Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8262

छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कति को देश-विदेश में मिल रहा पहचान

0

रायपुर

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.. यूं ही नहीं कहा जाता। छत्तीसगढ़ और यहां के रीति-रिवाज की धमक अब विदेशों में भी देखने को मिल रही है। जी हां, लंदन की धरती पर भारतीय स्वतंत्रता की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। हाय..डारा लोर गेहे रे.. के साथ लाली परसा बन म फुले और मउंहा झरे रे.. जैसे ख्यातनाम छत्तीसगढ़ी गीतों पर यहां के लोगों ने छत्तीसगढ़ मूल के रहवासियों के साथ नृत्य किया। भारतीय स्वतंत्रता की याद में आयोजित विदेशी धरती के समारोह में तिरंगा फहराने छत्तीसगढियो ने एक-दूसरे को बधाई दी, मिठाईयां बांटी। समारोह में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और समृद्धि का बेजोड़ प्रस्तुतिकरण किया गया। लंदन में आयोजित इस समारोह के आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अद्धितीय योगदान रहा, आयोजकों ने मुख्यमंत्री के सहृदयता के लिए आभार संदेश भेजा है।

कार्यक्रम में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है। गले में कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिया, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा व प्रेम व्यक्त करती दिखाई दीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ी लोकगीत हाय डारा लोर गे हे रे..मउंहा झरे रे मउंहा झरे रे जैसे गानों को सुनकर सभी लोक नृत्य करते हुए अपनी सांस्कृतिक परंपरा के संवाहक बने थे।

कार्यक्रम की शुरूआत फ्लैग होस्टिंग से हुई। भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में लोग आए थे। भारत के विभिन्न राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु से एनआरआई और प्रवासी नागरिकों ने अपने स्टॉल लगाए। छत्तीसगढ़ का स्टॉल सर्वाधिक लोकप्रिय रहा। छत्तीसगढ़ पीपल्स एसोसिएशन ने आगंतुकों को छत्तीसगढ़ के पर्यटक आकर्षणों, यहां के प्राकृतिक संसाधनों और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन का वीडियो दिखाया गया। भारत के  उच्चायुक्त ने छत्तीसगढ़ स्टाल का दौरा किया और प्राकृतिक सुंदरता से आश्चर्यचकित हुए।

छत्तीसगढ़ी टसर सिल्क साड़ी, सोपा, कोसा साड़ी, बस्तर डोखरा, टेराकोटा शिल्प, लकड़ी और बांस शिल्प, बड़ी, दही वाली मिर्ची जैसी छत्तीसगढ़ी कलाएँ प्रदर्शित की गईं जो बहुत लोकप्रिय रहीं। छत्तीसगढ़ पीपुल्स एसोसिएशन ने आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की कॉफी और चाय के बारे में बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले पत्रक का भी वितरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पीपुल्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, सीजी टूरिज्म बोर्ड, जनसंपर्क विभाग को उनके प्रोत्साहन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

नूंह में बृजमंडल यात्रा निकलेगी या नहीं, कर्फ्यू के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस; पल-पल का हाल

0

नई दिल्ली
हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए नूंह की सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क (एक साथ काफी संख्या में संदेश भेजने) एसएमएस सेवाओं को रोक दिया है। इसके साथ ही, इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है, जिसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे। सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। विहिप ने कहा है कि शोभा यात्रा निकाली जाएगी और ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
 
VHP नेता आलोक कुमार नल्हड़ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे : विनोद बंसल
विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल ने हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के आह्वान पर कहा, "…आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर साधु-संतों के आशीर्वाद से आज हम विभिन्न स्थानों पर 'जलाभिषेक' कर रहे हैं… हमारे नेता (आलोक कुमार) नल्हड़ मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां जलाभिषेक करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे…सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का फैसला किया…"

आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें : आईजी
नूंह में VHP की यात्रा पर राजेंद्र, आईजी, साउथ रेंज, रेवाड़ी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। कानून एवं व्यवस्था के लिए इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है…मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।

 

मुख्यमंत्री चौहान गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में करेंगे 2000 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण

0

नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल का भूमि-पूजन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार-28 अगस्त को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 482 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2000 बिस्तरीय अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण और 17 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन ओ.पी.डी. भवन, 27 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत के नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल एवं ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम हमीदिया चिकित्सालय परिसर गांधी चिकित्सा महाविदयालय में शाम 4 बजे होगा।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक विष्णु खत्री, विधायक आरिफ अकील, पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित रहेंगे।

 

प्रत्याशी चयन में भाजपा के सारे दावे झूठे, कैडर आधारित कार्यकतार्ओं की पार्टी होने का दावा भी जुमला है

0

रायपुर

भाजपा के कैडर आधारित, कार्यकर्ताओं की पार्टी होने का दावा भी जुमला है। राजिम और डोंडी लोहारा में दूसरे दलों से आयातित व्यक्ति को प्रत्यासी बनाने और उसके बाद अब केशकाल में एक नौकरशाह को पार्टी प्रवेश कराके तत्काल भाजपा का प्रत्याशी घोषित करना इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। भाजपा के अधिनायकवादी फैसला और आम कार्यकतार्ओं और स्थानीय नेताओं के हक का गला घोटे जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं में असंतोष है। केशकाल में तो नीलकंठ टेकाम की उम्मीदवारी के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता संसय की स्थिती में हैं, भाजपा में जो तय हो रहा है वो उनके स्थानीय नेताओं और समर्पित कार्यकत्र्ताओं के लिए भी अप्रत्याशित है। 15 साल के मठाधीशो का अलग फरमान और फामूर्ला है। पद और टिकट हथियाने, काटने और दिलाने नित नए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। अविश्वसनीयता का आलम यह है कि अमित शाह और ओम माथुर को बूथ कमेटी की बैठक लेने खुद आना पड़ रहा है। सामान्यता प्रभारी, आब्जर्वर और स्टार प्रचारक तो दूसरे राज्यों से आते हैं कुछ कार्यकर्ता सहयोगी के रूप में भी आते हैं, लेकिन पहली बार 90 विधानसभा में भाजपा के गुजरात और महाराष्ट्र के 90 विधायकों को प्रबंधक की भूमिका में ठेके पर बुलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी चयन के संदर्भ में पूर्व में किए गए सारे दावे जुमले साबित हुए हैं। इनको ना परिवारवाद से परहेज है, न भ्रष्टाचार कोई मुद्दा है। विचारधारा और निष्ठा भी जुमले हैं। रमन सिंह के भांजे को खैरागढ़ से, पूर्व सांसद की पुत्री को सरायपाली से उतारना परिवारवाद पर भाजपा दोहरा चरित्र है, अभी तो खुद रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह के साथ अमर अग्रवाल, केदार कश्यप जैसे अनेकों नेता भी टिकट के कतार में है।

हिन्दू मंदिरों पर हमले के खिलाफ कनाडा की संसद में याचिका, अर्जी पर अब तक 6000 से ज्यादा हस्ताक्षर

0

 टोरंटो

कनाडा के कई मंदिरों में पिछले एक साल के अंदर तोड़फोड़ की श्रृंखलाबद्ध घटनाओं से चिंतित सांसदों ने औपचारिक रूप से 'हिंदूफोबिया' को मान्यता देने के लिए वहां की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' के समक्ष दायर एक याचिका को अपना समर्थन दिया है। इस याचिका पर कनाडाई सांसदों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। शनिवार की शाम तक इस अर्जी पर 6000 से अधिक हस्ताक्षर हो चुके थे, जो सभी श्रेणियों में खुली याचिकाओं में सबसे बड़ी संख्या है।

सांसद मेलिसा लैंस्टमैन द्वारा प्रायोजित याचिका 19 जुलाई को हस्ताक्षर के लिए खोली गई थी। यह 17 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी।  इस याचिका का समर्थन करने वाले मंदिरों में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर भी शामिल है। इस मंदिर के गेट पर 12 अगस्त को खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपकाए थे। मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि वे हिंदू समर्थक ऐसी पहलों का समर्थन करेंगे। मंदिर को निशाना बनाए जाने के बाद से वह याचिका के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में  "अधिक सक्रिय" हो गए हैं।

इस याचिका के समर्थन में ब्रैम्पटन का त्रिवेणी मंदिर भी शामिल है। मंदिर ने आयोजित ड्राइव में लैंट्समैन और याचिका के समर्थकों की मेजबानी की है। मंदिर के आध्यात्मिक नेता युधिष्ठिर धनराज ने कहा कि उनका समर्थन मंदिरों पर "बर्बरता के हमलों की श्रृंखला" से उपजा है।  उन्होंने कहा, “हम इस बारे में कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। हम नहीं जानते कि क्या यह (याचिका) समस्या का समाधान कर सकती है, लेकिन यह हमारी मदद जरूर कर सकती है।"

लैंट्समैन, जो कनाडा के निचले सदन में प्रमुख विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के उप नेता भी हैं, ने 15 अगस्त को मंदिर में कहा , "हम इस सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहना चाहते हैं क्योंकि इस देश में किसी को भी किसी भी तरह की प्रथा का अभ्यास करने से डरना नहीं चाहिए।" उन्होंने कहा, "लोग अपने विश्वास और परंपरा के मुताबिक मंदिर जाते हैं या स्कूल जाते हैं या वे अपना व्यवसाय चलाते हैं ।”

ग्रेटर टोरंटो एरिया या मार्खम के जीटीए शहर में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र के आजीवन ट्रस्टी चिमनभाई पटेल ने कहा कि बर्बरता की घटनाओं की श्रृंखला महत्वपूर्ण है क्योंकि "लोग थोड़ा डर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उनका मंदिर अब तक निशाना बनाए जाने से बचा हुआ है, लेकिन वे सुरक्षा उपायों और याचिका के साथ सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि क्या पता अगली बार हम पर हमले हों।"

इस हस्ताक्षर अभियान में केवल भारतीय मूल की मंडलियों वाले मंदिर ही शामिल नहीं हैं बल्कि ब्रैम्पटन का पशुपतिनाथ मंदिर जो नेपाली-कनाडाई समुदाय की सेवा करता है, भी इस कोशिश में शामिल हो गया है। इसके प्रवक्ता चिंता उप्रेती ने कहा, ''जाहिर तौर पर, हिंदू मंदिरों पर लोगों के एक अलग समूह द्वारा हमला किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि हमारी संस्कृति और धर्म हमारे जीवन का हिस्सा हैं। टोरंटो का श्री जैन मंदिर भी इस अभियान में शामिल हो गया है क्योंकि इसके अध्यक्ष अहिमेंद्र जैन बढ़ती "नफरत और अपराध" के कारण खुद को "असुरक्षित" महसूस कर रहे हैं।

कनाडाई ऑर्गेनाइजेशन फॉर हिंदू हेरिटेज एजुकेशन (णधफफआ) द्वारा पेश याचिका में सदन से हिंदू-विरोधी पूर्वाग्रह और भेदभाव का वर्णन करने के लिए मानवाधिकार संहिता की शब्दावली में हिंदूफोबिया को एक शब्द के रूप में मान्यता देने, हिंदूफोबिया को इनकार के रूप में परिभाषित करने का आह्वान किया गया है। उनका तर्क है कि यह कोशिश हिंदुओं, हिंदू धर्म, या हिंदुत्व के खिलाफ अस्वीकृति, पूर्वाग्रह या निंदा और जागरूकता बढ़ाने और प्रणालीगत और संस्थागत हिंदूफोबिया को संबोधित करने के लिए है।

याचिका की प्रक्रिया 14 जुलाई को ब्रैम्पटन के श्रीभगवद गीता पार्क में साइनेज को तोड़े जाने के कुछ ही दिनों बाद शुरू हुई थी। पिछले साल जुलाई से अब तक कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाए जाने की कम से कम सात घटनाएं सामने आई हैं।

लाड़ली बहनों के खाते में सीएम शिवराज ने डाले 250 रुपये, अक्टूबर से 1250 रुपये आएंगे, 450 रुपये में मिलेगी गैस

0

भोपाल.
सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदाना में लाड़ली बहना सेना के सम्मेलन में पहुंचे। यहां लाड़ली बहनों ने सीएम को बड़ी राखी भेंट करके उनका स्वागत किया। सीएम ने सिंगल क्लिक से सभी के खाते में 250 रुपये भेजे। सितंबर में भी एक हजार रुपये आएंगे और अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये आएंगे। गैस सिलिंडर की कीमत 450 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जहां महिलाएं नहीं चाहेंगी वहां शराब दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके लिए आबकारी नीति में प्राविधान किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने बड़ी घोषणा कर कहा कि अब पुलिस सहित सभी विभागों में महिलाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत कर दिया जाएगा। लाड़ली भांजियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाई जाएगी। लाड़ली बहना आजीविका मिशन के तहत आएंगी, पांच साल में लाड़ली बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है।

सीएम शिवराज ने कहा, बहनों को सशक्त बनाने हम आगे भी काम करेंगे। बहनों की सुरक्षा और सम्मान होना भाई के लिए सर्वोपरि है। बहनों के साथ जो गलत काम करेगा उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा शराब की दुकान के सामने शराब के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। बहनों का सम्मान सबसे बड़ा है, प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा। बहनें नहीं चाहेगी तो अगले साल से उस स्थान पर दारू की दुकान भी बंद कर दी जाएगी।

लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाएंगे
बहनों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए नगर निगम निकाय पंचायत में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। अब हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस में रखेंगे। पुलिस में बेटियों की भर्ती 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 35 प्रतिशत कर दी जाएगी। शिक्षकों को भर्ती में 50 प्रतिशत बेटियों की होगी। अन्य भर्तियों में भी 50 फीसदी भर्ती बेटियों की कर दी जाएगी। सरकारी पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी। नामिनेटेड पोस्ट पर महिलाओं को पोस्ट करूंगा। लाड़ली लक्ष्मी की बेटियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाएंगे, उनकी फीस मामा भरवाएगा।

बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी
मुख्यमंत्री ने कहा- बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम करेंगे। हर बहनों की आमदनी बढ़ाकर 10 हजार रुपये करूंगा। रसोई गैस 450 रुपये दिलवाई जाएगी। लाड़ली बहना आजीविका मिशन के अंतर्गत आएगी। रोजगार के लिए ऋण पर केवल दो प्रतिशत ब्याज देना होगा। स्ट्रीट वेंडर मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में रोजगार उपलब्ध कराएंगे। बहन बेटियों के नाम पर संपत्ति खरीदी जाती है तो केवल एक प्रतिशत स्टांप शुल्क लगेगा। औद्योगिक क्षेत्र में उनके लिए स्थान आरक्षित करेंगे। रक्षा बंधन का संकल्प गांव में भी बहनों को मुफ्त में प्लाट दिया जाएगा। शहरों में फ्लैट बनाकर बहनों के नाम करेंगे। प्रधानमंत्री आवास में जिनके नाम छूट गए उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। गरीब बहन का बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी।

 

वरुण तेज का ऑपरेशन वैलेंटाइन से जारी हुआ लुक, मानुषी छिल्लर भी आएंगी नजर

0

मुंबई.
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज लंबे समय से अपनी फिल्म वीटी13 को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। अब वरुण की इस फिल्म से उनके लुक के साथ ही इसके शीर्षक की घोषणा हो गई है। वरुण की वीटी13 का नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन रखा गया है। फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में वरुण एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन के जरिए वरुण बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायु सेना पर आधारित इस हवाई एक्शन ड्रामा में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।ऑपरेशन वैलेंटाइन 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।ऑपरेशन वैलेंटाइन का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा द्वारा किया जा रहा है। संदीप मुड्डा फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।भारतीय वायु सेना पर आधारित एक हवाई एक्शन ड्रामा, यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई है। यह फिल्म तेलुगु अभिनेता वरुण तेज की हिंदी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म से लोकप्रिय विज्ञापन-फिल्म निर्माता शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं।यह फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित है और नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।ऑपरेशन वैलेंटाइन के अलावा, अभिनेत्री मानुषी की झोली में द ग्रेट इंडियन फैमिली, तेहरान और बड़े मियां छोटे मियां जैसी 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं।

 

पाकिस्तान ने एशिया कप स्क्वॉड में किया बदलाव, 6 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में दी जगह

0

पाकिस्तान  

पाकिस्तान ने आगामी एशिया कप 2023 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम 4 बदलाव के साथ खेलने उतरी थी। इस मैच में बल्लेबाज सऊद शकील को मौका मिला था और बाद में पाकिस्तान ने एशिया कप स्क्वॉड में भी सऊद शकील को शामिल कर लिया है। सऊद शकील को तैय्यब ताहिर की जगह चुना गया है। तैय्यब का नाम अब ट्रेवलिंग रिजर्व में डाल दिया गया है।

सऊद शकील अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए शुरुआती 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, उन्हें 18वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली। ताहिर स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह एशिया कप में रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।

सऊद शकील ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में वापसी की थी लेकिन वह तीसरे मैच में सिर्फ नौ रन ही बना सके और रन आउट हो गए। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 27 अगस्त को मुल्तान में पहुंचेगी। इमाम उल हक और नसीम शाह सोमवार को टीम से जुड़ेंगे।
 

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

 

कुछ नया सीखने के लिए छात्रों के समर्पण को देखना वास्तव में हैं प्रेरणादायक: बॉबी देओल

0

रायपुर

एएएफटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने छात्र-छात्राओं से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां की ऊर्जा प्रभावित करने वाली है और कुछ नया सीखने के लिए छात्रों के समर्पण को देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। शिक्षा के प्रति एएएफटी का समग्र दृष्टिकोण, जो इंडस्ट्री के विविध पहलुओं से परिचित कराता है. जो कि सराहनीय है। यहां के छात्र जिस सोच और कौशल को यहां प्राप्त कर रहे हैं वह नि:संदेह उन्हें सफलता की ओर ले जाएंगे।  ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया जो बॉबी देओल की उपस्थिति से बेहद उत्साहित दिखे।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में एएएफटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने छात्रों को चुनौतियों से उबरने, समर्पण के साथ काम करने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह एएएफटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ओरिएंटेशन 2023 के शुभारंभ में मशहूर अभिनेता बॉबी देओल की गरिमामयी उपस्थिति से सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को ग्लैमर और प्रेरणा से भर दिया है। उन्होंने कहा कि यह ओरिएंटेशन अवसरों की एक ऐसी किरण है जहां शैक्षणिक आकांक्षाएं जागृत होती हैं और नए अध्याय शुरू होते हैं। इस परिवर्तनकारी यात्रा पर हमारा ध्यान छात्रों की मूल क्षमता को पहचानना और उसे बेहतर बनाना है। इस अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक तोची रैना ने भी अपनी गायकी से छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12 बजे B20 समिट इंडिया को करेंगे संबोधित

0

नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, शिखर सम्मेलन विश्व भर से नीति निर्माताओं, प्रमुख कारोबारियों और विशेषज्ञों को बी20 भारत आधिकारिक वक्तव्य (बी20 इंडिया कम्यूनिक) पर विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक मंच पर लाया है।
 
बिजनेस 20 (बी20), वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 वार्ता मंच है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। बी20, भागीदारों के तौर पर कंपनियों और कारोबारी संगठनों के साथ जी20 में वार्ता समूहों में सबसे प्रमुख है।
 
बयान के अनुसार, बी20 आर्थिक वृद्धि और विकास में तेजी लाने के लिए कार्य करने योग्य ठोस नीति की सिफारिशें करता है। यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त से शुरू हुआ है। इसमें करीब 55 देशों से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

खरी बात