गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगी से पीड़ित लोगों को लौटाए लाखों रुपए

0
14

गाजियाबाद, 9 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने पिछले पांच महीने में कई पीड़ितों से हुई ठगी के मामले में सीज बैंक अकाउंट से 6.45 करोड़ रुपए वापस दिलवाएं हैं।

इसमें कई मामले शामिल है। पुलिस ने कुल 6,73,45,787 रुपए वापस करवाए हैं। साइबर विंग ने विभिन्न साइबर फ्राड की घटनाओं में तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क किया और खातों को फ्रीज करा दिया। पुलिस ने कुल 116 मामले दर्ज किए थे।

इसमें 27 जनवरी से 8 मई तक कुल 7,98,32,787 रुपए होल्ड कराते हुए 6,73,45,787 रुपए न्यायालय से रिफंड के आदेश करवाए गए हैं। साइबर सेल ने साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय भी जारी किए हैं, जिनमें शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड से बचने के लिए अधिकारिक डीमैट अकाउंट से ही शेयर ट्रेडिंग करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। टेलीग्राम टास्क फ्राड से बचें। बैंक के नाम पर कॉल का जवाब नहीं दें।

साइबर सेल ने वित्तीय फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करने और वेवसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने को सलाह दी है।