नीटू शटरां वाला तो बन सकता है पंजाब का मुख्यमंत्री, लेकिन रवनीत बिट्टू कभी नहीं बनेंगे : चरणजीत सिंह चन्नी

0
8

बरनाला, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और उपचुनाव में भारी मतों से कांग्रेस की जीत होगी। पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से ऊब चुके हैं और अब उनका बिस्तर गाेल हो जाएगा।

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में अलग-अलग जगहों पर प्रचार किया। कांग्रेस के कार्यक्रमों में लोग शादी की तरह पहुंच रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में लोग भोग की तरह जा रहे हैं। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी का बिस्तर गोल होने जा रहा हैं और लोग उनसे तंग आ चुके हैं। कांग्रेस के शासनकाल में हर व्यक्ति को न्याय मिला, लेकिन आज शहरों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि व्यापारियों और दुकानदारों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। घोटाले और फिरौती आम बात है और पुलिस किसी की नहीं सुन रही है। नशीले पदार्थों की भरमार है और गली-गली में नशीले पदार्थ बिक रहे हैं।

बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू के पंजाब में पारंपरिक नशे की खेती को लेकर दिए गए बयान पर चरणजीत चन्नी ने कहा, “रवनीत बिट्टू का कोई पता ही नहीं है कि किस समय किस चैनल पर क्या बयान दे दें। रवनीत बिट्टू ने कल ही बयान दिया और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है। मैं साफ कर देता हूं कि नीटू शटरां वाला मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन बिट्टू का कुछ नहीं बनेगा।”

उन्होंने कहा कि बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों का किसी भी पार्टी या उम्मीदवार से कोई मुकाबला नहीं है। हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे।