ईडी स्टाफ पर हमले का फरार मास्टरमाइंड जमानत के लिए फिर पहुंचा कोर्ट

0
39

कोलकाता, 31 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हुए हमले का आरोपी है। हमले के मास्टरमाइंड और फरार चल रहे शेख शाहजहां ने अग्रिम जमानत के लिए एक और अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

शेख शाहजहां के वकील ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की एक जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। मामले की सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

यह दूसरी बार है, जब शेख शाहजहां ने पिछले 24 घंटों के भीतर अंडरग्राउंड होकर अग्रिम जमानत की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को उनके खिलाफ ईडी द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।

इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी को विशेष अदालत में होगी, जब ईडी शाहजहां के खिलाफ आरोपों का विवरण पेश करेगी।

इस बीच, सत्तारूढ़ दल के एक भगोड़े नेता के बार-बार अदालत का रुख करने पर सवाल उठ रहे हैं कि शेख शाहजहां कैसे अंडरग्राउंड होकर काम कर रहा है, जबकि हमले के 26 दिन बाद भी राज्य पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है।

ईडी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश भागने की आशंका में शाहजहां के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।