात्मिक समिति के अभिषेक बख्शी और स्वास्थ्य सेवा समिति के विक्रम हिशीकर इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मौसम और पिच से मिला रोहित शर्मा को धोखा, अब कैसे लगेगी टीम इंडिया की नैया पार?

0

नई दिल्ली  
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियानशिप यानी डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले के पहले दिन टॉस हारने के बावजूद कंगारुओं ने भारत पर शिकंजा कस लिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 327 रनों का विशाल स्कोर लगाया। ट्रेविस हेड (146) और स्टीव स्मिध (95) नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो गई है और दोनों पिच पर खूंटा गाड़े खड़े हैं।
 
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले की शुरुआत तो भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए लाजवाब रही थी, मगर जैसे-जैसे दिन का खेल आगे बढ़ा वैसे-वैसे उनके चहरों से खुशी का रंग उड़ने लगा। जब पिच की पहली झलक सामने आई और टॉस के दौरान हर किसी की नजर मौसम पर पड़ी तो दुआएं होने लगी कि रोहित शर्मा टॉस ना हारें। यह दुआ कबूल हुई और रोहित ने पिच और मौसम का हाल देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच के पहले दिन के कुछ घंटे भारतीय गेंदबाजों के नाम रहे। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी के इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बटोरे थे उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर (43) को बाउंसर के जाल में फंसाकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

लंच तक इस नंबर-2 टेस्ट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 73 रन लगाए। रन थोड़े ज्यादा थे, मगर 2 बड़े विकेट मिलने से भारत को इसका मलाल नहीं था। दूसरे सेशन की शुरुआत में जब मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन (26) को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया तो हर कोई खुशी से झूम उठा। भारत यहां से कंगारुओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में था, मगर मौसम और दकदीर को शायद कुछ और ही मंजूर था। 76 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया जरूर दबाव में था, मगर मैदान पर कड़कती धूप खिल चुकी थी। इंग्लैंड के सर्द मौसम में यह धूब बल्लेबाजों के लिए सुनहरा अवसर बनकर आई। पिच अचानक बल्लेबाजों की मददगार बन गई और गेंद ने तो मानों हिलना ही बंद कर दिया हो।
 

इस मौके का फायदा ट्रेविस हेड ने जमकर उठाया। हेड ने शुरुआत से ही तेज तर्रार शॉट लगाते हुए पहले भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला। इसके बाद दूसरे छोर पर खुंटा गाड़े खड़े स्टीव स्मिथ ने भी अपने हाथ खोलने शुरु किए। देखते ही देखते एक तरफ इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी 250 के पार पहुंच गई, वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज एकदम निराश नजर आए।

मौसम और पिच की इस करवट से भारत के 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को थोड़ा बहुत तो सेंध लगा दिया है। दरअसल, पिच और मौसम को देखते हुए ही रोहित ने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया था। मगर अब ऐसा लग रहा है कि कप्तान ने नंबर-1 टेस्ट स्पिनर आर अश्विन को बाहर बैठाकर गलती कर दी है। खैर, यह 5 दिन का मैच है और यह फॉर्मेट कप्तान और टीम के पेशेंस का खूब टेस्ट लेता है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को जोरदार वापसी की उम्मीद होगी। रोहित की प्लानिंग दिन की शुरुआत में ही इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सेट होने से पहले पवेलियन की राह दिखाने पर होगी।
 
रोहित शर्मा आज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहेंगे। पहले ही दिन इन दोनों ने सबसे अधिक क्रमश: 20 और 19 ओवर गेंदबाजी की है। रोहित की नजरें अब शमी और सिराज को रोटेशन में इस्तेमाल करने पर होगी। एक छोर से यह दोनों गेंदबाज अपनी तीखी लाइन और लेंथ से बल्लेबाज पर प्रेशर बनाने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरे छोर से गेंदबाजी का जिम्मा शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को संभालना होगा। रविंद्र जडेजा एक्शन में दूसरे सेशन से ही दिखाई देंगे क्योंकि गेंद अभी नया है और इंग्लैंड में पहला सेशन तेज गेंदबाजों के नाम रहने की पूरी संभावनाएं होती है।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने दमोह के विद्यालय संचालकों की गंभीर शिकायतों पर दिए जाँच के निर्देश

0

नियम-कायदों से स्कूल संचालन न करने सहित मिली अन्य गंभीर शिकायतें
जमीनों पर कब्जे, धर्म काँटा, दुकानें, तेंदूपत्ता और कपड़े के कारखाने का किया कारोबार

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के गंगा-जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जाँच के निर्देश दिए हैं। विवादों से घिरे दमोह के विद्यालय संचालकों के बारे में और भी गंभीर शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जाँच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।

विद्यालय संचालन से जुड़ी शिकायतों के साथ ही बीड़ी कंपनी गंगा-जमना, बीड़ी कम्पनी 352, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, भोपाल में कपड़ा कारखाने, हार्डवेयर कार्य, रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू-माफिया के रूप में सक्रिय, लगभग 300 एकड़ जमीन सिटी के आस-पास पाई गई, पेट्रोल पंप, वृहद स्तर पर जिहादी भू-माफियाओं के लिए फंडिंग डोनेटर और गंगा-जमुना दाल मिल, दाल की सप्लाई सऊदी अरब यूएई और यूनाइटेड नेशन अमीरात होना शामिल है। साथ ही गंगा-जमुना धर्मकांटा भी है और शहर के मुख्य बाईपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकान भी है। यही नहीं दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बैंगलुरू और हैदराबाद शहरों में कई फ्लेट ऑफिस और मकान होने की जानकारी मिली है। साथ ही गैर कानूनी तरीके से अन्य जगहों पर राशि शिफ्ट करने का कार्य भी किया। आरोपियों पर भारी मात्रा में केंद्रीय एक्साइज की चोरी की भी शंका है। स्थानीय नागरिकों द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन के संबंध में शिकायतें की गई हैं।

इन सब बिन्दुओं सहित विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जाँच के लिए समिति गठित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह दमोह के गंगा-जमुना विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रबंधन द्वारा अनिवार्य रूप से स्कार्फ और हिजाब का उपयोग करने की शिकायतें सामने आई थी। राज्य सरकार ने इन परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग आयामों से जाँच के निर्देश दिए हैं।

 

प्रेक्षक हैं निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि, नर्वाचन प्रेक्षकों को वीसी के जरिये दी गई जानकारी

0

रायपुर

नगरपालिकाओं और त्रि स्तरीय पंचायतों के आम और उप निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों की आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई इस बैठक में निर्वाचन प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त अधिकारियों को उनकी भूमिका, दायित्व और अधिकार इत्यादि के विषय में विस्तार से बताया गया।

इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने वीसी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग प्रेक्षकों की नियुक्ति करता है। अत: यह प्रेक्षक आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने सबको उत्साहित करते हुए कहा कि बिना तनाव के, लेकिन गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने जोर दिया कि प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त अधिकारी सुनिश्चित करें कि नगरीय निकाय और पंचायत के जिस क्षेत्र में निर्वाचन होना है वहाँ आदर्श आचरण संहिता सही तरीके से लागू हो। निर्वाचन से संबंधी अगर कहीं कोई शिकायत हो तो उसका निराकरण करने का प्रयास भी करें। जहां नगर पालिकाओं का चुनाव होना है वहाँ राजनैतिक दलों की बैठक में प्रेक्षक भी मौजूद रह सकते हैं। बैठक में आयुक्त श्री सिंह ने आयोग की पहल व्छछव् (ओएनएनओ-आनलाईन नॉमिनेशन) और जाबो के बारे में भी जानकारी दी जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित हों।

सचिव श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन सुदृढ़ तरीके से हो इसके लिए सभी प्रेक्षक अच्छे से काम करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी प्रेक्षक अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करेंगे। यह भी कहा कि यदि निर्वाचन संपन्न कराने में कोई दिक्कत आती है तो आयोग से बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।

स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में 10 जून से 14 जून तक पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन

0
  • 50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे  3 वॉटरप्रूफ  डोम
  • पं. श्री मिश्रा के भोपाल आगमन पर 9 जून को निकलेगी शोभा यात्रा

भोपाल

भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में भोपाल में पहली बार पं. श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 10 जून से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कथा स्थल के समीप ही 200 एकड़ के क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे  3 वॉटरप्रूफ  डोम

मंत्री सारंग ने बताया कि कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। पंडालों में आने के लिए मेन रोड से 11 द्वार बनाये गये हैं| सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जहाँ पुलिस के जवान और सेवादार व्यवस्था संभालेंगे।

पं. श्री मिश्रा के भोपाल आगमन पर निकलेगी शोभा यात्रा

मंत्री सारंग ने बताया कि पं श्री मिश्रा दिनांक 9 जून 2023 को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर से कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर के 200 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा पं. श्री मिश्रा का स्वागत किया जायेगा।

श्री शिव महापुराण कथा के बाद घर-घर होगा रूद्राक्ष का वितरण

श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके विशेष इंतजाम किये गये हैं। रूद्राक्ष वितरण को लेकर ऑन लाइन पंजीयन व्यवस्था की गई है। आमंत्रण पत्र पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन एवं मिस्डकॉल कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के पश्चात पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रूद्राक्ष घर-घर बांटे जायेंगे।

250 सामाजिक संगठन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की करेंगे व्यवस्था

5 दिवसीय कथा में शामिल होने आ रहे भोपाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये शहर के लगभग 250 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथा स्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जायेगी।

व्यवस्था समितियों का गठन कर किया कार्य वितरण

भोपाल में पहली बार कथावाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा आयोजित की जा रही है। इस पांच दिवसीय कथा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के भोपाल आने का अनुमान है। यही कारण है कि कथा स्थल पर फूली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया गया है। इस पंडाल में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थल पर बाहर से आने वाले  श्रद्धालुओं के भोजन व पार्किंग के साथ ही चिकित्सा की भी व्यवस्था की जायेगी। श्री शिव महापुराण कथा मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए नरेला उत्सव समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है। जो कि पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेंगी। सभी समितियों के समन्वय के लिए 1 नियंत्रण कक्ष होगा|

200 एकड़ में 13 प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल के चारों तरफ  के लगभग 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है| यहाँ  लगभग 30 हजार दो-पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे| जिसमें शहर के अलग-अलग दिशाओ की तरफ से आने वाले वाहन पार्क हो जायेंगे जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो सकेगी|

श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था भी

नरेला विधानसभा के श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। कथा के दौरान ढाई हजार वॉलेंटियर अपनी सेवाएं देंगे।

श्रद्धालुओं के लिये होगी यह व्यवस्था

पीपुल्स मॉल करोंद के पीछे बनाये जा रहे 55 एकड़ मैदान में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिये निम्न व्यवस्था की गई है:-

  • 300 अस्थाई टायलेट बनाये गये हैं इसके साथ ही मोबाईल टायलेट भी उपलब्ध होगा।
  • कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए जा रहे हैं।
  • श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जायेंगी। साथ ही पाइपलाइन डालकर  1 हजार नल भी लगाये जा रहे हैं |
  • बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है।
  • पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाये जायेंगे। साथ वातावरण के तापमान को कम करने के लिए वाटर इस्प्रिन्क्लर लगाये जा रहे हैं|
  • श्रद्धालुओं के बैठने के लिये गद्दे भी लगाये गये हैं।
  • 20 चिकित्सा शिविर भी लगाये जा रहे हैं।
  • आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।
  • यातायात व्यवस्था में एनसीसी और स्काउट-गाइड के केडिड्स पुलिस की मदद करेंगे।

Pakistan में रात 8 बजे अब हो जाएगा अंधेरा सरकार ने जारी किया आदेश

0

 कराची

 पाकिस्तान में आर्थिक संकट से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और शहबाज शरीफ की सरकार ने रात 8 बजे पाकिस्तान को बंद करने का फैसला किया है। शहबाज सरकार के हर रात 8 बजे के बाद तमाम बाजार, दुकान और मॉल्स बंद करने के फैसले के बाद पाकिस्तान में गुस्सा फूट पड़ा है।

पाकिस्तान सरकार ने फैसला बिजली बचाने के लिए लिया है, जिसके तहत तमाम बाजार और वाणिज्यिक केन्द्र रात 8 बजते ही बंद हो जाएंगे। सरकार के इस फैसले को पाकिस्तान के व्यापारियों ने तत्काल खारिज कर दिया है और कहा है, कि रात 8 बजे से पीक टाइम शुरू होता है। पाकिस्तान को हर रात 8 बजे बंद करने का फैसला देश के आर्थिक संकट में फंसे होने के बीच ली गई है, जब संभावना है, कि इस महीने पाकिस्तान डिफॉल्ट हो जाएगा।

रात 8 बजे पाकिस्तान शटडाउन
पाकिस्तान के पास ईंधन खरीदने के लिए डॉलर्स खत्म हो चुके हैं, लिहाजा सरकार ने ईंधन की बचत करने के लिए हर रात 8 बजे के बाद पाकिस्तान को शटडाउन करने का फैसला लिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई दो बैठकों में यह फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल की बैठक के बाद पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने मीडिया को बताया, कि प्रांतों ने 1 जुलाई से जल्दी बाजार बंद करने पर सहमति जता दी है। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, कि सरकार का मानना है, कि ऐसा करने से देश हर साल 1 अरब डॉलर बचा सकता है।

पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल भी रात 8 बजे से बाजार बंद करने का फैसला लिया था, जिसे मानने से देश के व्यापारियों ने इनकार कर दिया था। और व्यापारियों ने इस बार भी झुकने से इनकार कर दिया है। ऑल पाकिस्तान अंजुमन-ए-तजीरान के अध्यक्ष अजमल बलूच ने एक बयान में कहा, कि "हम चालू सीजन में रात 8 बजे अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा, कि सरकार ने पहले भी ऐसी कोशिशें की हैं, जो नाकाम रहे हैं और इसबार भी ये फैसला नाकाम साबित होगा।

उन्होंने तर्क दिया, लोग गर्मियों के दिनों में खरीदारी के लिए शायद ही दिन के वक्त अपने घरों से बाहर कदम रखते हैं और इन दिनों खरीदारी का चरम समय रात 8 बजे से 11 बजे तक है। उन्होंने कहा, कि "क्या यह देश की अर्थव्यवस्था की कीमत पर ऊर्जा बचाने का एक बुद्धिमान फैसला है?" उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए ऊर्जा मंत्री से इस मामले पर व्यापारियों के साथ बातचीत करने के लिए कहा है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के योजना मंत्री ने कहा, कि "सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में एक मिलियन बैरल की कटौती की है, जिससे तेल की कीमतें बढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल होने का खतरा पैदा हो गया है।" उन्होंने आगे कहा, कि अगर पाकिस्तान अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए जीवाश्म ईंधन और तेल पर निर्भर रहना जारी रखता है, तो "हमारी अर्थव्यवस्था" कमजोर रहेगा।"

लैंगिक समानता पर बोलीं आलिया भट्ट, हुईं ट्रोल

0

मुंबई
बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल आलिया भट्ट ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इन 11 सालों के दौरान आलिया ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और कुछ दिन पहले ही ग्लोबल ब्रांड 'गुच्ची' के वर्ल्ड ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आलिया भट्ट के नाम की घोषणा की गई है।

ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अभिनेत्री ने हाल ही में 'गुच्ची' के एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस बार आलिया ने लैंगिक समानता पर अपने विचार व्यक्त करने वाले वीडियो को देखने के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने गुच्ची ब्रांड के एक कार्यक्रम में लैंगिक समानता के विषय पर बात की। इसको लेकर नेटिजेंस ने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने महसूस किया कि आलिया ने सहजता से बातचीत किए बिना केवल एक लिखित स्क्रिप्ट का रट्टा मारकर बोल रही हैं। अपनी स्पीच में आलिया कहती हैं, 'अगर एक महिला सक्षम है, तो वह पूरे घर, अपने बच्चों, समाज और निश्चित रूप से देश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।'

आलिया भट्ट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कई नेटिजन्स ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, आलिया, बहुत अच्छा रट्टा मारा है, जबकि दूसरे ने लिखा, अच्छा रिहर्सल किया, लेकिन आत्मविश्वास में कमी महसूस हो रही है। कुछ लोगों ने टिप्पणी की, बड़े शब्दों का उपयोग करने का मतलब है कि आप समझ नहीं रहे हैं आलिया, आपके भाषण का कोई मतलब नहीं है।

यह पहली बार नहीं है, जब आलिया भट्ट को इंटरनेट पर ट्रोल किया गया है। इससे पहले भी अभिनेत्री के पहने गए एक टी-शर्ट ब्रांड ने विवाद खड़ा किया था। वहीं आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह अहम भूमिका निभाएंगे।

 

मुख्यमंत्री चौहान की पहल, युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में भी मिलेंगे रोजगार के अवसर

0

800 से अधिक संस्थाओं में 4 हज़ार से अधिक युवा होंगे लाभान्वित
टूरिज्म सेक्टर में स्किल इन्हांसमेंट और स्टार्टअप शुरू करने में मिलेगी मदद

भोपाल

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना

पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावना और स्टार्टअप शुरू करने का सपना संजोए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री सीखों-कमाओं योजना में पर्यटन विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लाया है। पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली 800 से अधिक संस्थाओं ने प्रदेश के 4 हज़ार से अधिक युवाओं को इस योजना में लाभ देने की पहल की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विज़न अनुरूप योजना प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर और प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का श्रेष्ठ माध्यम है।

बड़े होटल और संस्थान से जुड़ने का अवसर

पर्यटन विभाग में सीखने वाले युवाओं को देश और प्रदेश के बड़े होटल और संस्थान से जुड़ने और काम करने का सुलभ अवसर मिलेगा। क्रिसेंट स्पा एंड वाटर पार्क इंदौर, होटल ताज भोपाल, ओरछा पैलेस ओरछा, सीएआरडी भोपाल, लेक सिटी इंटरटेनमेंट, ट्रैवल इंडिया टूरिज्म, ध्रुव एडवेंचर, होटल रिडीशन भोपाल सहित विभिन्न प्रसिद्ध होटल और संस्थान प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।

होटल, टूर ट्रेवल्स और पर्यटन गतिविधियों में सीखने का मौका

मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना में प्रदेश के प्रतिष्ठित होटल, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी सहित पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में सीखने और रोजगार के अवसर मिलेंगे। होटल में बेलबॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फ्रंट ऑफिस, किचन एसिटेंस, हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी, गार्डनिंग संबंधी स्किल टूर एंड ट्रैवल मे रिसेप्शनिस्ट, अकाउंट, पियून और सोशल मीडिया मार्केटिंग संबंधी स्किल सीखने और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही मीडिया एंटरटेनमेंट, मार्केटिंग, ऑडियो वीडियो प्रोडक्शन, एडवेंचर एक्टिविटीज आदि के क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलेगा।

स्व-रोजगार और स्टार्टअप शुरू करने में मिलेगी मदद

योजना में युवाओं की न सिर्फ स्किल में वृद्धि होगी। बल्कि उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। साथ ही साथ पर्यटन के क्षेत्र में स्टार्ट अप जैसे सिक्योरिटी एजेंसीज, एडवेंचर एक्टिविटीज एजेंसी जैसी संस्थाएं खोलने के लिए प्रेरक का कार्य करेगी।

 

मॉनसून में और देरी कराएगा तूफान ‘बिपरजॉय’, आज तपेंगे UP-बिहार

0

नई दिल्ली

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार शाम चक्रवाती तूफान बिपरजॉय में तब्दील हो गया। बिपरजॉय नाम बांग्लादेश द्वारा दिया गया है। शाम साढ़े पांच बजे यह गोवा से लगभग 920 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, मुंबई से 1050 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से 1130 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और कराची से 1430 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इस दौरान केरल-कर्नाटक तटों और लक्षद्वीप-मालदीव इलाकों में छह जून और कोंकण-गोवा-महाराष्ट्र तट पर आठ से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है। समुद्र में उतरे मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी गयी है।

आज कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार को IMD की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। यहां अगले 5 दिनों तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्य केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। साथ ही तटीय आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम हिस्सों में भी बुधवार को कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मणिपुर में 7 जून, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 10 जून को बारिश के आसार हैं।

गर्मी के हाल
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। जबकि, तीन दिनों में मध्य भारत में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है। 10 जून तक बिहार में भी लू की संभावनाएं हैं। पूर्व उत्तर प्रदेश में 7 से 10 जून और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8-10 जून के बीच हीट वेव की स्थिति बन सकती है।

तूफान का मॉनसून पर असर
आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और इसके गहरा होने से मॉनसून का केरल तट की ओर आगमन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काइमेट वेदर’ ने बताया कि केरल में मॉनसून आठ या नौ जून को दस्तक दे सकता है लेकिन इस दौरान हल्की बारिश की ही संभावना है। उसने कहा, अरब सागर में मौसम की ये शक्तिशाली प्रणालियां अंदरुनी क्षेत्रों में मॉनसून के आगमन को प्रभावित करती हैं। इसके प्रभाव में मॉनसून तटीय हिस्सों में पहुंच सकता है लेकिन पश्चिम घाटों से आगे जाने में उसे संघर्ष करना पड़ेगा।

स्काईमेट ने पहले मॉनसून के 7 जून को केरल में दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया था और यह तीन दिन पहले या बाद में हो सकता है। स्काईमेट ने कहा था, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस समयावधि के भीतर आने की संभावना है। मॉनसून की शुरुआत तब मानी जाती है जब लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक में लगातार दो दिनों में निर्धारित वर्षा होती है। तदनुसार, वर्षा का प्रसार और तीव्रता 8 जून या 9 जून को इन आवश्यकताओं से मेल खा सकती है। हालांकि, मॉनसून की शुरुआत जोरदार तरीके से नहीं हो सकती है। आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक डी.एस. पई ने बताया कि केरल में सोमवार को भी अच्छी बारिश हुई और स्थितियां अगले दो से तीन दिन में मॉनसून के आगमन के लिए अनुकूल हैं। पई ने कहा कि चक्रवाती तूफान और बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब के कारण दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश होगी। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कमजोर होने के बाद मॉनसून दक्षिणी प्रायद्वीप से आगे बढ़ेगा।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर एक जून को केरल में प्रवेश करता है जिसमें सात दिन आगे या पीछे हो सकता है। मई के मध्य में, आईएमडी ने कहा था कि मॉनसून चार जून तक केरल में दस्तक दे सकता है। दक्षिण-पूर्वी मॉनसून पिछले साल 29 मई को, 2021 में तीन जून, 2020 में एक जून, 2019 में आठ जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था। आईएमडी ने पूर्व में कहा था कि अल नीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।

फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले 2 आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएँ समाप्त

0

35 का वेतन काटा, मीटर रीडरों पर निगरानी रखने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत 2 मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक करने के साथ ही 35 मीटर वाचकों का वेतन काटा गया है। इसी प्रकार 213 मीटर वाचकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के संचारण संधारण वृत्त भिंड में 2 आउटसोर्स मीटर वाचक को सेवा से पृथक करने के साथ ही एक मीटर रीडर का वेतन काटा गया है तथा 15 मीटर वाचक को चेतावनी जारी की गई है। इसी प्रकार भोपाल में 13, रायसेन में 3, मुरैना में 1, गुना में 1, सीहोर में 2, राजगढ़ में 3, शिवपुरी में 1, नर्मदापुरम् में 3, श्योपुर में 4, दतिया में 1, अशोकनगर में 1 एवं विदिशा में 1 आउटसोर्स मीटर वाचक को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में वेतन काटा  गया है।

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।  

 

खरी बात