बडगाम में घर के पास युवक मृत मिला, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

0
39

श्रीनगर, 23 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को एक युवक अपने घर के पास मृत मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

अधिकारियों ने बताया, ”शब्बीर अहमद जेहरा (23) का शव बडगाम जिले की चाडूरा तहसील के गोगजीपाथरी गांव में उसके घर के पास रहस्यमय परिस्थितियों में मिला।”

अधिकारियों ने कहा, ”पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।”

युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से उन परिस्थितियों की जांच करने का अनुरोध किया है जिनके कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।