एसएससी-सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा : सिस्टम हैक कर कराई जा रही थी नकल, धनबाद केंद्र संचालक गिरफ्तार

0
7

धनबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल की ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम हैक कर नकल कराने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने धनबाद स्थित परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी (मुख्यालय-1) शंकर कामति ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ने नकल कराने के इस साइबर स्कैम में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की यह परीक्षा 26 सितंबर को हुई थी। परीक्षा की तीसरी पाली के दौरान पटना निवासी अभ्यर्थी आईके गुजराल संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया था।

परीक्षा ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी महादेव गोराई ने देखा कि परीक्षार्थी माउस पकड़े बैठा था, लेकिन कंप्यूटर पर उत्तर अपने आप टिक हो रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा केंद्र के सिस्टम को हैक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए बाहर से परीक्षा दी जा रही थी।

गिरफ्तार अभ्यर्थी ने पूछताछ में बताया कि पूरे खेल की रूपरेखा पटना में तैयार की गई थी। उसने पटना निवासी रौशन कुमार, सचिन कुमार और एजुकीटी करियर टेक्नोलॉजीज कंपनी के कर्मचारी राक्सन रहमान का नाम लिया, जिन्होंने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई थी।

इसी सिलसिले में धनबाद पुलिस ने केंद्र संचालक मृत्युंजय कुमार को बुधवार रात गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि परीक्षा के दौरान तकनीकी सहयोग देकर उसने नकल कराने में मदद की थी।

पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने का साइबर गिरोह चला रहे हैं। डीएसपी शंकर कामति ने बताया कि फर्जीवाड़े में प्रयुक्त डिवाइस और सॉफ्टवेयर की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने सभी नामजदों के कॉल डिटेल और डिजिटल संपर्कों की भी जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ऋत्विक श्रीवास्तव मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, जांच में अब तक यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम को बाहरी सहायता से रिमोट एक्सेस किया गया था। धनबाद पुलिस ने इस संबंध में एसएससी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी भेज दी है।