Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8261

13 सितंबर को प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन

0

रायपुर

कांग्रेस ने रेल सुविधाओं की बहाली के लिए क्रमबद्ध 9 से 13 सितंबर तक आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पूरे प्रदेश में 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। लोग परेशान है और मोदी सरकार को अडानी को सुविधा मुहैया कराने में लगी है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था जिसे मोदी राज में रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथों में बेचने का षड?ंत्र रचा जा रहा है। बिना कोई कारण बताये, बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन कराये नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है। रेलवे यात्रियों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है।

यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द किया जाता है, कभी कोयले के आपूर्ति के नाम पर, कभी कोई और कारण बता कर यह विश्वसनीय यात्री सेवा भारतीय रेल को बदनाम करने की साजिश है ताकि लोग रेलवे से ऊब जाये और रेल को भी मोदी अपने उद्योगपति मित्र अडानी के हवाले कर सके।
मोदी सरकार के पहले की केंद्र सरकारें घाटा उठा कर भी रेलवे सुविधाओं का विस्तार करती रही। आजादी के बाद से रेलवे का अलग बजट बनाया जाता था, लेकिन मोदी सरकार रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में रेल को निजी हाथों में सौंपा जा सके इसका रास्ता बना रही है। ऐसा इसलिये कि यात्री ट्रेनों की अपेक्षा माल भाड़े में रेलवे को 300 से 400 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा मिलता है। पिछले साढ़े तीन साल में 67382 ट्रेनों को रद्द किया गया।

रेलवे सुविधाओं की बहाली और रेल को बंद करने की केंद्र सरकार के साजिश के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत 9 से 13 सितंबर को चरणबद्ध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  9 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में पत्रकारवार्ता के बाद ज्ञापन सौंपा जायेगा। 10, 11 एवं 12 सितंबर को पाम्पलेट-पोस्टर वितरण एवं चस्पा कार्यक्रम, यदि केंद्र सरकार नहीं मानी तो 13 सितंबर को प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा।

नासा का स्पेसएक्स क्रू-6 पृथ्वी पर लौटा

0

लॉस एंजिल्स
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने कहा कि स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार उसके स्पेसएक्स क्रू-6 अंतरिक्ष यात्री सोमवार तड़के दक्षिणपूर्वी अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित उतर गये।

चार सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल, में नासा के अंतरिक्ष यात्री स्टीफन बोवेन और वुडी होबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी और रोस्कोस्मोस (रूस के राज्य अंतरिक्ष निगम) के अंतरिक्ष यात्री एंड्री फेडयेव शामिल थे।
अंतरिक्ष यान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से स्थानीय समयानुसार सुबह 7:05 बजे अलग हुआ।

यह मिशन दो मार्च को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था और अगले दिन आईएसएस पर पहुंच गया। दल के सदस्य छह माह से आईएसएस पर रहकर वहां काम कर रहे थे।
नासा के अनुसार, दल के सदस्यों ने पृथ्वी की निचली कक्षा से परे अन्वेषण की तैयारी करने और पृथ्वी पर जीवन को लाभ पहुंचाने के लिए छात्र रोबोटिक चुनौतियों, पौधों के आनुवंशिकी और माइक्रोग्रैविटी में मानव स्वास्थ्य सहित सैकड़ों प्रयोगों और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनों में योगदान दिया।

मिशन, कोडनेम क्रू-6, नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के हिस्से के रूप में ड्रैगन अंतरिक्ष यान की छठी क्रू रोटेशन उड़ान है।

चीन में साओला तूफान ने मचाई तबाही, आठ हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

बीजिंग
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुआंग्डोंग में शक्तिशाली तूफान साओला के कारण हुई भारी वर्षा से अचानक बाढ़ गयी, जिसमें फंसे लोगों में से लगभग करीब आठ हजार लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।

युनफू शहर के अधिकारियों ने  यह जानकारी दी। आपातकालीन स्थितियों पर स्थानीय प्राधिकारी ने बताया कि तूफान के कारण लंबे समय तक हुई भारी वर्षा के कारण लुओडिंग नदी में जल स्तर सामान्य स्तर से ऊपर बढ़ने से यह क्षेत्र जलमग्न हो गया।

 उन्होंने कहा, “तीन सितंबर को स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 02:25 बजे तक 7,960 से अधिक लोगों को युनान काउंटी के जलमग्न इलाकों से बाहर निकाला गया।”चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि चीन के दक्षिणी क्षेत्र में तूफान के कारण उच्चतम स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रियाएँ दी जाएंगी।

वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कनाडा के दो विमान टकराए

वैंकूवर
 वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर कनाडा के दो विमान आपस में टकरा गए। इस घटना की स्थानीय मीडिया ने पुष्टि की।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सीटीवी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि  गेट से पीछे धकेले जाने के दौरान एयर कनाडा रूज एयरबस ए319 का विंगटिप जैज एयर कनाडा एक्सप्रेस क्यू400 के विंग के संपर्क में आ गया। यह विमान नजदीकी गेट पर खड़ा था।

हादसे के चलते विमानों का परिचालन कुछ घंटे के लिए बाधित हुआ।रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी यात्री या ग्राउंड स्टाफ घायल नहीं हुआ। क्यू400 में 75 औरएयरबस ए319 में 120 से अधिक यात्री बैठते हैं।

 

 

माता वैष्णों देवी के बाद अब शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के साथ तिरुपति मंदिर में किए दर्शन

0

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को यहां तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोमवार रात मंदिर पहुंचे अभिनेता ने सुबह-सुबह प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए। पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और अभिनेता नयनतारा के साथ उन्होंने सुप्रभात सेवा में भाग लिया।

 तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने मंदिर पहुंचने पर खान का स्वागत किया। उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने की पूरी व्यवस्था की थी। दर्शन के बाद, खान और उनका परिवार रंगनायकुला मंडपम पहुंचे जहां पुजारियों ने वेद आशीर्वादम का प्रदर्शन किया और तीर्थ प्रसादम पेश किया।  इससे पहले शाहरूख कटरा स्थित माता वैष्णों देवी पहुंचे जहां उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वहीं अब  शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। गौरी खान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, संजय दत्त और अन्य भी हैं।

पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव वन बल प्रमुख नियुक्त

0

रायपुर

राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री व्ही.श्रीनिवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वन बल प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आज वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन  द्वारा आदेश जारी किया गया है।

बाइक रेसिंग का फाइनल मुकाबला देखने को 24 को ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं PM नरेंद्र मोदी, भेजा गया निमंत्रण

0

 नई दिल्ली  

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस में 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है। वहीं, 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह यहां पर अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारत में पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होगी।

बीआईसी में रेस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 सितंबर को प्रैक्टिस रेस होगी। 23 सितंबर को प्रैक्टिस और क्वालिफाइंग मुकाबले होंगे। 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी। समापन में बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे। अधिकारियों का कहना है कि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह यहां अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं।

तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे : मोटो जीपी बाइक रेस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेस कराने वाली कंपनी के साथ जिला और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। पिछले दिनों औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने तैयारियों का जायजा लिया था। पुलिस लगातार यातायात को लेकर अपनी रणनीति बना रही है ताकि किसी तरह की खामी ना रह जाए। रेस कराने में शामिल फेयर स्ट्रीट के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव कामों पर नजर रखे हुए हैं।

इस तरह बना रेस का कार्यक्रम

यह रेस तीन श्रेणी में होगी। इसमें मोटोजीपी, मोटो2 और मोटो3 रेस होगी। मोटोजीपी रेस 24 लैप की होगी। मोटो2 19 और मोटो3 रेस 17 लैप की होगी। एक लैप 4.96 किमी का होगा। बीआईसी में पहले फार्मूला-1 रेस हेाती रही है। अब इसको बाइक रेस के लिए तैयार किया गया है। जो भी जरूरी बदलाव थे, उनको पूरा कर लिया गया है।

नोएडा प्राधिकरण आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये देंगे

बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में इस महीने होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के लिए नोएडा प्राधिकरण साढ़े तीन करोड़ रुपये देगा। इस आयोजन के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मिलकर 10 करोड़ रुपये देंगे। इसको लेकर औद्योगिक विकास आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। विकास प्राधिकरण बाइक रेस को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर रहा है।औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने इस आयोजन के लिए नोएडा को साढ़े तीन करोड़ रुपये देने के निर्देश जारी किए हैं। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक विकास आयुक्त का पत्र मिल गया है। जल्द ही आयोजन के लिए पैसा जारी कर दिया जाएगा। इस आयोजन में आने वाले खिलाड़ी और दर्शक नोएडा होकर ही जाएंगे। ऐसे में चिल्ला, डीएनडी और कॉलिंदी कुंज बॉर्डर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

 

राबिन सिंह बने मिस्टर छग

0

रायपुर

राजनांदगांव में 22वा स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रायपुर जिले से खेलते हुए राबिन सिंह अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल के साथ छग की टाइटल की फाइट करते हुए मिस्टर छग 2023 की उपाधि से नवाजे गए।

रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि पहली बार भाग ले राबिन सिंह ने अच्छी तैयारी कर इस प्रतियोगिता में छग का खिताब अपने नाम किया। राबिन सिंह वर्तमान में कोच मानिक ताम्रकार के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे है। इसके अलावा दो बॉडी बिल्डर ने चौथा स्थान प्राप्त किया जिनमें रेवाराम ठाकुर ने 55 किलो एवं सुमित वर्मा 60 किलो में।

मैहर होगा प्रदेश का 57वां जिला, CM शिवराज ने की घोषणा

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मैहर को प्रदेश का 57वां जिला बनाने की घोषणा की। इससे पहले CM पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। 13 अगस्त को 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ चुका है। आज BJP की जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची। मुख्यमंत्री ने भोपाल से इसे वर्चुअली संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

मैहर को जिले के रूप में देखने की जनभावनाएं चरम पर हैं। पत्र लिखकर नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को याद दिलाया कि आपने घोषणा की थी, किंतु 2018 में सरकार ना बन पाने के कारण उस घोषणा को पूरा नहीं किया जा सका। हालांकि उसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट में मैहर को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया था, किंतु दुर्भाग्यवश यह काम अभी भी शेष ही है। विधायक नारायण ने कहा कि मुझे मेरी विंध्य पुनरोदय की मांग के कारण बागी कहा जाता है, लेकिन जन भावनाओं और शारदा माता के सम्मान में मैहर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। यह विषय राजनीति का नहीं बल्कि जनभावनाओं के सम्मान का है।

रीवा संभाग में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली मऊगंज पांच जिले शामिल हैं। सतना जिले में अभी 10 तहसील कोठी, रघुराजनगर, रामपुरबघेलान, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर, मैहर, मझगवां, कोठार और बिरसिंहपुर शामिल हैं। मध्यप्रदेश में अभी 54 जिले है। मैहर जिले बनने के बाद प्रदेश का 55 वां जिला होगा।

IND vs NEP: शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़कर अंजाम दिया बड़ा कारनामा, श्रेयस अय्यर का धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त

0

नई दिल्ली

टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में सोमवार को नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जबर्दस्त जीत दर्ज की। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाली गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। भारत को बारिश से प्रभावित मैच में 145 रन का संशोधित टारगेट मिला था। गिल ने 62 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। रोहित ने 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों के जरिए 74 रन बनाए। गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा कारनमा अंजाम दिया है।

दरअसल, गिल सबसे तेज 1500 वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 29 पारियो में इस आंकड़ो को छुआ। गिल ने धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया  है। अय्यर ने 34 पारियों में 1500 रन कंप्लीट किए थे। गिल का वनडे में 60 से अधिक का औसत है। उन्होंने 31 जनवरी 2019 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, गिल उसके बाद से कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे है। उन्होंने 2013 में इस फॉर्मेट में काफी मौके मिले हैं। गिल 4 शतक और 7 वनडे फिफ्टी जड़ चुके हैं। उन्होंने डबल सेंचुरी भी जमाई है।

भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने नेपाल को 48.2 ओवर में 230 रन पर समेट दिया। नेपाल के लिए आसिफ शेख (58) ने अर्धशतक जमाया। सोमपाल कामी ने 48 और कुशल भुर्तेल ने 38 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया जब टारगेट चेज करने उतरी तो 2.1 ओवर के बाद बारिश आ गई। भारत में तब तक 17 रन बनाए थे और बारिश के तकरीबन दो घंटे खेल रुका रहा। इसके बाद, भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। भारत और नेपाल के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला गया। भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जगह बना ली है।

 

राज्य मंत्री कावरे ने परसवाड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों का किया लोकार्पण/भूमि-पूजन

0

भोपाल

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने रविवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में ग्राम मोहगाँव, कुमादेही, धनवार एवं परसाटोला में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन और आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही राशन दुकान भवन, हाई स्कूल बाउण्ड्री-वॉल और सड़क के निर्माण का भूमि-पूजन किया।।

राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हर वर्ग के कल्याण की योजनाएँ बनाई हैं। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। योजना में दी जा रही 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि को शनै:-शनै: बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा। उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को अब 450 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने गाँव-गाँव तक शिक्षा का विस्तार किया है। लामता और परसवाड़ा क्षेत्र में कॉलेज खोलकर स्नातकोत्तर की कक्षाएँ शुरू की गई हैं। सरकार ने वनोपज से मिलने वाली लाभांश की राशि को हितग्राहियों को देने का इंतजाम किया है। इस राशि से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुका, साड़ी और पानी की बोतल दी गई है।

 

प्रियंका के जेठ-जेठानी का रिश्ता टूटा! जोनस और सोफी टर्नर ले रहे तलाक

0

हॉलीवुड के फेमस स्टार कपल जो जोनस और सोफी टर्नर कथित तौर पर शादी के चार साल बाद तलाक ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोनस ब्रदर्स के सिंगर और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस पिछले छह महीनों से अपने रिश्ते में गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। चीजें अब भी साफ नहीं हैं लेकिन इस बीच जो जोनस ने लॉस एंजिल्स में दो डिवोर्स लॉयर्स से मुलाकात की है। इस बीच बता दें कि, यह जोड़ी सात साल से अधिक समय से एक साथ है। वे फैंस के पसंदीदा हैं। दोनों को दुनिया भर में सराहा गया है।

बता दें कि सामने आए रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ-जेठानी यानी जोई और सोफी तलाक के लिए लॉस एंजेलिस में वकीलों से सलाह-मशविरा ले रहे हैं. खबरों की माने तो दोनों का रिश्ता पिछले छह महीनों से बुरे दौर से गुजर रहा है. पिछले दिनों इनके रिश्ते में गड़बड़ी का अंदेशा तब हुआ जब जोई की उंगली में उनकी वेडिंग रिंग नहीं दिखी इससे इनके और सोफी के रिश्तों में कुछ गड़बड़ी होने के संकेत मिलने लगे थे.

हालांकि इससे पहले दोनों लगातार सोशल सर्कल में साथ दिख रहे थे. सोफी जोई को उनके एक म्यूजिकल टूर पर चीयर करती भी नजर आई थीं. इसके अलावा भी दोनों सोशल इवेंट्स में साथ दिख रहे थे, जिसकी वजह से इनके फैंस और करीबी इनके तलाक के फैसले पर हैरान हैं. हाल ही में दोनों ने अपना मियामी मेंशन भी बेच दिया है जिससे इनके रिश्ते में अलगाव को और ज्यादा बल मिला है.

बता दें कि दोनों ने 2016 में डेटिंग शुरू की थी. इसके बाद इन्होंने 2017 में एंगेजमेंट की थी और फिर 2019 में दोनों ने लास वेगास में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों ने 2020 में पहले और फिर 2022 में दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो जोई और सोफी अपने करियर में काफी एक्टिव हैं. सोफी जहां गेम्स ऑफ थ्रोंस जैसी टीवी सीरीज के लिए मशहूर हैं. वहीं जोई ने अपने दोनों भाईयों के साथ मिलकर एक म्यूजिकल टूर पूरा किया है. जोई और सोफी रिश्ते में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ-जेठानी लगते हैं.

खरी बात