भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की जुलाई-सितंबर में दोहरे अंकों में राजस्व वृद्धि

0
8

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जुलाई-सितंबर की अवधि में सालाना आधार पर प्रदर्शन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह वृद्धि मुख्य रूप से एवरेज डेली रेट (एडीआर) में बढ़ोतरी के कारण हुई। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति उपलब्ध कमरे के राजस्व में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

ग्लोबल कमर्शियल रियल एस्टेट एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद 2024 की तीसरी तिमाही में प्रति उपलब्ध कमरे से होने वाली आय (रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम) को लेकर सबसे आगे रहा।

हैदराबाद ने 2023 की तीसरी तिमाही की तुलना में 23.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। हैदराबाद के बाद चेन्नई और मुंबई क्रमशः 17.7 प्रतिशत और 16.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इस सेक्टर ने अपनी तिमाही वृद्धि को भी जारी रखा। सेक्टर ने 2024 की तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही की तुलना में रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम को लेकर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही की तुलना में ज्यादा कॉर्पोरेट यात्रा देखी गई, जिसके कारण यह वृद्धि देखी गई।

जेएलएल के होटल और हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के भारत के प्रबंध निदेशक, जयदीप डांग ने कहा, “भारत भर में होटलों का मजबूत प्रदर्शन देखा गया। इसी के साथ हम इस एसेट क्लास में निवेशकों को निवेश जारी रखते हुए देखते हैं। बिजनेस और लेजर मार्केट में ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट और ऑपरेटिंग एसेट को लेकर मजबूत गति है।”

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और गोवा के एवरेज डेली रेट में मामूली कमी के अलावा दूसरे सभी प्रमुख बाजारों (बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई) ने एवरेज डेली रेट और रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम को लेकर अच्छी वृद्धि दर्ज करवाई है, जिसमें हैदराबाद सबसे आगे रहा।

हालांकि, पिछले साल की तीसरी तिमाही की तुलना में इस साल की समान अवधि में ऑक्यूपेंसी लेवल स्थिर रहा, लेकिन एवरेज डेली रेट लेवल में सुधार हुआ, जिससे सभी प्रमुख बाजारों में ‘रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम’ में वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग की मजबूत गति और व्यावसायिक यात्रा के साथ-साथ कॉर्पोरेट और सामाजिक एमआईसीई कार्यक्रमों की निरंतर घरेलू मांग, व्यस्त मौसम को बढ़ावा देगी।

2024 की तीसरी तिमाही में, 10,686 कमरों वाले 96 ब्रांडेड होटल साइन हुए। इसके अलावा, साइन किए गए 12 होटल दूसरे होटलों के कनवर्जन थे, जो कि 2024 की तीसरी तिमाही में साइन की गई इन्वेंट्री का 11 प्रतिशत हिस्सा थे।

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांडेड होटल ओपनिंग में 1,988 चाबियों वाले 30 होटल शामिल थे, जिनमें से कुल चाबियों की संख्या का लगभग 80 प्रतिशत तिरुपति, उदयपुर, रांची और मसूरी जैसे टियर 2 और 3 शहरों में स्थित थे।

डांग ने कहा कि आगामी तिमाही में इस सेक्टर का प्रदर्शन त्योहारी सीजन, घरेलू कॉर्पोरेट यात्रा में सामान्य वृद्धि, एमआईसीई कार्यक्रमों, शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों में मजबूती के कारण आशाजनक प्रतीत होता है।